8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नगर परिषद बानमोर में मनाया
बानमोर/मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नगर पालिका परिषद बामोर परिसर में योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एसएस यादव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में अलग-अलग स्थानों पर सुबह 6:00 बजे से 7:00 तक योग दिवस मनाया गया एक तरफ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि योग प्राणायाम शरीर को ऊर्जा प्रदान करने वाली शक्ति है जिससे आप घर बैठे प्रतिदिन अपने शरीर को ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं वही बानमोर नगर पालिका परिषद के सीएम श्री यादव ने कहा कि हमें अपने जीवन में योग को अपनी दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए सुबह उठते ही योग के सभी आसन करने के बाद 2 मिनट आंख बंद करके शांत ध्यान करना चाहिए जिससे शरीर को एक अलग ऊर्जा प्रदान होती है जिससे आप पूरे दिन चुस्ती फुर्ती के साथ कार्य कर सकते हैं आज इस अवसर पर नगर परिषद की समस्त स्टाफ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने योग प्राणायाम किया यह योग प्राणायाम नगर परिषद बानमोर परिसर में सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसके बाद अनेक अनेक आसन कर योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद बामण के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एसएस यादव एवं सीताराम राठौर, नरेश सेमिल एवं समस्त कर्मचारीगण मौजुद रहे।