कानून हाथ में लेने की किसी को जरूरत नहीं - प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा
चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों को आयोग के नियमों के तहत सख्त कार्रवाही होगी - कलेक्टर
चुनाव को दूषित करने वालों को 122 की कार्रवाही में 6 माह की जेल - पुलिस अधीक्षक
मुरैना 23 जून 2022/उम्मीदवार चुनाव आयोग की नीति का पालन करें, चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें, आदर्श आचार संहिता का पालन करें। प्रत्येक अभ्यर्थी चुनाव के अधिनियमों का पालन करें, कोई भी अभ्यर्थी दुष्प्रचार न करें, कानून हाथ में लेने की किसी को भी जरूरत नहीं। अन्यथा चुनाव नियमों के तहत सख्त कार्रवाही की जायेगी। यह बात राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने आठों नगरीय निकायों के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से टाउनहॉल मुरैना में गुरूवार को कही। इस
अवसर पर कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य सहित एमसीएमसी, व्यय लेखा देख रहे अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा है कि चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी आदर्श आचार संहिता की रहती है। उम्मीदवारों को ऐसा कोई कार्य नहीं करना है, जिसकी वजह से चुनाव आयोग को विभस होकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाही करना पड़े। चुनाव आयोग की अधिसूचना के तहत हम, सभी प्रत्याशी चुनाव कराने की सीमा में बधे हुये है, इसलिये चुनाव को चुनाव की तरह उत्सव के रूप में लें। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे जिले का नाम धूमिल हो। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही होगी।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में खड़े हुये उम्मीदवारों के लिये व्यय की सीमा आयोग ने निर्धारित की है, जिसके तहत महापौर एवं पार्षद पद उम्मीदवारों को व्यय करने है। उन्होंने कहा कि महापौर पद के लिये व्यय सीमा 15 लाख, नगर निगम मुरैना के पार्षद पद हेतु 3.75 लाख रूपये निर्धारित की है। इसके अलावा नगर पालिका पार्षद पद हेतु एक-एक लाख रूपये और नगर पंचायत के पार्षद को 75 हजार रूपये व्यय की सीमा निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं नगरीय निकायों में व्हीएसटी टीम क्षेत्रों में गोपनीय तौर पर भ्रमण कर रहीं है। व्यय की सीमा एवं अन्य गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को व्यय पुस्तिका प्रदान की गई है, जिसमें प्रतिदिन का व्यय पुस्तिका में अंकित करना है। चुनाव अवधि के दौरान तीन बार उसका अवलोकन नगर पालिक निगम के हॉल में गठित टीम को करना है। प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर होना जरूरी है। व्यय लेखा का हिसाब प्रस्तुत न करने पर आयोग के नियमों के तहत आने वाले समय में चुनाव से भी वंचित रखा जा सकता है।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के तहत एमसीएमसी का गठन किया जा चुका है, गठित टीम 24 घंटे प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बेव पोर्टल पर पेनी नजर से देख रही है। कोई भी प्रत्याशी किसी भी प्रकार का विज्ञापन जारी करने से पहले विज्ञापन का सर्टिफिकेशन करायेगा, जिसका व्यय संबंधित के खाते में जोड़ा जायेगा। कलेक्टर ने कहा पेड न्यूज अगर पैसे देकर छपबाई गई है, उसका भी एमसीएमसी अवलोकन करेगी, पेड न्यूज पाये जाने पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जायेगा।
जिसका जबाव 48 घंटे में अभ्यर्थियों को प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर, उसे पेड न्यूज मानकर संबंधित अभ्यर्थी के गलत के खाते में जोड़ दिया जायेगा। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर गलत तरीके से खबरों को नहीं ड़ाले। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करें, प्रचार में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर का सहारा न लें, पैम्पलेट, फोल्डर आदि छपवाने के लिये प्रिन्टिंग प्रेस का नाम, संख्या, मुद्रित कराना अनिवार्य रहेगा। