बागचीनी थाना पुलिस ने हार जीत का दाव लगाते 10 ज्वारी पकड़े



मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास/ एडीटर। पुलिस थाना बागचीनी के द्वारा जुआड़ियों के विरुद्ध की कार्यवाही करते हुए उन्हे गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरिये मुखविर की सूचना से मिली कि चोखट्टा का पुरा के पास देवखेरा नदी किनारे कुछ लोग फड़ लगाकर ताश पत्तों से हार जीत का खेल जुआ खेल रहे है सूचना पर उनि विवेक राय के हमराह टीम बनाकर दविश कार्यवाही कराई गई जो देवखेरा नदी किनारे दो अलग-अलग फड़ लगाकर कुछ लोग जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर 10 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से अलग-अलग दो जुआ फड़ों से 10 लोग पकड़े गये जिनके कब्जे से फड़ एवं पास से 35040 / रूपये नगदी एवं 10 मोबाईल कीमती करीबन 77000/- रूपये कुल मशरूका कीमती 1,12,040/- एक लाख बारह हजार चालीस रुपये जप्त किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना वापसी पर अप.क्र. 164/22, 165/22 धारा क्रमशः 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि विवेक राय, सउनि भूपेन्द्र राणा, प्र. आर. शत्रुघन सिंह, आर. अरविंद परमार, आर. मानवेन्द्र सिंह, आर.वीनेश सेंगर, आर. अंकित, आर.चा. रोहताश शर्मा की मुख्य भूमिका रही ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर