मुरैना विधायक बरेड़ा में आयोजित श्रीमद_भागवत सप्ताह एवं भंडारे में सम्मिलित हुए



 मुरैना। आज दिनांक 27/05/2022 शुक्रवार को मुरैना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय राकेश_मावई ने विधानसभा क्षेत्र मुरैना के ग्राम बरेड़ा मैं आयोजित श्रीमद_भागवत सप्ताह एवं भंडारे में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपस्थित संत महात्माओं का आशीर्वाद लेते हुए सम्मानीय ग्रामीण जनों से मुलाकात कर हुए उनकी कुशलक्षेम जानी!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर