राजस्व और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों के बीच बैठकर आदर्श आचार संहिता का पालन करायें। - जिला निर्वाचन अधिकारी
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल एवं स्ट्राँग रूम का किया निरीक्षण
मुरैना 12 जून 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि राजस्व और पुलिस अधिकारी सायं के समय ग्रामीणों के बीच बैठकर उन्हें आदर्श आचार संहिता का पालन करने की बात कहें। ग्रामीणों में प्रशासनिक अधिकारियों का अपृवत्ति वाले लोगों में खौंफ पैदा करें।
मुरैना जिले के पोरसा में शिवम् कॉलेज को जनपद पंचायत चुनाव के लिये मतगणना स्थल एवं स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने मटियापुरा, बुधारा, गढ़िया-पोरसा, किर्रायच, भजपुरा, अधनपुरा, तरेनी आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों सहित ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। मौके पर एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया, एसडीओपी श्री परमाल सिंह मेहरा, तहसीलदार श्री अनिल राघव, नायब तहसीलदार श्री मनोज धाकड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नगरीय निकायों के निर्वाचन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नाम-निर्देशन पत्र के साथ जाति प्रमाण-पत्र लगाना जरूरी रहेगा
मुरैना 12 जून 2022/ नगरीय निकायों के निर्वाचन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित पदों के लिये निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नाम-निर्देशन पत्र के साथ अपनी जाति का उल्लेख करते हुये उन्हें जाति प्रमाणपत्र भी लगाना होगा।
नगर पालिका निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी की निर्देशिका अक्टूबर 2020 के नियम 14 की कंडिका में स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि अभ्यर्थी के लिए नाम-निर्देशन पत्र में संगत स्थान पर अपनी जाति, वर्ग का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक है, केवल अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग का सदस्य होना लिख देना या प्रारूप में मुद्रित इन शब्दों के सामने केवल सही का निशान लगा देना पर्याप्त नहीं है। वास्तविक जाति, वर्ग का उल्लेख यदि न किया गया हो तो ऐसा करने को अभ्यर्थी से कहा जाये। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रति ली जाये।
आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी से नाम-निर्देशन पत्र के साथ नगर पालिका निर्वाचन “रिटर्निग अधिकारी की निर्देशिका’ फरवरी 2020 में नियम 19 में दस्तावेजों की प्रस्तुति के संबंध में विशेष ध्यान देने योग्य तथ्यों का विवरण दिया गया है। यदि कोई अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग का दावेदार हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करायी जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन चुनाव लड़ने वाले आरक्षित पद से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा रहेगी कि वे नाम-निर्देशन पत्र के साथ मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी शासन द्वारा निर्धारित विहित प्रारूप में जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करें। मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न करने वाला अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग का सदस्य नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया जा सकेगा। जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदेशों, निर्देशों एवं माननीय सक्षम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पारित विभिन्न आदेशों का अध्ययन आवश्यक होगा।
राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलिंग रोइंग विधा के लिए प्रतिभा चयन 13 जून से
तीन चरणों में होगा चयन
मुरैना 12 जून 2022/मध्यप्रदेश में राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में सेलिंग और रोइंग विधा के लिए विभिन्न ज़िलों में प्रतिभा चयन किया जा रहा है। प्रतिभाओं का चयन तीन चरणों में वॉटर स्पोर्ट्स चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
सेलिंग और रोइंग विधा के लिए 13 जून को भिंड में होगा। इसमें मुरैना, भिंड और ग्वालियर ज़िले के इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। गुना में 14 जून को अशोकनगर, गुना और टीकमगढ़, 15 जून को दतिया में शिवपुरी और दतिया तथा 16 जून को उज्जैन में रतलाम, उज्जैन, नीमच, देवास, मंदसौर और आगर मालवा के खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा चयन प्रक्रिया निर्धारित है।
अकादमी चयन प्रक्रिया में 17 जून को इंदौर में प्रतिभा चयन प्रक्रिया में देवास जिले के खिलाड़ी भी शामिल हो सकेंगे। इसी दिन धार में आयोजित प्रतिभा चयन प्रक्रिया में बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खंडवा ज़िले के हनुवंतिया में 18 जून को प्रतिभा चयन प्रक्रिया में ओंकारेश्वर, हनुवंतिया, महेश्वर और खरगोन के खिलाड़ी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के प्रतिभा चयन के दूसरे चरण में 21 जून को जबलपुर में सागर, दमोह और जबलपुर के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। डिंडोरी में 22 जून को कटनी, डिण्डोरी और बालाघाट के खिलाड़ी, 23 जून को मंडला में रीवा, मंडला और सिवनी के खिलाड़ी तथा 24 जून को होशंगाबाद में हरदा, बैतूल और होशंगाबाद के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर सकेंगे।
तीसरे चरण में 26 जून को भोपाल के जल क्रीड़ा केंद्र, बड़ी झील में भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन और राजगढ़ के खिलाड़ियों के ट्रायल्स होंगे। भोपाल में ही 27 से 29 जून तक अंतिम चयन प्रक्रिया होगी। प्रतिभा चयन से संबंधित जानकारी के लिए तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक वॉटर स्पोर्ट्स (सेलिंग) श्री जी.एल. यादव मो. न. 9479848776 तथा कैप्टन श्री दलबीर सिंह राठौर मुख्य प्रशिक्षक वॉटर स्पोर्ट्स (रोइंग) मो.नं. 8319360206 पर संपर्क कर सकते हैं।
आदर्श आचरण संहिता में छूट का प्रस्ताव, शासन स्तर से आने पर ही होगा विचार
मुरैना 12 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के कारण प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता में छूट के प्रस्ताव मध्यप्रदेश शासन (विभाग) स्तर से प्राप्त होने पर ही उस पर आयोग द्वारा विचार किया जायेगा। शासन स्तर के अतिरिक्त अन्य कार्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा है कि सभी विभाग आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का अध्ययन कर लें। आचरण संहिता के प्रावधानों में स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर ही विशिष्ट आकस्मिकता की स्थिति में आयोग को छूट का प्रस्ताव भेजें।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन से इस जानकारी से विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टर्स एवं जिला अधिकारियों को अवगत कराने का अनुरोध किया है।
शासकीय कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिन का होगा कार्य दिवस 31 दिसम्बर 2022 तक लागू रहेगी व्यवस्था
मुरैना 12 जून 2022/कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के दृष्टिगत शासकीय कार्यालयों में सप्ताह में 5 दिवस कार्य दिवस सोमवार से शुक्रवार की सीमा 31 दिसम्बर 2022 तक बढ़ा दी गई है। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह व्यवस्था 30 जून 2022 तक के लिए लागू की गई थी।
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं का होगा अभिनंदन
ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे कार्यक्रम
स्वास्थ्य आयुक्त ने कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित संबंधित को जारी किए निर्देश
मुरैना 12 जून 2022/’’विश्व रक्तदाता दिवस’’ 14 जून पर विकासखंड से लेकर ग्राम स्तर तक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों के संबंध में स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने समस्त कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन को निर्देश दिए है।
स्वास्थ्य आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2022 की थीम अनुसार जिले में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान, रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुपिंग अनुसार रजिस्ट्री और ब्लड ग्रुपिंग शिविर किए जाने है। केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों, महाविद्यालयों, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए शपथ समारोह किये जाए। सभी रक्त केंद्रों को ई-रक्तकोष पोर्टल में पंजीकरण कराकर ब्लड स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोई भी स्वैच्छिक रक्तदान ई रक्तकोष एप, कोविन ऐप अथवा आरोग्य सेतु ऐप से स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन रक्त दाता के रूप में करा सकता है। इसका प्रचार- प्रसार कर अधिक से अधिक रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया जाए।
जिलों को प्रदान की गई ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा है कि रक्तदान एक रूटीन एक्टिविटी है एवं ब्लड बैंकिंग आपातकालीन सेवाओं में सम्मिलित है। आगामी दस्तक अभियान को देखते हुए सभी ब्लड सेंटर पर्याप्त मात्रा में ब्लड स्टॉक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
6 अमानक बीजों के वैधता पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित
मुरैना 12 जून 2022/6 बीज विक्रय संस्थाओं के बीज अमानक पाये जाने पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सडै़या ने 6 फर्मों के वैधता पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये है। यह कार्यवाही बीज अधिनियम 1966 की धारा 7-अ एवं 7-ब के तहत की गई है।
जिन बीज विक्रेताओं के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है, उनमें मैसर्स कुशवाह बीज भण्डार, अदालत रोड़ सबलगढ़, श्रीश्यामदेव खाद भण्डार ग्राम धूरकूड़ा विकासखण्ड पहाड़गढ़, न्यू सागर बीज भण्डार श्रीजी स्कूल के सामने कैलारस, किसान कृषि सेवा केन्द्र जीवाजीगंज मुरैना, प्रेम बीज भण्डार कन्या शाला रोड़ अम्बाह और मैसर्स नागाजी खाद भण्डार अटेर रोड़ तिराह पोरसा के नाम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि रबी वर्ष 2021-22 में बीज गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीज निरीक्षक ने इन संस्थाओं के पिछले वर्ष जांच हेतु गेहूं बीज के नमूने लिये थे। जिनका परीक्षण प्रयोगशाला पवारखेड़ा होशंगाबाद से कराया गया, जो परीक्षण के उपरांत अमानक पाये गये।
चुनाव मोबाइल एप मतदाताओं के लिए सहायक
मुरैना 12 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत चुनाव मोबाइल एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एप पर अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी निर्वाचन प्रचलन होने पर देखी जा सकेगी। चुनाव मोबाइल एप को आयोग की बेवसाईट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही रन होगा।