चिन्नोनी थाना पुलिस ने महिंद्रा बोलेरो से पकड़ी 25 पेटी शराब
मुरैना। पंचायत चुनाव में खपाने के उद्देश्य से लाई गई 25 पेटी अवैध शराब को मय महेन्द्र बुलेरो पिक अप के चिन्नोनी पुलिस ने किया जप्त एक आरोपी गिरफ्तार कुल मश्रुका 5 लाख 25 हजार का जप्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस श्री संजय कोच्छा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला मुरैना के अंतर्गत चलाये जा रहे अवैध शराब, जुआ सट्टा तथा मादक पदार्थो के विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.06.22 को थाना प्रभारी चिन्नोनी अविनाश सिंह राठौड को मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक सफेद रंग की महेन्द्रा बुलेरो पिक अप गाडी जिसका नम्बर MP06/GA/3564 है । हुसैनपुर से ब्रजगढी तरफ आ रही है यदि तत्काल कार्यवाही की जाये तो गाडी को पकडने में सफलता मिल सकती है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चिन्नोनी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु उनि आर.एन. शर्मा थाना चिन्नोनी को मय फोर्स के बृजगढी की पुलिया तरफ रवाना किया जहां उनि शर्मा द्वारा कार्यवाही करते हुये एक सफेद रंग की महेन्द्रा बुलेरो पिक अप गाडी जिसका नम्बर MP06/GA/3564 है को रोककर, वाहन में भरी अवैध देशी शराब मसाला की 25 पेटी कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये तथा वाहन महेन्द्रा बुलेरो पिक अप कीमती 4 लाख रूपये को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । प्रकरण सदर थाना चिन्नोनी में अप.क्र. 104/22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजिवद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी से शराब लाने लेजाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना चिन्नोनी के थाना प्रभारी उनि अविनाश सिंह राठौड, उनि आर.एन. शर्मा, सउनि बच्चू सिहं, प्र.आर. 169 बृजेन्द्र तोमर, आर. 320 अर्जुन गुर्जर, आर. 1226 मोहन अलावा, आर. 1238 गौरव जाट की सराहनीय भूमिका रही है ।