रजौधा पुलिस चौकी थाना नगरा ने पकड़ी 4 पेटी देशी शराब
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। पुलिस चौकी रजौधा थाना नगरा के द्वारा अवैध 04 पेटी देशी मसाला शराब की कीमती करीबन 20,000/- रूपये की पकड़कर जप्त की गई है।
चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक चौकी रजौधा पुलिस ने मुखविर सूचना पर से ग्राम धर्मपुरा की मोड़ यात्री प्रतिक्षालय के पीछे रोड किनारे खंदी से | अवैध 04 पेटी देशी मसाला शराब की कीमती करीबन 20,000/- रूपये की मिली जिन्हे आरोपी से जप्त किया गया। आरोपी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में उक्त शराब खपाने के लिये ले जाने की तैयारी में था। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया | जाने से आरोपी के विरुध्द धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रजौधा उनि प्रज्ञाशील, सउनि दिवाकर भदौरिया, आरक्षक ऋषिकेश शर्मा, आरक्षक नारायण की सराहनीय भूमिका रही।