नगरा थाना पुलिस ने पकड़ी 7 पेटी अवैध शराब
पोरसा/मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। पुलिस थाना नगरा के द्वारा पकड़ी 7 पेटियां अवैध शराब की मय मो0सा0 के कुल कीमती 70000 रुपये बताई गई है ।
थाना से मिली जानकारी के मुताबिक जरीए मुखबिर की सूचना पर से ग्राम धोर्रा में आरोपी के घर के पास से 7 पेटियां देशी प्लेन शराब कीमती 35000 व एक मो0सा0 बिना नंबरी काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर कीमती 35000 रूपये कुल कीमती 70000 रुपये को आरोपी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब खपाने को ले जाने की तैयारी के समय दबिश देते आरोपी के घर के पास से पकड़ी गई।
उक्त कार्यवाही में उ0नि0 पी.एस. यादव थाना प्रभारी नगरा एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।