पोरसा थाना पुलिस ने पकड़ी 18 पेटी अवैध शराब आरोपी दबोचा



मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। पुलिस थाना पोरसा के द्वारा पंचायत चुनाव मे खपाने ले जा रहे 18 पेटी (162 लीटर) अवैध देशी प्लेन शराब मय एक कार होण्डा सिटी कुल मसरूका 3 लाख 70 हजार रू० का जप्त किया जाकर एक आरोपी को गिर0 किया गया।

  पोरसा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि पंचायत चुनाव में खपाने हेतु एक कार होण्डा सिटी का चालक भिण्ड तरफ से अटेर रोड के रास्ते पोरसा तरफ होण्डा कार में शराब रखे आ रहा है, जो मुखबिर की सूचना पर से दोहरोटा तिराहा के पास अटेर पोरसा रोड में एक व्यक्ति को होण्डा सिटी कार क० DL 7C F 7946 को चैक किया गया जिसके अंदर 18 पेटी देशी मदिरा प्लेन ( 900 क्वार्टर) कुल मात्रा 162 बल्क लीटर कुल मसरूका 3 लाख 70 हजार रूपये की निकली जिसे विधिवत जप्त किया गया, एवं आरोपी को गिर0 किया गया तथा उसके फरार साथी की तलाश की गई नही मिलने पर आरोपी नफर 2 के विरुद्ध थाना हाजा पर अप० क० 245 / 22 धारा 34 (2) 47 (क) आबकारी एक्ट का अवैध शराब का परिवहन करने पर कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया, एवं आरोपी से पूछताछ की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय अम्बाह पेश किया जावेगा।

उक्त सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण योगदान थाना पोरसा से थाना प्रभारी आरपीएस जादौन, उप निरी० दुर्गेश सिंह भदौरिया, उप निरी0 रविप्रताप सिंह, सउनि कमलेश कुमार, प्र0आर0 नीरज तोमर, आर० नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर० सोनू यादव, आर० गोविंद आर० उमेश प्र०आर० श्रीकांत शर्मा, आर० चालक सुधीर पाठक की अहम भूमिका रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर