महुआ थाने का मामला: पड़ोसी महिला से छेड़छाड़ कर दी जानसे मारने की धमकी



मुरैना/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। फरियादिया पूजा पत्नी चरण सिंह सखवार उम्र 33 साल निवासी पचेवर थाना महुआ में हमरा अपनी मां कांता देवी व लड़के आदित्य के हमरा थाना महुआ मैं मुंह जवानी रिपोर्ट की है कि कल दिनांक 17 जून 2022 को शुक्रवार की रात 11:30 बजे अपने घर में सो रही थी तभी मेरे साथ मेरी 11 साल की लड़की कृतिका भी सो रही थी तभी मेरे मोहल्ले का लड़का सोनू पुत्र अनूप सवार मेरे घर में छत के रास्ते से आ घुसा और बुरी नहीं है मेरे पास आकर मेरी छाती पर हाथ रखकर फिरने लगा तब मैंने घबराकर जागी और चिल्लाई तो सोनू ने मेरा मुंह बंद कर दिया और मुझे चेक कर अपनी बाहों में ले लिया मेरी लड़की का भी जाग गई मैंने धक्का देकर सोनू को हटाया और भास्कर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन सोनू वहां से भाग गया जाते-जाते कह रहा था कि अगर यह बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा फिर मैंने यह सारी बात सुबह फोन से अपनी मम्मी कांतादी विवाह लड़की आदत हो फोन पर बधाई और उसने आने पर थाना आकर रिपोर्ट कराई उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन जारी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर