मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान - कलेक्टर
पंचायतों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण
मुरैना 24 जून 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। श्री कार्तिकेयन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। शनिवार 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 28 जून को खण्ड मुख्यालय पर होगी।
कलेक्टर ने बताया है कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिले में प्रथम चरण विकासखण्ड अम्बाह-पोरसा के मतदान के लिये कुल 75 पुलिस मोबाइल गठित की गई हैं, जो निरंतर भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाये रखेगी। किसी भी सूचना पर 5 से 7 मिनिट में संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो एवं तीन पुलिस तैनात रहेगा।
कलेक्टर ने बताया कि मतदान के दिन इन निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता मतदान करने जाते समय अपना पहचान-पत्र जरूर ले जायें।
मतदान में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही - कलेक्टर
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को अम्बाह-पोरसा के आधा दर्जन गांवों का किया भ्रमण
मुरैना 24 जून 2022/ प्रथम चरण का मतदान 25 जून को अम्बाह-पोरसा विकासखण्ड की 108 पंचायतों में होगा। एक भी पंचायत में मतदान को दूषित करने की कोशिश की तो, उनके खिलाफ चुनाव अधिनियमों के तहत जितनी भी धारायें होगी, सख्त कार्रवाही होगी। यह बात कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने अम्बाह-पोरसा विकासखण्ड के ग्राम खड़ियाहार, लल्लूबसई, सिहोनियां, कोलुआ, खरगपुरा और इकहरा में ग्रामीणों के बीच बैठकर जनसंवाद करते समय कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, एसडीएम श्री राजीव समाधिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना चाहाता है, पंचायत चुनाव में किसी भी व्यक्ति ने मतदान में बाधा ड़ालने की कोशिश की तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में अलग-अलग टीमें गठित की गई है, जो गोपनीय तौर पर पंचायत स्तर की रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहीं है। प्रत्येक पंचायत की गतिविधियों को बराबर देखा जा रहा है। किसी ने भी मतदान केन्द्र की परिधि में बाधा ड़ालने की कोशिश की तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी।
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पुलिस द्वारा हर गतिविधियों पर पेनी नजर रखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाई जायेगी, किसी ने भी चुनाव को दूषित करने की कोशिश की तो, उसे चुनाव की धाराओं के तहत 6 माह के लिय जेल भेज दिया जायेगा।
नगर परिषद बानमौर के पार्षद पद के अभ्यर्थी इन दिनांको में अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करें
मुरैना 24 जून 2022/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्राप्त निर्देशानुसार नगर परिषद बानमौर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक चुनाव लड़ रहे पार्षद प्रत्याशियों के व्यय परीक्षण करने के लिये तिथियां निर्धारित की गई है। प्रथम व्यय परीक्षण 27 जून सोमवार को, द्वितीय परीक्षण 4 जुलाई सोमवार को और तृतीय परीक्षण 10 जुलाई 2022 शनिवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा।
यह व्यय परीक्षण कार्यालय नगर परिषद बानमौर पुरानी बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 2 (भूतल) पर किया जायेगा। अभ्यर्थी व्यय लेखा संबंधी जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 98262-41167 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना चुनावी खर्च संधारित करने के लिये रजिस्टर में विधिवत प्रविष्टियां दर्ज करें।
अम्बाह के 293, पोरसा 259 मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दल सामग्री लेकर रवाना
मुरैना 24 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले के अम्बाह एवं पोरसा में पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण में 25 जून को संपन्न होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को मतदान दलों को चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया।
जानकारी के अनुसार अम्बाह जनपद पंचायत के 293, पोरसा के 259 मतदान केन्द्रों के लिये पूरी व्यवस्था के साथ पॉलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिसमें अम्बाह के 293 मतदान केन्द्रों के लिये सामग्री पीजी कॉलेज अम्बाह और पोरसा के 259 मतदान केन्द्रों के लिये शिवम् कॉलेज पोरसा से सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री राजीव समाधिया सहित सहायक रिटर्निंग ऑफीसर उपस्थित थे।
अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की 108 पंचायतों के लिये 330894 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
मुरैना 24 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के लिये अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड के अन्तर्गत 108 पंचायतों में मतदान 25 जून 2022 को प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की 108 पंचायतों के लिये 552 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमें 3 लाख 30 हजार 894 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 1 लाख 78 हजार 527 पुरूष, 1 लाख 52 हजार 363 महिला और 4 अन्य मतदाता है।
पोरसा विकासखण्ड की 53 पंचायतों के लिये 259 मतदान केन्द्र बनाये गये है, इन पर 85 हजार 269 पुरूष, 73 हजार 416 महिला एवं 1 अन्य, अम्बाह विकासखण्ड की 55 पंचायतों के लिये 293 मतदान केन्द्र बनाये गये है, इनमें 93 हजार 258 पुरूष, 78 हजार 947 महिला एवं 3 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
मतदाता पहचान-पत्र लेकर जायें मतदान करने - कलेक्टर
मुरैना 24 जून 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की सूची जारी कर दी गयी है। मतदाता पहचान-पत्र लेकर मतदान करने जायें, जिससे मतदान केन्द्र पर कोई कठिनाई नहीं हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेयन ने जानकारी दी है कि वोटर स्लिप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी), बैंक, किसान, डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज़ जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान-पत्र (पी.एन.एन. कार्ड), राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा., अ.ज.जा., अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज़ जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक, विधवा, आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र और रोजगार गांरटी योजना में जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड।
इस सूची में दर्शाए गए अभिलेखों के अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी ऐसा कोई अन्य अभिलेख भी स्वीकार कर सकेगा जिससे वह मतदाता की पहचान के संबंध में संतुष्ट हो सके। यदि कोई मतदाता कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो पीठासीन अधिकारी स्थानीय कोटवार, पटवारी, शिक्षक, ग्राम पटेल, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी सहायिका इत्यादि कर्मियों या किसी प्रतिष्ठित स्थानीय निवासी से उसकी पहचान स्थापित कराने के बाद, उसे मतदान की सुविधा दे सकेगा।
पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन की सभी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण करें
संभागीय कमिश्नर श्री सक्सेना ने गूगल मीट के माध्यम से की समीक्षा
मुरैना 24 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 की सभी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों पर वर्षा को देखते हुए पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने गुरूवार को गूगल मीट के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग में निर्वाचन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यह बात कही। गूगल मीट के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सीईओ जिला पंचायत एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी शामिल थे। संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने कहा है कि मतदान दलों में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। यह सुनिश्चित किया जाए। मतदान केन्द्र पर दल के सदस्यों को भोजन पानी की व्यवस्था भी हो। मतदान केन्द्रों पर पेयजल के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी का भी प्रबंध किया जाए। वर्षा ऋतु को देखते हुए मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्र में जल भराव न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि मतदान केन्द्र तक पहुँचाने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की जाए। रिजर्व वाहनों को विकेन्द्रीयकृत कर खड़ा करने की व्यवस्था की जाए। यह स्थान पुलिस चौकी या अन्य महत्वपूर्ण स्थान हो सकते हैं। मतदान दिवस पर पर्याप्त मोबाइल वाहनों की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा के लिये पुलिस के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स का उपयोग भी किया जा सकता है। संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि पंचायत एंव नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जिले में कतार रहित मतदान की व्यवस्था की जाए। मतदाता सुविधाजनक तरीके से बिना लाईन में लगे वोट डाल सके, इसके लिये टोकन देने की व्यवस्था की जाए। मतदान केन्द्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं के लिये बैठने की व्यवस्था हेतु कुर्सियाँ भी डाली जाएँ। गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों ने अपने-अपने जिलों में पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये हर संभव प्रयास हो
ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर ने वर्चुअल बैठक कर मतदान सामग्री वितरण सहित अन्य चुनावी तैयारियों की, कि समीक्षा
मुरैना 24 जून 2022/चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये हर संभव प्रयास किये जाये। कमिश्नर श्री सक्सेना शुक्रवार को सुबह 9 बजे वर्चुअल बैठक में 25 जून को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव व्यवस्था के तहत वितरित हुई सामग्री एवं मतदान दलों की रबानगी को लेकर समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित चुनाव से जुड़े अधिकारी वर्चुअल से जुड़े थे।
ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना चुनाव से जुड़े अधिकारियों को कहा कि मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनी रही, इसके क्यूलेस का उपयोग हो। मतदान केन्द्रों पर एलाउंस के लिये माईक व्यवस्था करें। मतदान दलों के अलावा मतदान केन्द्रों पर अन्य व्यवस्थाओं के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सचिवों सहित अन्य मैदानी अमले को लगाये, ताकि वे मतदान केन्द्र के बाहर की व्यवस्थाओं को देखें। मतदान समाप्त होने वाले समय पर पीठासीन अधिकारी की सील लगी पर्चियां का ही वितरण कराये। क्यूलेस टोकन लेकर ही व्यक्ति अंदर आयेगा। मतदान केन्द्रों पर पहुंचने वाले मतदान दलों पुलिस के जवानों के लिये संयुक्त भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधायें उपलब्ध करायें।
वर्चुअल बैठक के दौरान पोरसा के सीएसपी ने बताया कि सामग्री का वितरण हो चुका है। 10ः30 बजे तक पुलिस पार्टियां मतदान दलों के साथ रवाना हो जायेगी। एसडीएम श्री राजीव समाधिया ने बताया कि अम्बाह-पोरसा में सामग्री का वितरण हो गया है। मतदान दल सामग्री का मिलान कर रहे है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे। श्री समाधिया ने बताया कि क्यूलेस की व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर की गई है। मतदान दलों एवं दलों के साथ आये पुलिस बलों को भोजन सहित सभी व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर भिण्ड डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि चुनावी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिये सेक्टर मोबाइल टीम बनाई गई है। लहार क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिये मतदान सामग्री का वितरण दलों को रवाना कर दिया है। कलेक्टर ने बताया कि रोन का भ्रमण करके मैं लहार पहुंच रहा हूं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये है।
श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम् शर्मा ने बताया कि 25 जून को श्योपुर जनपद में होने वाले मतदान के लिये सुरक्षा के हर संभव प्रबंध किये है। उन्होंने बताया कि सेक्टर मोबाइल लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही है। कलेक्टर ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक मतदान पार्टिया अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि चुनाव में मेडीकल स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है।