संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अम्बाह, पोरसा की कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना जारी

चित्र
मुरैना 28 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की पंचायतों के अन्तर्गत आने वाली प्रथम चरण की मतगणना पूरी सुरक्षा के साथ प्रातः 7 बजे से जारी है। अम्बाह विकासखण्ड की मतगणना पीजी कॉलेज अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की मतगणना शिवम् कॉलेज पोरसा में की जा रही है। मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में की जा रही है। पोरसा के लिये नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार, अम्बाह के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव को बनाया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, अम्बाह एसडीएम श्री राजीव समाधिया, अम्बाह एवं पोरसा के मतगणना स्थलों पर बार-बार भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें है। मतगणना में महत्वपूर्ण भूमिका अम्बाह जनपद सीईओ श्रीमती सुमन चक चौहान एवं पोरसा में पोरसा सीईओ श्री आरके गोस्वामी द्वारा संभाली जा रही है।   महापौर पद के प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ  मुरैना 28 जून 2022/नग...

चंबल को आगे बढ़ाने जनता भाजपा को आर्शीवाद दे: तोमर

चित्र
- भाजपा के महापौर प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन -केन्द्रीय कृषि मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के लिए चादर फैलाकर जुटाई सहयोग राशि -चुनाव कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए पहुंचें बिहारी जी मंदिर, लिया आर्शीवाद  मुरैना, 28 जून 2022, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। नगर निगम सहित समूचे चंबल अंचल के विकास को और अधिक गति से बढ़ाना है तो चंबल की जनता-जर्नादन को भाजपा को आर्शीवाद देना होगा। नगर निगम बनने के बाद बीते 5 साल में जो विकास कार्य रह गए है वे भाजपा का महापौर बनने के बाद दोगुनी गति से पूरे किए जाएगें। अंबेडकर स्टेडियम का 10 करोड़ से नवीनीकरण किया जाएगा। खेलो इण्डिया योजना के तहत निवी गांव में आधुनिक स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जा चुका है।  भाजपा की नगर निगम मुरैना की महापौर प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव को जिताने का आव्हान करते हुए शहर सहित पूरे अंचल के विकास के यह वादे केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने किए है। श्री तोमर मंगलवार की शाम 5 बजे महापौर प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित भाजपा क...

जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा ने आज जौरा शहर में किया चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन

चित्र
  मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। जौरा विधायक माननीय श्री सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा जी ने आज जौरा शहर में किया चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया गया। नांक 27-6-2022 को जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा जी ने वार्ड क्रमांक 6 में राजू अखिल महेश्वरी के कार्यालय पर फीता काटकर किया उद्घाटन यहां पर सभी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण रहे उपस्थित इसके बाद जौरा शहर के वार्ड क्रमांक 17 में सुनीता पंजाब सिंह जाटव के कार्यालय का उद्घाटन भी विधायक जी द्वारा किया गया उनके साथ पवन सिकरवार रजौधा भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेतागण एव कार्यकर्ता गण एव समर्थक गढ़ रहे उपस्थित  थे।   

ब्रह्माकुमारी द्वारा निकाली गई नशामुक्ति रैली

चित्र
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। दिनांक 26 मई 2022 अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में एवं 75आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र मुरैना के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिस रैली को केंद्र प्रभारी बीके रेखा बहन जी एवं पूर्व सीएमएचओ डॉ आर सी बंदिल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली केंद्र से निकलकर एमएस रोड होते हुए पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चलकर नैनागढ़ रोड पर पहुंचे और वहां से होते हुए वापस केंद्र पर समापन हुआ रैली द्वारा आम जनता को नारे के द्वारा बैनर के द्वारा अपील की गई किसी भी प्रकार का नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है अतः सभी लोगों से अपील की जाती है शराब, सिगरेट, तंबाकू, चरस ,गांजा इत्यादि नसों का उपयोग ना करें और अपने जीवन को सफल बनाएं रैली का सफल संचालन बीके रितिका बहन के नेतृत्व में किया गया।   रैली के प्रारंभ में केंद्र के सभागार में केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके रेखा बहन जी द्वारा एवं पूर्व चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी भाई बहनों को शपथ दिलाई गई कि वह स्वयं व अपने रिश्तेदारों सह...

पूर्वोत्तर की ताकत के साथ आगे बढ़ेगा देश- श्री तोमर

चित्र
केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा नागालैंड में हनी टेस्टिंग लैब का शुभारंभ, बांस संग्रहालय व आर्गैनिक मार्केट का दौरा दीमापुर (नागालैंड)/ नई दिल्ली, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर।  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारत सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौमुखी व संतुलित विकास की कल्पना को साकार करना चाहती है। जब चौतरफा विकास की बात होती है तो पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जा सकती है। भारत सरकार की यह मान्यता है कि पूर्वोत्तर की ताकत बढ़ेगी तो देश की ताकत बढ़ेगी और इस ताकत के साथ देश आगे बढ़ेगा। इसलिए सरकार की योजनाएं-कार्यक्रमों, फंडिंग व संस्थानों के माध्यम से लगातार यह कोशिश की जा रही है कि हमारा पूर्वोत्तर क्षेत्र किसी के भरोसे नहीं रहे, बल्कि अपने पैरों पर खड़ा हो और देश के नवनिर्माण में अपना पूरा योगदान दे सकने में सक्षम हो। इसलिए प्रधानमंत्री जी बार-बार इस क्षेत्र का प्रवास करते हैं और अपने साथी मंत्रियों से भी उन्होंने कहा है कि वे इस क्षेत्र का नियमित प्रवास कर यहां की कठिनाइयां समझते हुए अपने विभागों से संबंधित स...

अंबाह तहसीलदार के वाहन पर पत्थर फेंकने वाले आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

चित्र
  मुरैना/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 का मतदान प्रथम चरण अंबाह, पोरसा विकासखंड के अंतर्गत 25 जून को संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद अंबाह विकासखंड के गूंजबंधा में पार्टियों को रवाना करते समय तहसीलदार श्री राजकुमार नागौरिया के वाहन पर पत्थर फेंके गये थे। इस संबंध में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन में अंबाह एसडीएम श्री राजीव समाधिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के नेतृत्व में गूंजबंधा के भूरा पुत्र महेन्द्र परमार और पिंकू पुत्र हीरा सिंह परमार के घरों पर बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। पूरा गांव पुलिस की छावनी बना दिया गया।   एसडीएम अंबाह श्री राजीव समाधिया ने बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार पिंकू पुत्र हीरा और भूरा पुत्र महेन्द्र परमार द्वारा घर अवैध भूमि में बनाये गये थे, जिन पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। विदित है कि विगत 25 जून को मतदान दल मतदान संपन्न कराने के बाद खंड मुख्यालय के लिये रवाना हो रहे थे। उस समय भूरा पुत्र महेन्द्र सिंह परमार के द्वारा भीड़ को उत्तेजित किया गया जिस कारण तहसीलदार के वाहन ...

केंद्र व राज्य मिलकर कर रहे हैं नागालैंड सहित पूर्वोत्तर का समग्र विकास-केंद्रीय कृषि मंत्री

चित्र
किसानों के लाभ के लिए कृषि को उन्नत खेती में बदलना आवश्यक- श्री तोमर नागालैंड में केंद्रीय बागवानी संस्थान का दौरा, किसान कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन दीमापुर (नागालैंड)/ नई दिल्ली/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज नागालैंड में केंद्रीय बागवानी संस्थान का दौरा किया, साथ ही यहां किसान कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर नागालैंड सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि समग्र व संतुलित विकास हो व सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों सहित अन्य पात्र लोगों को निचले स्तर तक पहुंचे, जिससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आएं। इसके लिए केंद्र सरकार समर्पित है व आगे भी रहेगी। पूर्वोत्तर के विकास के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ कदम से कदम व कंधे से कंधा मिलाकर चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर सहित देश में किसानों के लाभ के लिए कृषि को उन्नत खेती में बदलना जरूरी है  केंद्रीय बागवानी संस्थान (मेड्जीफेमा, दीमापु...

भाजपा का महापौर बनने पर तेज गति से होगा विकास: डॉ. गुप्ता

चित्र
जिलाध्यक्ष, विधायक, निगम अध्यक्ष, पूर्व मंत्री बोले नगर निगम सहित सभी निकायों में जीतेगी भाजपा मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडीटर। नगर निगम मुरैना का गठन होने के बाद महापौर अशोक अर्गल के कार्यकाल में मुरैना शहर का बहुमुखी विकास हुआ है। 600 बिस्तर का आधुनिक जिला अस्पताल, बैरियर चौराहे पर फ्लाई ओवर, नवीन कलेक्ट्रेट भवन सहित तमाम विकास के कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए है। निकाय चुनावों में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव के विजयी होने के बाद एक बार फिर मुरैना शहर के विकास को पंख लग जाएगें।  यह बातें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता ने शनिवार को होटल धर्मइन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। प्रेसवार्ता में पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम अध्यक्ष रघुराज कंषाना ने कहा कि कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रयासों से मुरैना जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ध्येय के साथ काम करने वाली पार्टी है।...

जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा ने कबड्डी प्लेयर कु. अनिता धाकड़ का स्वागत किया

चित्र
  जौरा, शैलेन्द्र श्रीवास एडीटर। जौरा विधानसभा की लाडली बेटी कब्बडी प्लेयर ग्राम धुरकूड़ा निवासी कुँ अनीता धाकड़ को विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा जी  ने कैलारस स्थित चंबल कॉलोनी स्थित कार्यालय पर सम्मानित किया साथ ही पुरुष्कार स्वरूप अनीता को नगर राशि भेंट कर सम्मानित किया है विधायक सूबेदार सिंह  सिकरवार रजौधा जी ने इस अवसर ओर कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की बेटी है मेरी भी जिम्मेदारी है साथ ही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि अनीता ओलंपिक में सिलेक्ट होकर क्षेत्र का नाम रोशन करें और कहा कि में अच्छे भविष्य की कामना करता हूं  उक्त जानकारी दी विधायक जी निज सहायक पवन सिकरवार रजौधा ने और विधायक जी के साथ उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सियाराम सिंह सिकरवार जी ब्रजेश बंसल जी संजय जी रामपाल जादौन जी अज़मेर यादव जी आदि भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

प्रजातंत्र में चुनाव एक जटिल और लम्बी प्रक्रिया है

चित्र
फरीदावाद। प्रजातंत्र में चुनाव एक जटिल और लम्बी प्रक्रिया है, सब लोग एक त्योहार की तैय्यारी की तरह जुट जाते हैं ! बुजुर्गों और बच्चों में वोट डालने का जोश देखते ही बनता है !चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस अवसर पर ट्रैफिक आईजी डा. राजश्री सिंह जी मौजूद थी। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि गौरवान्वित महसूस करते हैं और निर्वाचन आयोग के अधिकारी संतुष्टि से लम्बी साँस लेते हैं कि सब कुछ कुशलता से सम्पन्न हो गया ! झज्जर और बहादुरगढ़ में पुलिस पर्यवेक्षक के तौर पे मुझे बहुत अच्छा लगा ! इस से पहले बिहार , उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में पुलिस ऑबज़रवर के तौर पे काम किया है ! इस बार अनुभव कुछ अलग था !

मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान - कलेक्टर

चित्र
 पंचायतों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण मुरैना 24 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। श्री कार्तिकेयन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। शनिवार 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 28 जून को खण्ड मुख्यालय पर होगी।     कलेक्टर ने बताया है कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिले में प्रथम चरण विकासखण्ड अम्बाह-पोरसा के मतदान के लिये कुल 75 पुलिस मोबाइल गठित की गई हैं, जो निरंतर भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाये रखेगी। किसी भी सूचना पर 5 से 7 मिनिट में संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो एवं तीन पुलिस तैनात रहेगा।   कलेक्टर ने बताया कि मतदान के दिन इन निर्वाचन क्षे...

केंद्र सरकार सुनिश्चित कर रही है कि देश के हर परिवार के पास रहने के लिए घर और खाने के लिए भोजन हो- श्री तोमर

चित्र
केंद्र से 10,000 करोड़ रु. से अधिक की परियोजनाओं के अलावा 800 करोड़ रु. की विशेष वित्तीय सहायता स्वीकृत: जय राम ठाकुर *मुख्यमंत्री श्री ठाकुर और केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने शिमला संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन को किया संबोधित * सोलन (हिमाचल प्रदेश)/ नई दिल्ली,।  भाजपा का त्रिदेव सम्मेलन आज सोलन में हुआ, जिसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन दिया। श्री तोमर ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के एकीकरण के लिए अपने जीवन का बलिदान नही दिया होता तो आज स्थिति कुछ और ही होती। उनके सर्वाेच्च बलिदान के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और इसी कारण यह अन्य दलों से भिन्न है। श्री तोमर ने कहा कि आज देश के 18 राज्यों में एनडीए-भाजपा की सरकारें हैं और यह विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा हमेशा गांव, गरीब और किसानों के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्हो...

भाजपा ने दिया गुर्जर समाज को महत्व: हमीर पटेल

चित्र
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास, एडीटर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमीर पटेल के प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि भारतीय जनता पार्टी मैं हमेशा गुर्जर समाज को महत्व दिया गया है कांग्रेस सहित अन्य दलों में हमेशा गुर्जर समाज के साथ छलावा किया जाता है भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मुरैना सुमावली से दो गुर्जर प्रत्याशियों को टिकट दिया था एवं पूर्व में स्वर्गीय योगेंद्र सिंह राणा पूर्व आईजी एवं मध्य प्रदेश शासन में पूर्व मंत्री रहे रुस्तम सिंह जी व स्वर्गीय महाराज सिंह एडवोकेट को विधायक बनाया तथा श्री उत्तम सिंह जी को श्री ए दलसिंह कंसाना जी को कैबिनेट मंत्री बनाया वर्तमान में श्री यह दल सिंह कंसाना जी एवं श्री रघुराज सिंह कंसाना जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं निगम बोर्ड के अध्यक्ष हैं पूर्व में अमीर पटेल वा गीता हरसाना को जिला पंचायत अध्यक्ष व श्रीमती इंदिरा देवी कंसाना को मंडी अध्यक्ष वर्तमान में नगर निगम मुरैना चुनाव में गुर्जर समाज को महत्व देकर वार्ड में प्रत्याशी बनाया है कुछ लोग संकीर्ण विचारधारा के लोग गुर्जर समाज के हितेषी बनने का ...

भाजपा नगर मंडल पश्चिम मुरैना के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

चित्र
मुरैना। आज भाजपा नगर मण्डल पश्चिम के द्वारा जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्र के लिए सर्वश्व न्याछवर करने वाले परम आदरणीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री मुखर्जी जी के चित्र पर मल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। नगर पालिक निगम मुरैना नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड 12 से भाजपा प्रत्याशी श्री संजय शर्मा जी ने सभी मंचासीन अथितियों का स्वगत वंदन किया। जिसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नागेंद्र तिवारी जी व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हमीर सिंह पटेल जी, मंडल अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता जी, जिलामंत्री भाजपा श्रीमती गुड्डी बाई खटीक जी, ngo प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री मुन्नालाल अग्रवाल जी, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री गिरजेश गर्ग जी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती क्षमा कौशिक जी, श्री राकेश खटीक श्री जगदीश तोमर, मिडिया प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास, राहुल पचौरी, आकाश भदौरिया, रामकुमार यादव, विद्याराम दंडोतियॉ, मुन्नालाल पाठक, राजेन्द्र गर्ग, रामदास अग्रवाल, विद्याराम राठौर, मातादीन राठौर, गुड्डू शर्मा, सतीश तिवारी, उमे...

फर्टिलाइजर व कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए निजी क्षेत्र भी सरकार के साथ जुडे़- श्री तोमर

चित्र
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के 11वें एग्रोकेमिकल्स कान्क्लेव को केंद्रीय कृषि मंत्री ने वर्चुअल किया संबोधित नई दिल्ली 23 जून 2022 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि खेती में फर्टिलाइजर और कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए निजी क्षेत्र को भी सरकार के साथ जुड़ना चाहिए। श्री तोमर ने यह बात भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित 11वें एग्रोकेमिकल्स कान्क्लेव को सोलन (हिमाचल प्रदेश) से वर्चुअल संबोधित करते हुए कही।   केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए मुनाफा बहुत जरूरी है। उत्पादन में वृद्धि भी बहुत आवश्यक है। देश में दलहन और तिलहन की दृष्टि से अच्छा काम चल रहा है। यह भी जरूरी है कृषि के क्षेत्र में मुनाफा बढ़े तथा फसलोपरांत किसानों को होने वाला नुकसान न्यूनतम हो जिसके लिए कदम उठाने की जरूरत हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। साथ ही सरकार चाहती है कि किसान तकनीक का उपयोग कर महंगी...

कानून हाथ में लेने की किसी को जरूरत नहीं - प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा

चित्र
चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों को आयोग के नियमों के तहत सख्त कार्रवाही होगी - कलेक्टर  चुनाव को दूषित करने वालों को 122 की कार्रवाही में 6 माह की जेल - पुलिस अधीक्षक   मुरैना 23 जून 2022/ उम्मीदवार चुनाव आयोग की नीति का पालन करें, चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें, आदर्श आचार संहिता का पालन करें। प्रत्येक अभ्यर्थी चुनाव के अधिनियमों का पालन करें, कोई भी अभ्यर्थी दुष्प्रचार न करें, कानून हाथ में लेने की किसी को भी जरूरत नहीं। अन्यथा चुनाव नियमों के तहत सख्त कार्रवाही की जायेगी। यह बात राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने आठों नगरीय निकायों के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से टाउनहॉल मुरैना में गुरूवार को कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य सहित एमसीएमसी, व्यय लेखा देख रहे अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।...

आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक की मनमानी: चुनाव के नाम पर व्यस्थ, नही बैठते हैं कार्यलय में

चित्र
आचार संहिता लगने से पहले छात्रों एवं आमजन को गुमराह करने में माहिर रहे जिला संयोजक पालीवाल   आदिम जाति कल्याण विभाग में सड़कों के नाम पर बड़ा घोटाला आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक टॉयलेट के नाम पर हो जाते हैं गायब (रफूचक्कर) जिला संयोजक श्री पालीवाल प्रतिमाह लगाते हैं छात्रावासों के चक्कर जिले भर के छात्रावासों में मनमाने तरीके से कर देते हैं पोस्टिंग जिले भर में छात्रावासों के लिए आय खाद्यान के पैसे में से लिया मोटा कमीशन दैनिक बसैया मां न्यूज समाचार   "एपिसोड -1" "विशेष रिपोर्ट" मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। आदिम जाति कल्याण विभाग में कई वर्षों से जमे बैठे जिला संयोजक इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है, चुनाव के नाम पर वह न ही तो कलेक्ट्रेट कार्यालय में मिलते हैं और न ही पुराने कलेक्ट्रेट में मिलते हैं। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साहब चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं l आपको बता दें कि कई वर्षों से आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक के पद पर बैठे मुकेश पालीवाल आदिम जाति कल्याण विभाग मुरैना जिले की समस्त छात्रावास से जुड़े अधीक्षकों एवं छात्रों को गुमराह...