पोरसा थाना पुलिस ने दबोचा 5 हजार का ईनामी बदमाश



मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। पुलिस थाना पोरसा के द्वारा 5,000 रूपये के ईनामी फरारी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। 

पोरसा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गढ़िया बुधारा मे एक फरार ईनामी आरोपी अपने मकान पर आया हुआ है, सूचना पर से ग्राम गढ़िया बुधारा में मय बल के दबिश देकर ईनामी फरारी आरोपी को गिरo किया गया जो थाना हाजा के अप० क० 440 / 21 धारा 353,186, 294, 506 ता0हि0. 3(1)(द) 3 (1) (ध) 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट में फरार था जिस पर दिनांक 27/5/22 को 5,000 / रू का ईनाम घोषित था तथा आरोपी के विरूद्ध थाना हाजा पर अन्य अपराध भी पंजीबद्ध हैं। बाद कार्यवाही आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण योगदान थाना पोरसा से थाना प्रभारी निरी० रामपाल सिंह जादौन, उप निरी० दुर्गेश सिंह, उप निरी० शिवम सिंह चौहान, उप निरी० धर्मेन्द्र मालवीय सउनि कमलेश कुमार, सउनि जेपी शर्मा, सउनि कमल सिंह दोहरे, सउनि उमेश शर्मा, प्र०आर० श्रीकांत शर्मा, प्रआर नीरज तोमर, आर सुभाष गुर्जर आर गोविंद भदौरिया, आर नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर सोनू यादव, आर गजेन्द्र लोधी, आर पुष्पेन्द्र तोमर चालक सुधीर पाठक की उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर