ग्वालियर पुलिस ने चलाया ‘‘सायबर काईम अवेयनेस’’ प्रोग्राम




ग्वालियर। सायबर काईम अवेयनेस’’ प्रोग्राम के तहत ‘‘एकलव्य आईएएस अकैडमी’ ग्वालियर में सायबर क्राईम अवेयरनेस विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें अकैडमी के कार्यालयीन स्टाफ एवं अध्ययनरत लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने सेमीनार में भाग लिया। 

सेमीनार में उपस्थित सभी एकेडमी के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध/करियर से जुडी विभिन्न केस स्टडी से अवगत कराया और प्रोत्साहित किया l 

वर्तमान में पुलिस के पास आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया जिसमे सोसल मीडिया फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड, सेक्सटार्सन से संबंधित क्राईम आदि के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया। 

मेट्रोमोनियल फ्रॉड, सोशल मीडिया सायबर काईम अवेयनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है, जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर