ग्वालियर पुलिस ने त्यागी नगर मुरार से सटोरियों को आईडी उपलब्ध कराने वाले एक खाईबाज को पकड़ा
क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
पकड़ा गया खाईबाज आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के लिये सट्टेबाजों को आईडी उपलब्ध कराता था।
पुलिस टीम ने पकड़े गये खाईबाज के पास से 01 मोबाइल तथा 50 हजार 200 रूपये नगद किये जप्त, मोबाइल में मिला लाखों का हिसाब-किताब। पुलिस टीम को खाईबाज के पास 20 से अधिक आईडी एवं 200 से अधिक क्लाइंट भी मिले।
ग्वालियर। 10.06.2022। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* को दिनांक 10.06.2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले सट्टेबाजों को आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज को थाना मुरार क्षेत्रांतर्गत त्यागी नगर में देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस बल की टीम से उक्त मुखबिर सुचना की तस्दीक कराते हुए उक्त खाईबाज को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* एवं *डीएसपी अपराध श्री रत्नेश तोमर* व *डीएसपी अपराध श्री विजय भदौरिया* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ0 संतोष यादव एवं थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक पंकज त्यागी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान त्यागी नगर में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को त्यागी नगर में मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जो मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति ने वहां से भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति के पास मिले मोबाइल को चैक करने पर उसमें 99हब की वेबसाईट खुली मिली, जिसके माध्यम से वह ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले सट्टेबाजों को आईडी भेज रहा था। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उनके पास से *एक मोबाइल व 50 हजार 200 रूपये नगद* मिले, जिन्हे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम को उक्त व्यक्ति के मोबाइल में लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले सट्टेबाजों को आईडी उपलब्ध कराता था। उसने यह भी बताया कि उसके पास 20 से अधिक आईडी एवं 200 से अधिक क्लाइंट है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये खाईबाज को थाना थाटीपुर के अप0क्र0 217/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उससे पूछताछ की जा रही ह।
ज्ञात हो कि दिनांक 10.04.2022 क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा थाना थाटीपुर पुलिस के साथ थाना थाटीपुर क्षेत्रांर्तगत दर्पण कॉलोनी के पास आठ दुकान पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक सट्टेबाज को 01 मोबाइल, 02 लाख 20 हजार रूपये नगद एवं सफेद रंग की स्विफ्ट कार सहित पकड़ा था। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा थाना थाटीपुर में उक्त सट्टेबाज तथा उसको आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के विरूद्ध अप0क्र0 217/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
*बरामद मशरूका:* एक मोबाइल व 50 हजार 200 रूपये नगद।*सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ0 संतोष यादव, थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक पंकज त्यागी *क्राईम ब्रांच टीम-* सउनि राजीव सोलंकी, प्रआर. रामबाबू, आर. आशीष शर्मा, गौरव आर्य, अरूण पवैया, रणवीर शर्मा *थाना थाटीपुर टीम-* उनि बृह्मानंद शर्मा, सउनि रतन सिंह, आर0 आकाश तोमर की सराहनीय भूमिका रही।