मुरैना के दो खिलाड़ी करेंगे विश्व पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत टीम का प्रतिनिधित्व













मुरैना।
जहां हमारे चंबल को बंदूक और डकैतों के लिए जाना जाता था, अब वही चंबल की धरती आयरन गेम्स में खेलों की नर्सरी बनती जा रही है। पहले मुरैना की बेटी ने विदेश जा कर भारत के लिए एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता, अब उसी राह पर डोर को आगे बढ़ाते हुए, मुरैना के दो खिलाड़ियों का चयन तुर्की देश के इस्तांबुल शहर में होने जा रही विश्व पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 

मुरैना पॉवरलिफ्टिंग सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि सितंबर माह में तुर्की देश के इस्तांबुल शहर में विश्व चैंपियनशिप आयोजित होनी है जिसके लिए मुरैना के कौशल झा 53 किलोग्राम भारवर्ग सब जूनियर कटेगरी और गौरव पचौरी 53 किलोग्राम भारवर्ग जूनियर कटेगरी में चयन हुआ है। अभी हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कौशल और गौरव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, कौशल ने 51 किलोग्राम बॉडीवेट देकर 450 किलो वजन उठाया तो वन्ही गौरव पचौरी ने 52 किलोग्राम वजन देकर 475 किलोग्राम वजन उठाया। अभी कौशल और गौरव अपने गुरु जी एन.आई.एस कोच उदय शर्मा के सानिध्य में ऋषि विश्वामित्र स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहें है, जिससे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत सकें। ज्ञात है कि उदय शर्मा जी के सानिध्य में ही ईशा सिंह भारत के लिए एशिया में रजत पदक जीतकर आई थी। जिले के एकमात्र एन.आई.एस उदय शर्मा के निस्वार्थ प्रशिक्षण, शानदार टेक्निक, उत्साहवर्धक साथ से ही हमारे जिले की खेलों में दिशा और दशा दोनो बदल रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर