स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान के हर संभव प्रयास हों - कमिश्नर श्री सक्सेना



अपराधों से जुड़े दबंगो एवं बाहुबलियों के खिलाफ हो कार्रवाही - अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक श्री चावला  

वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों को दिये निर्देश 

मुरैना 13 जून 2022/स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव होना चाहिये। मतदान दलों की बेहतर व्यवस्था हो। उनके खाने-पीने, ठण्डे पेयजल सहित चाय, नाश्ते की उचित व्यवस्था रहे। उनके सोने के लिये विस्तर की भी व्यवस्था रहे। यह व्यवस्था मतदान दलों के साथ जाने वाले पुलिस बल की रहे। जितनी अच्छी व्यवस्था हम मतदान दलों के लिये करेंगे, उतना अच्छा वे काम करके देंगे। यह निर्देश ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने चंबल-ग्वालियर संभाग के कलेक्टरों को दिये। चंबल रेन्ज के अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राजेश चावला ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अपराधों से जुड़े दबंगो वं बाहुबलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाही जारी रहे। उन्होंने कहा कि चंबल का इतिहास ठीक नहीं रहा है। हम लगातार सुधार के प्रयास कर रहे है। पिछले चुनावों में जो घटनायें घटित हुई है, वे पुनः घटित न हो, इसके लिये पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाही करें।   

 ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना और अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राजेश चावला सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को चुनावी तैयारियों को लेकर संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुरैना कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम् वर्मा सहित तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। 

 चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री सक्सेना ने कलेक्टरों को निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारी सहित सभी सेक्टर और पुलिस अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र का भ्रमण कर लें। विशेषकर क्रिटिकल एवं वल्नरेवल केन्द्रों के आसपास के लोगों से चर्चा, पूछताछ करके वहां चुनाव प्रभावित करने वाले बाहुबलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाही करते रहे। बाउण्डओव्हर के कार्य में और गति लायें। मतदान दलों की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुये कमिश्नर ने निर्देश दिये कि मतदान दलों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आना चाहिये, उनके रूकने की उचित व्यवस्था हो। खाने, चाय, नास्ते आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। सोने के लिये उचित व्यवस्था रहे, इसके लिये स्थानीय स्तर पर होस्टल को देंखे। भोजन के लिये मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूहों को जिम्मेदारी दी जाये। इस कार्य से शिक्षकों को जोड़े। मतदान केन्द्रों पर भी पर्याप्त छाया, पेयजल की व्यवस्था रहे, टॉयलेट साफ-सुधरे रहें। हर मतदान केन्द्र पर मायक की व्यवस्था रहे। मतदान दलों के सहयोग के लिये स्थानीय स्तर पर अन्य मैदानी कर्मचारियों की व्यवस्था भी करें। कमिश्नर ने कहा कि जितनी अच्छी बेहतर सुविधा हम उन्हें देंगे, उतना बेहतर काम करके देंगे। यहीं व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर लगने वाले जवानों की भी रहे। मतदान केन्द्रों की छतों से पानी नहीं गिरना चाहिये। जहां कच्चे रास्ते, है, नदी, नाले पड़ रहे। उन स्थानों को चिन्हांकित करके वहां ट्रेक्टर, ट्रॉली नदियों को पार करने के लिये नाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।    

 चंबल रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश चावला ने कहा कि एसडीओ और एसडीओपी हर थाने लेवर स्तर पर हर मतदान केन्द्र पर ज्वाइंट विजिट हो जाये। अधिकारियों के साथ वीडियोग्राफर भी रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के लिये डिप्लोमेन्ट प्लान रूट ऐसे बनाये जाये कि सभी बूथ कबर हो जाये। प्रत्येक वल्नरेवल और क्रिटिकल बूथों पर वायलैस सेट रहे। पुलिस अधिकारी और मतदान दलों जाने वाले जवान अपने साथ मोबाइल चार्ज के लिये बैटरी वेकअप लेकर जाये। श्री चावला ने सलाह दी कि जिला एवं पुलिस प्रशासन क्रिटिकल और वल्नरेवल मतदान केन्द्रों, ऐसे लोगों की सूची भी तैयार करें, जो घटना, दुर्घटना के समय प्रशासन की मदद करें। यह लोग राजनैतिक से हटकर होना चाहिये।  

 समीक्षा के दौरान तीनों जिलों कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों ने अभी तक की चुनावी तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया। तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अतिरिक्त सशक्त आर्म्स फोर्स की मांग की। 

 मुरैना अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने होमगार्ड के स्थान पर एसएएफ बल की मांग करते हुये कहा कि मतगणना खण्ड स्तर पर हो रही है, वहां ज्यादा बल लगेगा। इस बल को दूसरे दिन के मतदान केन्द्र पर पहुंचाने में दिक्कत आयेगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभी तक 20 हजार बाउण्डओव्हर की कार्रवाही की जा चुकी है। इस कार्रवाही को 50 हजार तक ले जाने का है। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने चुनावी तैयारियों को बताते हुये कहा कि शस्त्र बल की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वल्नरेवल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जा रहे है।   

 भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पंचायतों को चिन्हित कर कार्यवाही शुरू की है। अभी तक 3 हजार लोगों के खिलाफ बाउण्डओव्हर की कार्रवाही की गई है। 18 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। 92 वीडियोग्राफर लगाये है। 

 समीक्षा के दौरान श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने अवगत कराया कि पुलिस अधीक्षक के साथ उनके द्वारा ज्वाइंट भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया जा रहा है तथा सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है। बांउडओवर की कार्यवाही की जा रही है, अभी तक 891 प्रकरणों में 1490 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में फारेस्ट विभाग के 182 गार्डस सहित कोटवारों को नियुक्त किया जायेगा। एफएसटी एवं एसएसटी की तीन-तीन टीमें गठित की गई है। मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग के लिए पत्र भेज दिया गया है।     

 पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने अवगत कराया कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों का ज्वाइंट भ्रमण जारी है। अंतर्राज्यीय सीमा पर नाके बनाये गये है, जहां फोर्स तैनात कर चैकिंग की जा रही है। क्रिटीकल मतदान केन्द्रो पर अतिरिक्त फोर्स लगाई जायेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस मोबाइल रहेगी। इसके अलावा 04 क्यूआरटी टीमें भी तैनात की जायेगी, जो जरूरत पडनें पर तुरंत रिस्पोंस करेगी। 6 से 7 मतदान केन्द्रों के बीच में एक मोबाइल पुलिस दल रहेगा। इसके अलावा 26 टीमें अलग से बनाई जा रही है।

द्वितीय दिन महापौर पद हेतु कोई नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं  

मुरैना 13 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय के लिये नाम-निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला 11 जून से प्रारंभ हो गया है। जिसमें द्वितीय दिन सोमवार को महापौर पद के लिये कोई नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुये। इसके लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह को बनाया गया है। इसके अलावा नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 1 से 47 तक के पार्षद पद हेतु भी कोई नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुये है।  

व्यय लेखा के संबंध में बैठक आज 

मुरैना 13 जून 2022/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में नगरीय निकाय के निर्वाचन के महापौर, पार्षद पद हेतु व्यय लेखा की जानकारी संबंधित उम्मीदवार के खाते में जोड़ने के लिये व्यय लेखा के संबंध में बैठक 14 जून को प्रातः 11 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में रखी गई है। बैठक में सभी नगरीय निकायों के व्यय लेखा से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

मुरैना जिले में 4848 पंच, 10 सरपंच और 8 जनपद सदस्य निर्विरोध हुये


मुरैना 13 जून 2022/जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत मुरैना जिले में 4 हजार 848, पंच, 10 सरपंच और 8 जनपद सदस्य निर्विरोध हुये है।            

 जानकारी के अनुसार पोरसा विकासखण्ड के पंच पद हेतु 478, सरपंच पद हेतु 1, अम्बाह विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 589, सरपंच पद हेतु 2 और जनपद सदस्य पद हेतु 1, मुरैना विकासखण्ड के पंच पद हेतु 844, सरपंच पद हेतु 5, जनपद सदस्य पद हेतु 4, जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 670, जनपद सदस्य पद हेतु 2, सबलगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 557, सरपंच पद हेतु 1, पहाड़गढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 636, सरपंच पद हेतु 1, जनपद सदस्य हेतु 1 और कैलारस विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 575 उम्मीदवार निर्विरोध हुये है।        

 सरपंच पद हेतु अम्बाह विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लहर से अनुसूचित जाति की श्रीमती विमला और नावली से अनारक्षित पद हेतु श्री कमल सिंह, पोरसा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अर्रोन से अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला श्रीमती कमला बाई, मुरैना विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नायकपुरा से अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला श्रीमती कैलोदवी, ग्राम पंचायत हुसैनपुर से अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती जनकश्री, ग्राम पंचायत दौहरावली से अनुसूचित जाति के श्री गुड्डू, गुलेन्द्र, मितावली, सबलगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिमरौदा किरार से श्रीमती ओमवती और पहाडगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कुकरोली से अनुसूचित जाति वर्ग के श्री मुकेश आदिवासी निर्विरोध हुये है।   

 इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु अम्बाह विकासखण्ड के वार्ड क्रमांक 13 से मोहरमन, मुरैना विकासखण्ड के वार्ड क्रमांक 3 से मोहर सिंह, वार्ड क्रमांक 11 से माया, वार्ड क्रमांक 12 से लक्ष्मी और वार्ड क्रमांक 20 से महादेवी, विकासखण्ड जौरा के वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती सुनीता और वार्ड क्रमांक 15 से मनोरमा, पहाडगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत जनपद सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती पार्वती निर्विरोध हुईं है। 

नगरीय निकायों के निर्वाचन में मीडिया के दुरूपयोग एवं पेड न्यूज आदि पर नियंत्रण के लिये एमसीएमसी का गठन   

मुरैना 13 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अभ्यर्थियों द्वारा दुरूपयोग एवं पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में एमसीएमसी (मीडिया मॉनीटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी) का गठन कर दिया गया है। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय रहेंगे। सदस्य सचिव संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी. शाक्यवार को बनाया गया है। समिति में वरिष्ठ पत्रकार श्री रामवरण शर्मा एवं वरिष्ठ नागरिक श्री गोपाल दास गांधी सदस्य बनाये गये है। इसके साथ ही एमसीएमसी में सदस्य के रूप में अपर कलेक्टर, संबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निंग ऑफीसर, अनुविभागीय अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सायबर सेल पुलिस मोबाइल पर चलने वाले विज्ञापनों पर निगरानी करेगी।   

 उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर गठित की गई एमसीएमसी महापौर एवं नगरीय निकायों के पार्षद पद के प्रत्याशियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का प्रमाणीकरण करेगी। समिति के बिना प्रमाणीकरण के स्थानीय एवं क्षेत्रीय चैनल में विज्ञापन प्रसारित नहीं किया जा सकेगा। साथ ही समिति महापौर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के द्वारा प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाली पेड न्यूज, विज्ञापन का चिन्हांकन करेगी। प्रत्याशियों द्वारा पेड न्यूज प्रकाशित होना पाये जाने पर पेड न्यूज का प्रकाशन व्यय सम्बन्धित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय लेखा में जोड़ा जायेगा। इसके लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय के ईव्हीएम स्ट्राँग रूम में मीडिया सेल बनाया गया है। जहां 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर निगरानी की जायेगी। इसके अलावा प्रिन्ट मीडिया में पेड न्यूज आने पर तत्काल रिटर्निंग ऑफीसर संबंधित को नोटिस जारी करेगी, नोटिस का जबाव प्राप्त होते ही व्यय संबंधित के खाते में जोड़ दिया जायेगा। 

नगरीय निकायों में ईव्हीएम का किया जा रहा प्रदर्शन

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जगह-जगह ईव्हीएम का प्रदर्शन   

मुरैना 13 जून 2022/जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर निगम मुरैना के महापौर तथा पार्षद पदों एवं नगर पंचायत के पार्षद पदों के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग ईव्हीएम मशीन से कराया जाएगा। ईव्हीएम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए सभी नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है।    

 इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि मुरैना नगर निगम के विभिन्न वार्डों में नगर निगम द्वारा तैनात कर्मचारी जगह-जगह पर ईव्हीएम का प्रदर्शन कर रहे हैं। मतदाताओं को ईव्हीएम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। मतदाताओं को मॉकपोल तथा मतगणना के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। अन्य नगरीय निकायों में भी ईव्हीएम का प्रदर्शन करके मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। 

वाहनों की अनुमति रिटर्निंग ऑफीसर देंगे 

मुरैना 13 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 में अभ्यर्थियों को वाहन की अनुमति संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर से प्राप्त करनी होगी। जिसकी अनुमति वाहन के बाहर सीसे पर मूल प्रति चस्पा करना अनिवार्य रहेगी। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से प्रत्येक अभ्यर्थी को केबल दो वाहनों की अनुमति प्राप्त करने की पात्रता होगी। अर्थात् रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को केबल दो वाहनों की अनुमति प्रदाय की जायेगी।

अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा

मुरैना 13 जून 2022/नगरीय निकाय चुनाव में अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन किओस्क, लोक सेवा केंद्र के माध्यम से अपना नाम निर्देशन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से भरे गए नाम निर्देशन पत्र की हार्ड कॉपी निर्धारित समय अवधि में रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है।   

