अम्बाह, पोरसा की कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना जारी










मुरैना 28 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की पंचायतों के अन्तर्गत आने वाली प्रथम चरण की मतगणना पूरी सुरक्षा के साथ प्रातः 7 बजे से जारी है। अम्बाह विकासखण्ड की मतगणना पीजी कॉलेज अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की मतगणना शिवम् कॉलेज पोरसा में की जा रही है। मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में की जा रही है। पोरसा के लिये नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार, अम्बाह के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव को बनाया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, अम्बाह एसडीएम श्री राजीव समाधिया, अम्बाह एवं पोरसा के मतगणना स्थलों पर बार-बार भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें है। मतगणना में महत्वपूर्ण भूमिका अम्बाह जनपद सीईओ श्रीमती सुमन चक चौहान एवं पोरसा में पोरसा सीईओ श्री आरके गोस्वामी द्वारा संभाली जा रही है।  

महापौर पद के प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ 

मुरैना 28 जून 2022/नगर निगम मुरैना के महापौर एवं पार्षद पद के लिये उपयोग में लाई जाने वाली मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन मंगलवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष मुरैना में सम्पन्न हुआ। 

 इस अवसर पर प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री रजत रस्तोगी एवं महापौर पद के प्रत्याशी उपस्थित थे। 

क्र. 305     

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 द्वितीय चरण के लिए प्रचार आज शाम से होगा बंद 

मुरैना 28 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई 2022 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। द्वितीय चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहॉं पर 29 जून को अपरान्ह 3 बजे से सार्वजनिक सभा, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्र, रैली आदि पर प्रतिबंध रहेगा।  

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय ने कहा है कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घण्टे पूर्व से शराब की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।  

क्र. 306      

48 घण्टे की कालावधि में निर्वाचन संबंधी बात का प्रदर्शन नहीं होगा

मुरैना 28 जून 2022/सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के दौरान मतदान क्षेत्र में निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की कालावधि के दौरान चलचित्र, इलेक्ट्रानिक या प्रिंट मीडिया या किसी अन्य साधन से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रदर्शन निषिद्ध किया गया है। श्री सिंह ने इसके अनुसार कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं। 

क्र. 307 

मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से बन्द रहेंगी शराब की दुकानें 

मुरैना 28 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शराब की दुकानें मतदान के समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जायेगी। तथा इस अवधि में शराब का क्रय, विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई को मुरैना एवं जौरा विकासखण्ड की पंचायतों के लिये होगा।  

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि निर्वाचन के मामले में संबंधित विकासखण्ड क्षेत्रों में (जिसमें चुनाव हो रहा है) और उसकी सीमा से लगे ग्राम पंचायतों में स्थित दुकान 3 किलोमीटर की दूरी में स्थित शराब की दुकानें मतदान के समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें बंद रखी जायेगी। तथा इस अवधि में शराब का क्रय, विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

क्र. 308

मतदान के 3 दिन पहले बाहरी व्यक्ति को छोड़नी होंगी मतदान होने वाली पंचायतें 

मुरैना 28 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत 1 जुलाई को मुरैना, जौरा विकासखण्ड की पंचायतों में मतदान होना है, मतदान के 3 दिन पहले बाहरी व्यक्तियों को मतदान वाली पंचायतें छोंड़नी होगी।   

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने राजस्व, पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मतदान के 3 दिन पहले दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा के तहत बाहरी व्यक्ति ऐसी पंचायतों को छोड़ दें, वे मतदान के समय वहां उपस्थित नहीं रहें। 

क्र. 309 



2  

जिला दण्डाधिकारी ने 2 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर    

मुरैना 28 जून 2022/जिला दण्डाधिकारी मुरैना श्री बी. कार्तिकेयन ने पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी के प्रस्ताव पर दो आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन दोंनो आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला दण्डाधिकारी मुरैना ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।                                  

 जिन आदतन अपराधियों का जिला बदर किया है, उनमें नंदपुरा थाना देवगढ़ निवासी 40 वर्षीय लल्लू सिंह पुत्र सोवरन सिंह सिकरवार और चंदेलपुरा थाना देवगढ़ निवासी 45 वर्षीय धीरज पुत्र रामजीत गुर्जर को जिला बदर किया है। इन आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला दण्डाधिकारी ने इन दोंनो आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वह जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाये। आदेश में यह भी कहा गया है कि यह अपराधी बिना पूर्व स्वीकृति के मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें।             

क्र. 310    

तंत्रिकाओं में सूजन, एक से अधिक धब्बे आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते है - सिविल सर्जन 

मुरैना 28 जून 2022/जिला चिकित्सालय मुरैना के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद गुप्ता ने कहा है कि कुष्ठ एक संक्रमक रोग है, जिसकी पहचान शरीर पर चमड़ी के रंग से भिन्न हल्का दाग हो, जिसमें सुन्नपन हो एवं कोई संवेदना न होती हो जैसे तंत्रिकाओं में सूजन, एक से अधिक धब्बे आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते है। डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि ऐसे कोई लक्षण दिखाई देने पर शासकीय अस्पताल के कमरा नंबर-42 में दिखाकर जांच करायें। समय पर पहचान होने की दशा में उपचार लेने पर कुष्ठ पूरी तरह ठीक हो जाता है। 

 डीएचओ एवं कुष्ठ नोडल ऑफीसर डॉ. पदमेश उपाध्याय ने अपील की है कि यह जांच शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आशा, एएनएम को दिखायें, इसका उपचार सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है


क्30 जून एवं 1 जुलाई को भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध 

मुरैना 28 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई को मुरैना, जौरा विकासखण्ड में होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने मतदान को दृष्टिगत रखते हुये 30 जून एवं 1 जुलाई को अनुविभाग मुरैना एवं जौरा में खदानों का संचालन, खनिजों का परिवहन करने वाले सभी प्रकार के ट्रेक्टर, डम्फर, ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। 

 यदि प्रतिबंध के बावजूद भी खदानों का संचालन कर खनिज परिवहन करते हुये पाये जाते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाही होगी।

जनपद पंचायत जौरा के लिये 86 रूट निर्धारित 

मुरैना 28 जून 2022/ 1 जुलाई को जौरा के लिये 70 पंचायतों के लिये चुनाव होगा। जिसके लिये 86 रूट बनाये गये है। इसके साथ ही 86 वाहन भी लगाये गये है। जिसमें बस, बुलेरो, लोडिंग वाहन, ट्रेक्टर लगाये है। 

 सहायक रिटर्निंग ऑफीसर ने बताया कि जौरा विकासखण्ड के लिये कुल 316 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमें 154 संवेदनशील, 80 अतिसंवेदनशील और 82 मतदान केन्द्र सामान्य बनाये गये है।

ब्रेक डांस अकादमी के लिए 10 जुलाई से प्रतिभा चयन

मुरैना 28 जून 2022/खेल एवं युवा कल्याण विभाग पेरिस ओलिंपिक 2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस के लिए अकादमी शुरू करने पर विचार कर रहा है। प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे।    

 विभाग द्वारा ब्रेक डांस के लिए द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर जुलाई माह में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जायेगा। सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य है। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं। 

जिलेवार आयोजन का विवरण

जो़न का नाम जिले का नाम दिनांक

इंदौर बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, मंदसौर, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम 10.07.2022

जबलपुर छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडौरी 11.07.2022

ग्वालियर अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड 12.07.2022

भोपाल भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल 13.07.2022

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर