नगरीय निकायों के लिये हुई अधिसूचना जारी
नामांकन पत्र लेने का सिलसिला शुरू
स्थानों (सीटों) के आरक्षण और मतदान केन्द्रों की सूची का हुआ प्रकाशन
मुरैना 11 जून 2022/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11 जून 2022 शनिवार को नगरीय निकायों के निर्वाचन की अधिसूचना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री बी.कार्तिकेयन द्वारा जारी की गई। अधिसूचना की कॉपी सभी रिटर्निंग ऑफीसरों के कार्यालयों में चस्पा की गई है। अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र लेने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। शनिवार को जारी हुई अधिसूचना के साथ ही स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया गया। अधिसूचना के अनुसार नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 जून 2022 निर्धारित की गई है। नाम-निर्देशन पत्र प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिये जायेंगे। नगर निगम मुरैना के महापौर पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह अधिकृत को किया गया है। यह महापौर पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय कक्ष में प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही नगर निगम के वार्ड 1 से 23 तक के पार्षद पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव नगर निगम के पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 24 से 47 तक के उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन पत्र अपर जिला दण्डाधिकारी न्यायालय मुरैना में प्राप्त करेंगे।
इसके अलावा पोरसा नगर पालिका के पार्षदों के लिये नाम-निर्देशन पत्र पोरसा तहसील कार्यालय में रिटर्निंग ऑफीसर संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया, अम्बाह नगर पालिका के पार्षद पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय अम्बाह में रिटर्निंग ऑफीसर श्री राजीव समाधिया, बानमौर नगर पंचायत के पार्षद पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र तहसीलदार बानमौर श्री अनुरूद्ध मिश्रा तहसील कार्यालय में प्राप्त कर रहें है।
इसी प्रकार जौरा नगर पंचायत के वार्डो के नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर श्री विनोद सिंह के यहां तहसील परिसर कार्यालय जौरा में, नगर परिषद कैलारस के लिये पार्षद पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर श्री भरत कुमार के यहां तहसील कार्यालय में जमा करना शुरू हो गया है। सबलगढ़ नगर पालिका परिषद के वार्डो के नाम-निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय सबलगढ़ में रिटर्निंग ऑफीसर श्री वंदना जैन एवं नगर पंचायत झुण्डपुरा के पार्षद पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय सबलगढ़ में रिटर्निंग ऑफीसर श्रीमती मनीषा कौल प्राप्त कर रहीं है।
नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून 2022 सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे से होगी। नाम वापसी 22 जून 2022 बुधवार को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिये जा सकेंगे। 22 जून को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान दो चरणों में 6 जुलाई और 13 जुलाई बुधवार को प्रातः 7 से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण के मतदान की 17 जुलाई को और द्वितीय चरण की 18 जुलाई 2022 को होगी। मतणगना सुबह 9 बजे से होगी।
प्रथम दिन महापौर पद हेतु कोई नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं
मुरैना 11 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय के लिये नाम-निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला 11 जून से प्रारंभ हो गया है। जिसमें प्रथम दिन शनिवार को महापौर पद के लिये कोई नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुये। इसके लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह बनाये गये है। शनिवार को महापौर पद के लिये एक नामाकंन फार्म विक्रय किया गया, जबकि वार्ड क्रमांक 1 से 47 तक कुल 38 फार्म पार्षद पद हेतु विक्रय किये गये है।
एमसीएमसी की बैठक आज
मुरैना 11 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 10ः30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में एमसीएमसी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में अपर कलेक्टर, समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, अनुविभागीय अधिकारी, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सायबर सेल सहित अन्य एमसीएमसी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आज
मुरैना 11 जून 2022/ मुरैना 11 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 10ः30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में क्रिटिकल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्र, कल्स्टर, अन्य चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में बैठक आज
मुरैना 11 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 10ः30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने मतदान केन्द्रों का किया अवलोकन
मुरैना 11 जून 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने मुरैना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। अवलोकन के समय जनपद सीईओ मुरैना श्री शेलेन्द्र यादव तथा संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे।
प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायत बरेंडा, मदनबसई, बिचौला, रिठौराकलां के मतदान केन्द्रों का किया। भ्रमण के समय उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये उपलब्ध करायी जाने वाले व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें विशेषकर प्रकाश, छाया, पानी, रैम्प, मतदान दलों को ठहरने के लिये सभी व्यवस्थायें होनी चाहिये। इसका उन्होंने अवलोकन किया। इसके अलावा प्रेक्षक ने ऐसे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहां आवश्यक मरम्मत किया जाना जरूरी था, उन मतदान केन्द्रों पर दरवाजे, खिड़की की रिपयेरिंग की बात भी कही। प्रेक्षक ने इसके साथ ही मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मतदान के नजदीक वाहन से पहुंच सकते है। उसका भी उन्होंने अवलोकन किया।
एक्सीलेंस स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश
मुरैना 11 जून 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके लिये तिथियां निर्धारित मतदान की जा चुकी है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रैली, बैनर, पेटिंग आदि को प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है कि अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें, इस संबंध में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर गली, मोहल्लों में जाकर संदेश दिया।
कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रिन्टर्स की बैठक आज
मुरैना 11 जून 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में 12 जून को अपरान्ह 4 बजे नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रिन्टर्स की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिले के समस्त प्रिन्टर्स उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
नगर निगम कमिश्नर पीएससी परीक्षा के नोडल
मुरैना 11 जून 2022/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिये कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था, किन्तु श्री सुरेश बराहदिया को रिटर्निंग ऑफीसर पोरसा नियुक्त किया है। इस कारण नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
चुनाव में गड़बड़ी की तो सख्ती से निपटा जायेगा - एसडीएम मुरैना
मुरैना 11 जून 2022/मुरैना जनपद के अन्तर्गत होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के प्रत्याशी लगभग तय हो चुके है। इस संबंध में मुरैना जनपद की 106 ग्राम पंचायतों के लिये चुने जाने वाले सरपंच, पंच एवं जनपद सदस्य के प्रत्याशियों को बैठक में अवगत कराया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी की तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा। यह बात मुरैना एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य ने टाउनहॉल मुरैना में शनिवार को कही। इस अवसर पर सीएसपी श्री अतुल, तहसीलदार श्री अजय शर्मा सहित समस्त थानों के टीआई उपस्थित थे।
एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव पारदर्शी निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायें। सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करें। प्रचार करें, मतदाता को प्रलोभन न दें। प्रशासन सभी प्रत्याशियों से शान्तिपूर्ण मतदान कराना चाहता है। इसके बावजूद भी किसी भी प्रत्याशी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
पांच अमानक बीजों के वैधता पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित
मुरैना 11 जून 2022/पांच बीज विक्रय संस्थाओं के बीज अमानक पाये जाने पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सडै़या ने पांचों फर्मों के वैधता पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये है। यह कार्यवाही बीज अधिनियम 1966 की धारा 7-अ एवं 7-ब के तहत की गई है।
जिन बीज विक्रेताओं के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है, उनमें मैसर्स अनुष्का ट्रेडर्स पहाड़गढ़ रोड़ कृषि उपज मंडी के पास कैलारस, कैलादेवी बीज भण्डार सुभाष स्कूल के पास एमएस रोड़ कैलारस, रोहित बीज भण्डार पुरानी सब्जी मंडी जौरा, सौरव बीज भण्डार जग्गा चौराह अम्बाह और मैसर्स जैन बीज भण्डार वाटर बक्स रोड़ अम्बाह के नाम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि खरीफ वर्ष 2021 में बीज गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीज निरीक्षक ने इन संस्थाओं के पिछले वर्ष जांच हेतु बीज के नमूने लिये थे। जिनका परीक्षण प्रयोगशाला पवारखेड़ा होशंगाबाद से कराया गया, जो परीक्षण के उपरांत अमानक पाये गये।
नाम-निर्देशन पत्र के साथ ये दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य
मुरैना 11 जून 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 11 जून से नाम-निर्देशन पत्र नगरीय निकायों के लिये प्रारंभ हो चुके है। इस संबंध में आयोग ने निर्देश जारी किये है कि उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम नियम 1994 के नियम 24(क) के तहत आपराधिक प्रवृत्ति अस्तियों, दात्यिवों तथा शैक्षणिक आर्हता, घोषित करने के संबंध में निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र दो हस्ताक्षरित अतिरिक्त प्रति के साथ, राजनैतिक दल द्वारा खड़ा किये जाने की स्थिति में मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 1984 के नियम 31 (2) के तहत प्रारूप 8, राजनैतिक दल द्वारा खड़ा किये जाने की स्थिति में मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम नियम 31(2) के तहत प्रारूप 9, आरक्षित वर्ग का सदस्य होने की स्थिति में मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र की प्रति, प्रतिभूति राशि जमा किये जाने की रसीद, मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 17, मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 35 के अन्तर्गत विद्युत कंपनी का बकाया न होने की संबंध में अदेय प्रमाणपत्र, मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 17, मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 35 के अन्तर्गत नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर परिषद का बकाया न होने के संबंध में अदेय प्रमाणपत्र और मतपत्र पर मुद्रित करने के लिये अभ्यर्थी का स्टाम्प आकार का एक अतिरिक्त रंगीन फोटोग्राफ्स संलग्न करना अनिवार्य होगा।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुये पुलिस अधीक्षक
मुरैना 11 जून 2022/खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का संचालन विभिन्न 09 खेलों में जिला मुख्यालय पर 20 मई से निरन्तर किया जा रहा है। शिविर के अन्तर्गत शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्हांने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको खेल के बारे में कोच एवं अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने हॉकी, एथलेटिक्स, क्रिकेट, ताईक्वाण्डों, थ्रॉ बॉल खेल मैदान पर पहुॅचकर से खिलाड़ियों से खेल की बारीकियों के बारे में चर्चा की।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 11 जून 2022/विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक श्री पीएस तोमर ने बताया कि 220 केव्ही जडेरूआ उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 केव्ही बिचौला फीडर पर टेकरी नूरावाद से रिठौरा, बानमौर तक रोड़ सिफि्ंटग कार्य होने के कारण 12 जून को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक पिलुआ, बिचौला, मदनबसई, गिरगौनी, लोलकपुर, खेरा गांव, कुतवार, भैंसोरा, अरदौनी, बमारोली और विसेंठा क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।