भाजपा ने दिया गुर्जर समाज को महत्व: हमीर पटेल
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास, एडीटर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमीर पटेल के प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि भारतीय जनता पार्टी मैं हमेशा गुर्जर समाज को महत्व दिया गया है कांग्रेस सहित अन्य दलों में हमेशा गुर्जर समाज के साथ छलावा किया जाता है भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मुरैना सुमावली से दो गुर्जर प्रत्याशियों को टिकट दिया था एवं पूर्व में स्वर्गीय योगेंद्र सिंह राणा पूर्व आईजी एवं मध्य प्रदेश शासन में पूर्व मंत्री रहे रुस्तम सिंह जी व स्वर्गीय महाराज सिंह एडवोकेट को विधायक बनाया तथा श्री उत्तम सिंह जी को श्री ए दलसिंह कंसाना जी को कैबिनेट मंत्री बनाया वर्तमान में श्री यह दल सिंह कंसाना जी एवं श्री रघुराज सिंह कंसाना जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं निगम बोर्ड के अध्यक्ष हैं पूर्व में अमीर पटेल वा गीता हरसाना को जिला पंचायत अध्यक्ष व श्रीमती इंदिरा देवी कंसाना को मंडी अध्यक्ष वर्तमान में नगर निगम मुरैना चुनाव में गुर्जर समाज को महत्व देकर वार्ड में प्रत्याशी बनाया है कुछ लोग संकीर्ण विचारधारा के लोग गुर्जर समाज के हितेषी बनने का झूठा दिखावा कर रहे हैं उनकी बातों में नहीं आ कर भाजपा को जिताए भाजपा के खिलाफ बातें कर रहे हैं जो गलत है भारतीय जनता पार्टी सर्वहारा समाज बनने की पार्टी है जो समाज उत्थान के लिए सदैव कार्य करती है मेरा सभी गुर्जर समुदाय बंधुओं से निवेदन है कि किसी के झूठे बहकावे में नहीं आवे तथा भारतीय जनता पार्टी सभी प्रत्याशियों को जिताने में भरपूर सहयोग प्रदान करें।