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन आदि न दें। कल के दिन अगर नियम तोड़ेगे तो हम कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेंगे। इसलिये आदर्श आचार संहिता को अच्छे से पढ़िये। हम जो भी काम करते हैं, नियम के दायरे में करते हैं और सभी से भी यही अपेक्षा है। इसलिये थोड़ा समय निकालकर आदर्श आचार संहिता की किताब अवश्य पढें। चुनाव के समय कोई भी समस्या पर जन प्रदर्शन न करें और कोई समस्या होने पर अधिकृत व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन चाकचौबंद है, सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। खूब प्रचार करें, किन्तु ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे पुलिस प्रशासन को कार्रवाही करना पड़े। अगर उम्मीदवारों को ऐसा लगता है कि कोई भी व्यक्ति चुनाव कार्य को प्रभावित कर सकता है, तो उसकी जानकारी संबंधित एसडीओपी को गोपनीय तौर पर उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाता है या नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ 122 की कार्रवाही कर 6 माह के लिये जेल भेज दिया जायेगा।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन ने व्यय लेखा, एमसीएमसी के बारे में विस्तार से समझाईश दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय ने कहा कि उम्मीदवार को पूरे व्यय लेखा में केबल नगद भुगतान एक फर्म को 20 हजार से अधिक नहीं करना है। एक बार में नगद 5 हजार से अधिक नहीं होगा, सभी भुगतान ऑनलाइन खातों में किये जायेंगे। जो खाता चुनाव के दौरान खुलवाया गया है। बैठक में व्यय लेखा से संबंधित एमएम बेग और एमसीएमसी के सदस्य, सचिव श्री डी.डी.शाक्यवार ने भी जानकारी से अभ्यर्थियों को अवगत कराया।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिये सभा, रैली, जुलूस अनुमति देने के लिये अधिकारी नियुक्त
मुरैना 23 जून 2022/नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभा, रैली, जुलूस की अनुमति देने के लिये नगरीय निकायों में अलग-अलग अधिकारी नियुक्त कर दिये है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका पोरसा के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री अनिल राघव को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9754517106 रहेगा। नगर पालिका अम्बाह के लिये रिटर्निंग ऑफीसर श्री राजीव समाधिया को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 7747005151 है। नगर पालिक निगम मुरैना के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री शिवलाल शाक्य को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9009890900 है। नगर परिषद बानमौर के लिये रिटर्निंग ऑफीसर श्री अनिरूद्ध मिश्रा को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 94240-22881 है। नगर परिषद जौरा के लिये रिटर्निंग ऑफीसर श्री विनोद सिंह को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 94253-38594 है। नगर परिषद कैलारस के लिये रिटर्निंग ऑफीसर श्री भरत कुमार को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9893582817 है। नगर पालिका सबलगढ़ के लिये रिटर्निंग ऑफीसर श्रीमती वंदना जैन को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 8770890895 है और नगर परिषद झुण्ड़पुरा के लिये रिटर्निंग ऑफीसर श्रीमती मनीषा कोल को नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9425436817 रहेगा। इन अधिकारियों से सभा, रैली या अन्य अनुमतियां ले सकेंगे।
(त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022)
अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की 108 पंचायतों के लिये मतदान 25 जून को
अम्बाह, पोरसा मुख्यालय से मतदान दल मतपेटी लेकर आज होंगे रवाना
552 मतदान केन्द्रों पर 330894 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
मुरैना 23 जून 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के लिये अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड के अन्तर्गत 108 पंचायतों में मतदान 25 जून 2022 को होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की 108 पंचायतों के लिये 552 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमें 3 लाख 30 हजार 894 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 1 लाख 78 हजार 527 पुरूष, 1 लाख 52 हजार 363 महिला और 4 अन्य मतदाता है। पोरसा विकासखण्ड की 53 पंचायतों के लिये 259 मतदान केन्द्र बनाये गये है, इन पर 85 हजार 269 पुरूष, 73 हजार 416 महिला एवं 1 अन्य, अम्बाह विकासखण्ड की 55 पंचायतों के लिये 293 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें 93 हजार 258 पुरूष, 78 हजार 947 महिला एवं 3 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये मतदान प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसके लिये जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतदान दल 24 जून को प्रातः शिवम् कॉलेज पोरसा से सामग्री प्राप्त करके पोरसा के मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। अम्बाह के मतदान दल पीजी कॉलेज अम्बाह से मतपेटी लेकर अम्बाह जनपद पंचायतों के मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 4 कर्मचारी रहेंगे। जिसमें पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 और पी-3 रहेंगे। इनके अलावा स्थानीय स्तर से पंचायत सचिव, कोटवार, पटवारी और आवश्यकतानुसार पुलिस बल साथ में रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान दलों को ओआरएस के पैकेट सहित अन्य दवाईयों की किट प्रदान की जायेगी। इसके अलावा सेक्टर ऑफीसर के साथ एक चिकित्सक आवश्यक दवायें लेकर साथ में रहेंगे।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में नगरीय निकायों के लिये उपयोग की जाने वाली मशीनों का हुआ रेण्डमाईजेशन
मुरैना 23 जून 2022/मुरैना जिले के अन्तर्गत नगरीय निकायों के चुनाव प्रथम चरण 6 जुलाई को अम्बाह, पोरसा में एवं द्वितीय चरण 13 जुलाई को मुरैना, बानमौर, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ एवं झुण्ड़पुरा में मतदान ईव्हीएम के माध्यम से किया जायेगा। नगरीय निकायों के लिये कौन सी ईव्हीएम किस निकाय में पहुंचे, इसके लिये ईव्हीएम मशीन रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही बुधवार को एनआईसी कक्ष में हुई। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय एवं मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन हुआ।
हाई स्कूल विज्ञान विषय की पूरक परीक्षा 2 जुलाई को होगी
मुरैना 23 जून 2022/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की हाईस्कूल पूरक परीक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा अब 2 जुलाई को होगी। पूर्व में यह परीक्षा एक जुलाई 2022 को निर्धारित थी।
परीक्षा कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 की समय सारणी के दृष्टिगत संशोधन किया गया है। शेष विषय की परीक्षाएँ निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही ली जायेगी।
नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी को मिलेंगे निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र
मुरैना 23 जून 2022/सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम में प्रावधान है कि कोई मतदान अभिकर्ता, कोई मतदान अधिकारी, कोई पीठासीन अधिकारी और कोई अन्य लोक सेवक जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर कर्त्तव्यारूढ़ माने, निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र के हकदार होंगे। नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र दिये जायेंगे।
निर्वाचन मतपत्र के लिये आवेदन पत्र प्रारूप 19 में और निर्वाचन कर्त्तव्यारूढ़ मतदाता के द्वारा घोषणा प्रारूप 19 ’ग’ में नियत है। निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र जिलों को उपलब्ध कराये गये हैं। श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र संबंधी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
’’एनीमिया के बचाव के लिये हीमोग्लोबिन की जांच जरूरी’’ - सिविल सर्जन
मुरैना 23 जून 2022/सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि एनीमिया (खून की कमी) इसकी सही समय पर पहचाना नहीं की जाये तो इसके कई गंभीर परिणाम हो सकते है। शारीरिक विकास में बाधा गंभीर रोग हो सकते है।गर्भावस्था में तो एनीमिया के कारण गर्भवती की जान का जोखिम भी हो सकता है। इसलिए सही समय पर खून की जांच करायें और उसका उपचार करायें एवं गर्भवती मातायें अपनी हीमोग्लोबिन जांच के साथ-साथ खान-पान का विशेष ध्यान रखें और गर्भावस्था के दौरान एनीमिया होने पर महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, यदि किसी महिला में खून की कमी है तो उसे आयरन की गोली दी जाती है, गर्भवती महिला को समय से भोजन लेना चाहिए। भेजन के साथ में फल, हरी सब्जियां, दालें व पोषक तत्व युक्त आहार लेना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि एनीमिया की पहचान हीमोग्लोबिन लेबल जांच करने के बाद की जाती है। हीमोग्लोबिन लेबल, 12 ग्राम से ज्यादा है तो एनीमिया नहीं माना जाता। 07 से 10 ग्राम है तो उसे मोडरेट एनीमिया कहते है। जिसे खान-पान और आयरन की गोली द्वारा ठीक किया जा सकता है। 07 ग्राम से नीचे उसे सीवियर एनीमिया माना जाता है, जिसकी जांच कर उपचार कराना आवश्यक है। यह जांच सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क की जाती है।
बैंकर्स लंबित कार्यो को पूर्ण करें - कलेक्टर
डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
मुरैना 23 जून 2022/नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री संजीव कुमार जैन, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक श्री नरेंद्र कुमार धौणे, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एन.के. मंगल, डीडीएम नाबार्ड श्री आशीष श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर श्री कर्नल कुमार एवं समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने समस्त बैंक प्रबंधकों एवं उनके अधीनस्थों को निर्देश दिये कि चुनाव कार्य में सभी अधिकारी अपना कार्य चुनाव संबंधी कर रहें है। ऐसी स्थिति में बैंकर्स अपनी बैंक में लंबित कार्यो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ऐसा न हो कि आचार संहिता होने के बाद बैंकर्स विभागीय कार्यो को प्राथमिकता से न करें। बचत खाते ओपन करने संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, एक जिला-एक उत्पाद, स्व-रोजगार योजना, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिये केसीसी लोन हेतु चर्चा हुई। वर्तमान में विभिन्न बैंकों की पेंडिंग सीएम हेल्पलाइन के विषय पर चर्चा हुई। इसमें भारतीय स्टेट बैंक की शिकायतें अधिक पाई गई, जिस पर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद करने के निर्देश दिये।
मतदान करने के लिये 24 दस्तावेजों में से एक पहचान के तौर पर रहेगा अनिवार्य
मुरैना 23 जून 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई 2022 होना है। इन तिथियों में मतदान करने के लिये मतदाता के पास 24 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज पहचान के तौर पर मतदान केन्द्र पर लाना अनिवार्य रहेगा। पहचान पत्र होने पर ही मत देने का अधिकार मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 दस्तावेजों में से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, पीला राशन कार्ड (काम के बदले अनाज योजनान्तर्गत जारी), नीला राशन कार्ड (गरीबी रेखा के नीचे हितग्राहियों हेतु जारी), राशन कार्ड, बैंक, किसान, डाकघर की पासबुक, शस्त्र लायसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे- पट्टा, रजिस्ट्ररी, ब्लेख आदि, विकलांगता का प्रमाणपत्र, निराश्रत प्रमाणपत्र, तेदूपत्ता संग्राहक पहचान पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट साइज, ड्रायविंग लायसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन कार्ड), राज्य, केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाणपत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत 30 नवम्बर 2009 की स्थिति में जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड को मतदाता की पहचान के लिये मान्य किया है। इसी तरह आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि मतदाताओं की पहचान के लिये भारत सरकार द्वारा फोटोयुक्त आधार कार्ड, भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाणपत्र, रेलवे पहचान पत्र और स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र मतदान के दौरान उपलब्ध होना चाहिये। इसके अलावा पीठासीन अधिकारी ऐसा कोई अन्य अभिलेख भी स्वीकार कर सकेगा, जिससे वह मतदाता की पहचान के संबंध में संतुष्ट हो सके। यदि कोई मतदाता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर असफल रहता है तो पीठासीन अधिकारी स्थानीय कोटवार, पटवारी, शिक्षक, ग्राम पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका इत्यादि कर्मियों या किसी प्रतिष्ठित स्थानीय निवासी से उसकी पहचान स्थापित करने के उपरांत उसे मतपत्र प्रदान कर सकेगा।
व्हीएसटी, एफएसटी दल के सहयोग के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को किया तैनात
मुरैना 23 जून 2022/नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिये नगर पालिक निगम मुरैना के लिये व्हीएसटी (वीडियो सर्विलेन्स टीम) और एफएसटी का गठन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री बी.कार्तिकेयन ने गठित व्हीएसटी और एफएसटी दल के सहयोग के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया है।
इनमें नापतौल विभाग के निरीक्षक आरके मिश्रा, जिनका मोबाइल नंबर 79997448648 है, इनके सहयोग के लिये वनमंडलाधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री लीलाघर श्रीवास्तव को वार्ड क्रमांक 1,2,3 के लिये नियुक्त किया है। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ श्री मनीष सिंह, जिनका मोबाइल नंबर 9981306782 है, इनके सहयोग के लिये कृषि विस्तार अधिकारी श्री रामेन्द्र सिंह बैस को वार्ड क्रमांक 4,5,6,7 में तैनात किया है। मत्स्य विभाग के जिला मत्स्य अधिकारी श्री अखिलेष पाण्डेय, जिनका मोबाइल नंबर 9826055946 है, इनके सहयोग के लिये शासकीय पीजी कॉलेज के सहायक ग्रेड-3 श्री रामप्रसाद शर्मा को वार्ड क्रमांक 8,9,10,11 में तैनात किया है। हाउसिंग बोड की कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू राजपूत, जिनका मोबाइल नंबर 9754164154 है, इनके सहयोग के लिये जनपद पंचायत मुरैना के सहायक ग्रेड-3 श्री आदेश शर्मा को वार्ड क्रमांक 12,13,14 में तैनात किया है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के खाद्य निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह, जिनका मोबाइल नंबर 9131178307 है, इनके सहयोग के लिये उ.मा.शि.कन्या मा.वि. क्रमांक-1 के श्री राकेश कुमार गुप्ता को वार्ड क्रमांक 15,18,19 में ड्यूटी लगाई है। पीआईयू के एसडीओ श्री राहुल सिंह, जिनका मोबाइल 8516086535 है, इनके सहयोग के लिये आरईएस के सहायक ग्रेड-2 श्री हरगोविंद को वार्ड क्रमांक 20,21,22 में तैनात किया है। ऊर्जा विभाग के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री गिरजेश नारायण शुक्ला, जिनका मोबाइल नंबर 942504595 है, इनके सहयोग के लिये नगर निगम मुरैना के सहायक ग्रेड-3 श्री सियाराम सविता को वार्ड क्रमांक 16,17,23 में तैनात किया है।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की उपयंत्री सुश्री पूजा कोचर, जिनका मोबाइल नंबर 9479974593 है, इनके सहयोग के लिये प्राथमिक विद्यालय दीखतपुरा के सहायक शिक्षक श्री दिनेश चन्द्र गौतम को वार्ड क्रमांक 24,28, 29 में तैनात किया गया है। पिछड़ वर्ग के सहायक संचालक श्री हरिओम सिंह जादौन, जिनका मोबाइल नंबर 7000383172 है, इनके सहयोग के लिये मिडिल स्कूल किशनपुर के श्री अगमपाल यादव को वार्ड क्रमांक 25,26,27 में लगाया है। शासकीय हाईस्कूल जरेरूआ के प्राचार्य श्री रमेश चन्द्र माहौर, जिनका मोबाइल नंबर 9893099170 है, इनके सहयोग के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री राधेश्याम बंसल को वार्ड क्रमांक 35,36 में तैनात किया है। शासकीय हाईस्कूल मुंगावली के प्राचार्य श्री राजकुमार शर्मा, जिनका मोबाइल नंबर 9907521327 है, इनके सहयोग के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय छौंदा के सहायक शिक्षक श्री ओमेन्द्रवीर सिंह को वार्ड क्रमांक 37,38 में तैनात किया गया है। शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री एनके भारद्वाज, जिनका मोबाइल नंबर 9425334352 है, इनके सहयोग के लिये शासकीय हाईस्कूल दतहरा के शिक्षक श्री कमलेश शर्मा को वार्ड क्रमांक 30,31,32 में तैनात किया गया है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के खाद्य निरीक्षक किरण सेंगर, जिनका मोबाइल नंबर 9098818157 है, इनके सहयोग के लिये शासकीय हाईस्कूल दतहरा के शिक्षक श्री गिर्राज तिवारी को वार्ड क्रमांक 33,34 में लगाया है। शा.उ.मा.वि.सहरैयन का पुरा के व्याख्याता श्री विनोद सिंह सिकरवार, जिनका मोबाइल नंबर 9826213060 है, इनके सहयोग के लिये प्राथमिक विद्यालय हंसराज का पुरा के श्री सचिन सेंगर को वार्ड क्रमांक 41,42 में तैनात किया है।
शासकीय हाईस्कूल जारह के प्राचार्य श्री रामप्रकाश माहौर, जिनका मोबाइल नंबर 8718036185 है, इनके सहयोग के लिये कॉन्वेंट माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा मुरैना के सहायक शिक्षक श्री अशोक कुमार पाण्डेय को वार्ड क्रमांक 39,40 में तैनात किया है। शा.उ.मा.वि.त्र सहरैयन का पुरा के व्याख्याता श्री सुरेश सिंह राजपूत, जिनका मोबाइल नंबर 9926664406 है, इनके सहयोग के लिये ऋषि गालव के शिक्षक श्री शिवनरेश सिंह भदौरिया को वार्ड क्रमांक 43,44 में तैनात किया है। शा.उ.मा.वि. सहरैयन का पुरा के व्याख्याता श्री दलवीर सिंह ओझा, जिनका मोबाइल नंबर 9977154531 है, इनके सहयोग के लिये गणक शा.अनु.प्राप्त के.एस. उ.मा.वि. मुरैना के श्री सुदामा प्रसाद शर्मा को वार्ड क्रमांक 47 में तैनात किया है। शा.उ.मा.वि.सहरैयन का पुरा के व्याख्याता श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जिनका मोबाइल नंबर 9826262911 है, इनके सहयोग के लिये शा.अनुदान प्राप्त प्रा.वि. के सहायक शिक्षक श्री श्याम बहादुर भदौरिया को वार्ड क्रमांक 47 में तैनात किया गया है।