नगर परिषद बानमोर के सीएमओ एस एस यादव व जनप्रतिनिधि के साथ में प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन कार्यक्रम LED पर सुना
मुरैना। आज दिनांक को नगर परिषद बानमोर द्वारा आज प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन कार्यक्रम LED पर प्रदर्शित किया गया, जिसमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सियाशरण यादव जी द्वारा उपस्थित अतिथि गण श्रीमती विमला भगवान सिंह पूर्व अध्यक्ष, रघुनाथ जी मण्डल अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक पंडित मनमोहन शर्मा जी, पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिकों फूल मला पहनाकर स्वागत कर मान. प्रधानमंत्री जी का लाईव कार्यक्रम देखा जिसमे नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 400-450 लोग उपस्थित रहे! नगर परिषद बानमोर।