मुरैना में झमाझम बारिश शहर तरबतर लोगों को मिली राहत

 


जून माह में आज झमाझम बारिश हुई है जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी दिख रही है गर्मी तेज होने का कारण लोगों का बुरा हाल था आज झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया है लोगों को गरीब गर्मी से बड़ी राहत मिली है शहर में बारिश में घूमने वाले लोग देखने को मिले वही मिष्ठान की दुकान पर गरम गरम समोसे खाते हुए लोग देखने को मिले हैं सीजन की पहली बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशहाली आ गई है शहर की पहली बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है गर्मी से राहत मिली है आपको बता दें कि इस साल गर्मी के सीजन में पारा 47 से ऊपर हो गया थ लोगों का गर्मी से बेहाल था वही बारिश का सूजन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन प्री मानसून ने अब तक शुरुआत ही नहीं की थी इसलिए माना जा रहा है कि यह मौसम की पहली बारिश है और लोगों को राहत की सांस ली है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर