अम्बाह, पोरसा की कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना जारी

मुरैना 28 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की पंचायतों के अन्तर्गत आने वाली प्रथम चरण की मतगणना पूरी सुरक्षा के साथ प्रातः 7 बजे से जारी है। अम्बाह विकासखण्ड की मतगणना पीजी कॉलेज अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की मतगणना शिवम् कॉलेज पोरसा में की जा रही है। मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में की जा रही है। पोरसा के लिये नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार, अम्बाह के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव को बनाया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, अम्बाह एसडीएम श्री राजीव समाधिया, अम्बाह एवं पोरसा के मतगणना स्थलों पर बार-बार भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें है। मतगणना में महत्वपूर्ण भूमिका अम्बाह जनपद सीईओ श्रीमती सुमन चक चौहान एवं पोरसा में पोरसा सीईओ श्री आरके गोस्वामी द्वारा संभाली जा रही है। महापौर पद के प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ मुरैना 28 जून 2022/नग...