जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा ने कबड्डी प्लेयर कु. अनिता धाकड़ का स्वागत किया
जौरा, शैलेन्द्र श्रीवास एडीटर। जौरा विधानसभा की लाडली बेटी कब्बडी प्लेयर ग्राम धुरकूड़ा निवासी कुँ अनीता धाकड़ को विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा जी ने कैलारस स्थित चंबल कॉलोनी स्थित कार्यालय पर सम्मानित किया साथ ही पुरुष्कार स्वरूप अनीता को नगर राशि भेंट कर सम्मानित किया है विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा जी ने इस अवसर ओर कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की बेटी है मेरी भी जिम्मेदारी है साथ ही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि अनीता ओलंपिक में सिलेक्ट होकर क्षेत्र का नाम रोशन करें और कहा कि में अच्छे भविष्य की कामना करता हूं उक्त जानकारी दी विधायक जी निज सहायक पवन सिकरवार रजौधा ने और विधायक जी के साथ उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सियाराम सिंह सिकरवार जी ब्रजेश बंसल जी संजय जी रामपाल जादौन जी अज़मेर यादव जी आदि भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।