रिठौरा थाना पुलिस ने 3000 के इनामी बदमाश को दबोचा
मुरैना/ शैलेन्द् श्रीवास, एडिटर। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी बानमोर के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान इनामी फरारी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी के 2 प्रकरणों में फरार चल रहे 3000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी थाना रिठौरा कला पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति कर जारी कर बताया है कि मुखबिर की सूचना पर से ग्वालियर के स्टेशन रोड क्षेत्र में बने एक अपार्टमेंट से ₹3000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार सुदा बदमाश की गिरफ्तारी पर मुरैना जिले से ₹3000 का इनाम घोषित था। बदमाश का स्थाई गिरफ्तारी वारंट माननीय न्यायालय से जारी हुआ था बदमाश रिठौरा थाने के एक अन्य प्रकरण में जो अवैध शराब तस्करी से संबंधित है। फरार चल रहा था तथा पुलिस को बदमाश की काफी समय से तलाश थी उक्त कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी संजय सिंह किरार, साइबर सेल प्रभारी सचिन पटेल, योगेंद्र सिंह, मंगल सिंह गुर्जर, दिलीप गुर्जर, वीरेंद्र सिंह, शेर सिंह, सुरेंद्र सिंह, रवि पटेल की सराहनीय भुमिका रही है।