प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खातो में जमा हुई
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया
मुरैना 31 मई 2022/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आज मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला से अपने आठ वर्षीय कार्यकाल पर कार्यक्रम को सम्बोधित किया वहीं केन्द्र की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया है।
इसके पूर्व कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का भी सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर एवं अन्य आयोजन स्थलों पर एक साथ सीधा प्रसारण दूरदर्शन, वेबकास्ट, इलेक्ट्रॉनिक चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया। वहीं कार्यक्रम में सहभागिता के लिये नागरिकों के द्वारा प्री-रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जीवाजीगंज स्थित टाउनहॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन (अमृत शहरी एवं ग्रामीण), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत होम एण्ड हेल्थ वैलनेस और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी अनेकों योजनाओं में लाभ दिये है। जिससे गरीबों का कल्याण हुआ है। यह बात उन्होंने गरीब कल्याण सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर संबोधित करते हुये कही।
गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत मुख्यमंत्री जी के आठ वर्षो के कार्यकाल को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उपलब्धियों पर गहन प्रकाश डाला गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के इन आठ वर्षो के कार्यकाल का मुख्य उद्धेश्य सेवा और सुशासन से जन सामान्य को लाभ पहुंचाना है। इसी अनेक जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है जिसका लाभ गरीब तबके वर्गो को मिलने से उनके साथ-साथ पारिवारिक जीवन में बदलाव आए है। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय अनेक योजनाओं पर प्रकाश डाला।
सीधा प्रसारण
जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी के उद्बोधनों का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। टाउनहॉल में बडी साइज की एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, हितग्राहियो के अलावा अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ मीडियाबंधुओ ने भी देखा सुना है।
कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम सिकरवार ने किया। वहीं आगंतुकों के प्रति आभार नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन ने व्यक्त किया है। कार्यक्रम में श्री हमीर सिंह पटेल, गणमान्य नागरिकों के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी व लाभांवित होने वाले हितग्राही मौजूद थे।
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के मतदान के समय में संशोधन
मुरैना 31 मई 2022/राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राकेश सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के समय में मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मतदान के समय पर विचार उपरान्त नगरीय निकायों के निर्वाचन में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बच्चों से किया संवाद
कोविड के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हुई है, उन बच्चों को 21 वर्ष की उम्र तक 4 हजार रूपये प्रतिमाह, 21 वर्ष के बाद एक मुश्त 10 लाख रूपये मिलेंगे
मुरैना 31 मई 2022/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने एवं अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभांवित हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गत दिवस संवाद किया।
मुरैना एनआईसी कक्ष में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के बाल हितग्राही एवं उनके अभिभावकों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री अम्भ सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के हितग्राहियों के खाते में 10 लाख रूपये की सीमा पर मिलने वाले वृत्तिका को अंतरण किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बताया कि जब यह बच्चे 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे तब उन्हें 10 लाख रूपये की एकमुश्त राशि मिलेंगी।
पंचायत निर्वाचन के लिये बनाये 1972 मतदान केन्द्र
मुरैना 31 मई 2022/ त्रि-स्तरीय निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत मुरैना जिले में तीन चरणों में 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई 2022 को होने वाले निर्वाचन के लिये जिले की 478 ग्राम पंचायतों में एक हजार 972 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि मुरैना जनपद पंचायत की सर्वाधिक 106 ग्राम पंचायतों में 389 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। कैलारस की 65 ग्राम पंचायतों में 236 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। सबलगढ़ जनपद पंचायत में स्थापित 65 ग्राम पंचायतों में 254 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। पहाडगढ़ जनपद पंचायत में स्थापित 64 ग्राम पंचायतों में 225 मतदान केन्द्र, जौरा जनपद के अन्तर्गत 70 ग्राम पंचायतों में 316, अम्बाह जनपद पंचायत में गठित 55 ग्राम पंचायतों में 293 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। पोरसा की 53 ग्राम पंचायतों में 295 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
क्र. 397
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 31 मई 2022/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक श्री पीएस तोमर ने बताया कि 220 केव्ही जडेरूआ उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 केव्ही छौंदा इंडस्ट्रीयल फीडर पर मैसर्स भूपेन्द्र सिंह तोमर ’’अ’’ श्रेणी विद्युत ठेकेदार मुरैना द्वारा एचटी कनेक्शन का कार्य कराये जाने के कारण 1 जून 2022 को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक समस्त उच्चदाव उपभोक्ताओं की विद्युत अवरूद्ध रहेगी।
क्र. 398
चुनाव मोबाइल एप उपयोगी
मुरैना 31 मई 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत चुनाव मोबाइल एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एप पर अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी निर्वाचन प्रचलन होने पर देखी जा सकेगी। चुनाव मोबाइल एप को आयोग की बेवसाईट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही रन होगा।
द्वितीय दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिये एक भी नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुये
मुरैना 31 मई 2022/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में 30 मई सोमवार से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। जिसमें द्वितीय दिन यानी 31 मई मंगलवार को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। जिले में नाम निर्देशन पत्र भरनें की संख्या निरंक रही। जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 20 तक दोंनो दिन एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुये। जबकि आज 20 नामांकन फार्म विक्रय किये गये।
राजनैतिक दल आदर्श आचार संहित का पालन करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी
मुरैना 31 मई 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। घोषणा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। सभी अधिकारी, कर्मचारी इस आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से पालन करेंगे, जिससे जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को विधि सम्मत तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। राजनैतिक दल आदर्श आचार संहित का पालन करायें। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने चुनाव संबंधी आयोजित बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की सामान्य जानकारी
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान 20 जिला पंचायत सदस्य, 172 जनपद पंचायत सदस्य, 478 सरपंच एवं 8407 पंचों का निर्वाचन होना है। यह निर्वाचन 3 चरणों में होना है। प्रथम चरण में विकासखण्ड अम्बाह एवं पोरसा में, द्वितीय चरण में विकासखण्ड मुरैना, जौरा में, तृतीय चरण में विकासखण्ड कैलारस, पहाड़गढ़ एवं सबलगढ़ में निर्वाचन होना है। इसके लिये कुल 1972 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इस निर्वाचन में कुल 11 लाख 17 हजार 336 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 6 लाख 5 हजार 612 पुरूष मतदाता, 5 लाख 11 हजार 700 महिला मतदाता एवं 24 अन्य मतदाता है। इस प्रकार पंचायत निर्वाचन में महिलाओं की संख्या से पुरूषों संख्या 93912 अधिक है।
मतदान के लिये रहेगी इस प्रकार व्यवस्था
जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से होगा।
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की व्यवस्था
त्रि-स्तरीय पंचायत के विभिन्न पदों यथा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु एकीकृत नाम निर्देशन पत्र (प्रारूप 4 ) में की जायेगी। जिला पंचायत सदस्य हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य हेतु तहसील मुख्यालय पर तथा पंच एवं सरपंच पद हेतु विकासखण्ड मुख्यालय एवं क्लस्टर मुख्यालय पर लिये जायेंगे। इन क्लस्टर का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर दिया गया है।
निक्षेप राशि रहेगी इस प्रकार
नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी को निक्षेप राशि जमा करना होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये 8 हजार रूपये, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 4 हजार रूपये, सरपंच के लिये 2 हजार रूपये एवं पंच के लिये 4 सौ रूपये निर्धारित है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों को निर्धारित उक्त राशि में से आधी राशि ही निक्षेप के रूप में जमा कराना होगा।
देना होगा घोषणा पत्र
पंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा, जबकि शेष पद सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जाने के दौरान अभ्यर्थी के साथ अधिकतम 2 व्यक्ति ही रिटर्निग आफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते है। वहीं वाहनों की संख्या भी अधिकतम 2 ही हो सकती है। जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन हेतु ओलीन की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अभ्यर्थी स्वयं लेपटॉप, डेस्क्टॉप से या साइबर कैफे, कियोस्क सेंटर, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से भी नाम निर्देशन पत्र भर सकते है। किन्तु इसकी हार्ड कापी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगी।
गैर दलीय आधार पर होगा निर्वाचन
पंचायत निर्वाचन गैर दलीय आधार पर होगा, इसके लिये नियुक्त समस्त कर्मियों, राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना अनिवार्य होगा। सभा, रैली, जुलूस आदि के लिये सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना होगा। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे के पूर्व सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली आदि पर प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के दौरान कोविड गाईड लाईन का पालन करना होगा।
जिला स्तरीय हॉकी फीडर सेंटर के लिये प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन (ट्रायल) 01 जून को
मुरैना 31 मई 2022/ मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के अन्तर्गत मुरैना जिले में संचालित हॉकी फीडर सेंटर में रिक्त स्थानों के लिए आवश्यकतानुसार खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु नवीन चयन प्रक्रिया तथा पूर्व में चयनित खिलाड़ियों का जिला स्तर पर रीव्यू किये जाने के निर्देश संचालनालय ख्ेल और युवा कल्याण भोपाल से प्राप्त हुए है।
संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशांत कुशवाह ने बताया कि हॉकी फीडर सेंटर में नवीन प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, जिनकी आयु 8 से 14 वर्ष के मध्य हो (31 मई 2022 की स्थिति में) विशेष प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन 18 वर्ष की आयु तक किया जा सकेगा। इसके लिये जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य 04 सीनियर हॉकी प्रशिक्षक एवं फिटनेस प्रशिक्षक की जिला स्तरीय चयन समिति गठित की गई है। इस गठित चयन समिति के द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। इच्छुक खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों, कोचों, गुरूजनों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय पर संचालित हॉकी फीडर सेंटर में चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने के लिये अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करें। जिन बालक एवं बालिकाओं के द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं किया गया है, वे ट्रायल 1 जून 2022 को प्रातः 8ः30 बजे तक पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बोर्ड अंकसूची एवं उक्त दस्तावेजों की 2-2 प्रतियों में छायाप्रतियाँ सहित 2 फोटोग्राफ्स, स्थानीय मूल निवासी संबंधी दस्तावेजों सहित आवेदन के साथ संलग्न कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में हॉकी कोच श्री अविनाश सिंह राजावत से सम्पर्क कर अपना पंजीयन कर ट्रायल में भाग ले सकते है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एआरओ सेन्टरों का किया निरीक्षण
मुरैना 31 मई 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिये जिले में 69 स्थान नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये चिन्हित किये गये थे। जिसमें मुरैना जिले के रिठौराकलां, बानमौर और करूआ पर पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार तथा पुलिस अधीक्षक ने एआरओ सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया। जहां पर लोगों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा रहे थे। कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिये। जहां कमियां पायी गई थी। इसके अलावा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने मुरैना जनपद के स्ट्रांग रूम एवं सामग्री वितरण स्थल का पॉलीटेक्निक पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुरैना तहसीलदार श्री अजय शर्मा, जनपद सीईओ श्री शेलेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।