 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन नॉमिनेशन के लिए लोक सेवा केंद्र एवं एमपी ऑनलाइन किओस्क की दरें निर्धारित की है। अभ्यर्थी द्वारा लोकसेवा केंद्र एमपी ऑनलाइन किओस्क से प्रति नॉमिनेशन फॉर्म जिसमें आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना भी शामिल है, के लिए सेवा शुल्क 35 रूपये होगा। नॉमिनेशन भरने के उपरांत उसकी प्रति का प्रिंट आउट लेने पर 5 रूपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। जिसकी प्रति लेकर समय-सीमा में रिटर्निंग ऑफीसर को उपलब्ध कराना अनिवार्य रहेगा।      

हायर सेकेंडरी की 20 और हाईस्कूल की पूरक परीक्षायें 21 जून से 

मुरैना 13 जून 2022/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर की परीक्षायें प्रारंभ होने की तिथियाँ मण्डल द्वारा घोषित कर दी गई हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।  

 हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएँ 20 जून, 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा 21 जून से 27 जून तक संपन्न होंगी। हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर एम.पी. ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से अब से परीक्षा प्रारंभ दिनॉक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे। पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाईन प्राप्त किये जा सकेंगे। 

केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम का उल्लंघन करने पर जप्त होगे ऑपरेटर के उपकरण

मुरैना 13 जून 2022/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा केबल टेलीविजन नेटवर्क के जरिये किये जाने वाले विज्ञापनों के प्रसारण के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देशानुसार केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 तथा इसके उपबंधों के अनुसार निर्धारित विज्ञापन संहिता के अनुरूप न पाये जाने वाले विज्ञापनों का प्रसारण केबल सेवा के माध्यम से नहीं किया जा सकता। इसका उल्लंघन पाया जाता है तो प्राधिकृत अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण को जप्त किया जा सकता है। राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों द्वारा अधिप्रमाणित राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण ही केबल नेटवर्क के माध्यम से किया जा सकता है। केबल ऑपरेटर्स द्वारा संचालित लोकल न्यूज चैनल्स पर पेड न्यूज की निगरानी रखने के निर्देश भी दिये गये हैं।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिलेभर में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान 

मुरैना 13 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव के दौरान मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देश पर पूरे जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय हाईस्कूल माता बसैया की छात्राओं ने रंगोली बनाकर और शासकीय गर्ल्स स्कूल नूरावाद की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को मताधिकार का उपयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया। 

त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में मतपत्रों पर नोटा का प्रतीक मुद्रण करने के निर्देश 

मुरैना 13 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में मतपत्रों पर नोटा का प्रतीक मुद्रण करने के निर्देश दिये गये है।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय ने बताया कि मतपेटी से निर्वाचन कराये जाने की स्थिति में मतपत्र पर अंतिम अभ्यर्थी के नाम के नीचे ’’इनमें से कोई नहीं (नोटा)’’ अंकित किया जायेगा और उसके सामने उसका प्रतीक (ग) भी दर्शाया जायेगा। ईव्हीएम से निर्वाचन कराये जाने की स्थिति में अंतिम अभ्यर्थी के नाम के नीचे बैलेट यूनिट पर ’’इनमें से कोई नहीं (नोटा)’’ अंकित जायेगा और उसके सामने उसका प्रतीक (ग) भी दर्शाया जायेगा। 

 उन्होंने बताया कि वर्तमान में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से कराये जा रहें है। इन सभी चारों पदों के मतपत्रों पर अंतिम अभ्यर्थी के नाम के नीचे ’’इनमें से कोई नहीं (नोटा)’’ अंकित जायेगा और उसके सामने उसका प्रतीक (ग) (गुणा का निशान कोष्ठक रहित) भी दर्शाया जायेगा। मतपत्रों पर नोटा का प्रतीक मुद्रण कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।  

बानमौर नगर परिषद में आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जायेगा 

मुरैना 13 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिये जिले में 5 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये है। 

 निर्देशों के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बानमौर ने वार्ड क्रमांक 14 अम्बेडकर वार्ड के मतदान केन्द्र नवीन परिषद हॉल नगर परिषद बानमौर, मतदान केन्द्र क्रमांक 14/34 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री बी.कार्तिकेयन को जानकारी भेजी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वी.सी. 14 जून को

मुरैना 13 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतपत्र मुद्रण के लिए कागज की व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर चर्चा के लिए 14 जून को सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जायेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधीक्षक और नोडल अधिकारी शामिल होंगे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर