अतिवाद से बचकर सभी को राष्ट्रीय जीवन की समृद्ध धारा में शामिल होना चाहिए – डॉ. मोहन भागवत जी
नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि, देश में रहने वाले सभी लोगों को अतिवाद से बच कर राष्ट्रीय जीवन की समृद्ध धारा मे शामिल होना चाहिए।
गुरुवार को तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में उद्बोधन के दौरान स्वयंसेवकों को पाथेय देते हुए सरसंघचालक जी ने देश के गौरवमयी इतिहास, परंपरा और राष्ट्रीयता के भाव को अपना कर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाग्यनगर के श्रीरामचंद्र मिशन के अध्यक्ष दाजी उपाख्य कमलेश पटेल जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
सरसंघचालक जी ने कहा कि, हमें पूरे विश्व में भारत माता की विजय पताका फहरानी है। लेकिन हमें विश्व को जितना नहीं है. हमारी प्राचीन सभ्यता दूसरे को बलपूर्वक जीतने में विश्वास नहीं रखती। हमें विश्व को स्नेहभाव से जोड़ते हुए अपनाना होगा।