बागचीनी थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, आरोपी दबोचा



मुरैना। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे जिसके तारतम्य में थाना बागचीनी के द्वारा एसडीओपी मानवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को वाहन स्कॉर्पियो से अवैध शराब की 7 पेटी आरोपी सहित गिरफ्तार की गई है।

उक्त जानकारी के अनुसार बागचीनी थाना पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति एमपी 07 cc-7800 नंबर की सफेद स्कॉर्पियो में अवैध शराब लेकर ग्राम दौनारी की तरफ जा रहा है, सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र राणा एवं मय फोर्स के साथ रवाना किया गया जो मुखबिर की सूचना के अनुसार ग्राम दौनारी एवं आसपास के क्षेत्र में उक्त वाहन की खोजबीन की गई तो एक व्यक्ति सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी को छतरीपुरा तरफ से मुरैना की तरफ तेज रफ्तार से भगा कर लाया दिखा नजदीक आने पर उस नंबर की गाड़ी को चैक करने पर मुखबिर द्वारा बताए नंबर की तफदीस होने पर मेहरावली तिराहा पर उक्त अधिकारियों को रोका तो उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली सीट से 7 पेटी शराब रखी मिली।

 जिन्हें खोल कर चेक करने पर 6 पेटी में देसी शराब के क्वार्टर तथा 1 पेटी में मसाला क्वार्टर 50 भरे होना पाए गए कुल शराब क्वार्टर 350, 63 बल्क लीटर कीमत ₹25000 मिली है जिस के संबंध में उक्त चालक से पूछताछ की गई तो संतोष जवाब न मलने मिलने पर उसके कब्जे से एक वाहन स्कॉर्पियो व अवैध शराब 7 पेटी कुल मशरुका की कीमत ₹525000 मौके पर जप्त किया गया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाने भेजा गया है जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 169/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान शराब को पकड़ने में सफल रहे थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक विवेक राय, भूपेंद्र राणा, सत्रुघन सिंह, रामबरन सिंह, मानवेंद्र सिंह, रोहतास, अरविंद सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर