पुलिस थाना नगरा के द्वारा 15 हजार रुपये की अवैध शराब के साथ टूरिस्ट कार को किया जप्त



मुरैना। दिनांक 17/06/22 की रात्रि 02.50 बजे ग्राम हरिहर का पुरा के पास जरिये मुखबिर की सूचना पर से एक सफेद रंग की टूरिस्ट कार क्र. डी. एल. 1 बाई.डी. 5297 आते दिखी जिसे टार्च दिखाकर रोकने का प्रयास किया तो नही रुकी जिसका पीछाकर पकड़ा चैक किया तो कार में दो लोग बैठे मिले एवं कार में सीटो के बीच मे 3 पेटी देशी शराब मसाला के कुल 150 क्वार्टर 180 एम.एल. कीमती 15000 रुपये के रखे मिले। कार में बैठे दो लोगों से शराब के परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर चुनाव प्रचार में बांटने हेतु ले जाना बताया जिनसे शराब ले जाने व रखने का लायसेंन्स माँगा तो नही होना बताया। पकड़ी गयी शराब व कार कुल कीमती 515000 रुपये की मौके पर धारा 34 अवकारी एक्ट मे जप्त की गयी। आरोपीगणो के बिरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

उक्त बड़ी कार्यवाही मे उनि0 पी.एस. यादव थाना प्रभारी नगरा, व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर