नूराबाद थाना पुलिस ने 57 किलो गांजा बरामद, दो आरोपी दबोचे
मुरैना। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी बामोर के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18 जून 2022 को थाना नूराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो रावली तिराहा ग्वालियर मुरैना हाईवे पर नाकाबंदी कर क्रमांक 303 43 को रोका वाहन की तलाशी लेने पर कार में अवैध गांजा पैकेट 58 में 57 किलो गांजा वार्ड नंबर 3 ग्राम बरौली थाना तहसील जिला उड़ीसा एवं ग्राम रेनू थाना बलिया जिला उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है जब कीमत ₹855000 व कार की कीमत ₹700000 करीब ₹55000 की जप्त किया गया है उक्त धारा 820 एनडीपीएस एक्ट के तहत पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी गिरफ्तार आरोपियों से बारीकी से गांधी के संबंध में पूछताछ की जा रही है सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी शैलेंद्र गूगल मनोज सिंह अशोक सिंह रणधीर सिंह आकाश आशीष की सराहनीय भूमिका रही है।