कांग्रेसी शारदा सोलंकी ने महापौर पद के लिए भरा नामांकन पत्र
मुरैना। नगर पालिक निगम मुरैना के महापौर प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के प्रबल दावेदार श्रीमती शारदा सोलंकी ने आज नाम निर्देशन पत्र भरा है नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी कार्थिकेयन एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री रोशन कुमार सिंह ने प्राप्त किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिए श्रीमती शारदा देवी ने कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र भरा है क्योंकि जिला कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कॉमर्स कमेटी के द्वारा श्रीमती शारदा सोलंकी को नगर निगम महापौर के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया था श्रीमती सोलंकी अब फार्म भरने गई थी तब उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रेस से बात करते हुए श्रीमती शारदा सोलंकी कहा है कि आप सब ने पिछले कार्य काल का विकास देखा ही है, गलियों में खरंजा नहीं नाले नालियों की सफाई नहीं शहर की व्यवस्था बहुत बेकार है, लाइट पानी से लोग परेशान हैं सीवर प्रोजेक्ट पूरा का पूरा भाजपा के नेता खा गए अगर इस बार जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया तो मैं सीवर प्रोजेक्ट पर जांच बिठा कर उसका पुनरीक्षण कराकर सीवर पूजा की कमी को पूरा कर आऊंगी। वही नगर को सुंदरीकरण के लिए अपनी जी जान से मेहनत करूंगी शहर में यातायात व्यवस्था सड़क पानी बिजली सभी व्यवस्थाओं को लेकर जनता के हित में नए-नए कार्य करने का मैंने संकल्प लिया है मैं प्रेस के माध्यम से यह बात करना चाहती हूं कि नगर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य मैं स्वयं पूरा करके दिखाऊंगी। इस बार जनता ने भी मूड बना लिया है कांग्रेस की रीति नीति से परेशान होकर वह हमें पूर्ण बहुमत के साथ नगर परिषद की सभा में पहुंचने का मौका देगी तो हम जनहित में अनेक कार्य करेंगे इस अवसर पर उनके साथ उनके पति श्री राजेंद्र सोलंकी एवं पुत्र श्री सौरव सोलंकी वरिष्ठ नेता व एडवोकेट मिश्रा एवं गौरव यादव सुनील बाथम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।