योग ऐसी जीवंत विधा है, जिससे मनुष्य शरीर निरोगी बन सकता है- केन्द्रीय मंत्री



योग हमें स्वस्थ्य शरीर, प्रखर बुद्धि, सकारात्मकता और ऊर्जा प्रदान करता है

जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम बटेश्वरा में संपन्न  

मुरैना 21 जून 2022/ केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आठवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुरैना जिले के पर्यटक स्थल बटेश्वरा में कहा कि योग ऐसी जीवंत विधा है जिससे मनुष्य शरीर निरोगी बन सकता है और आत्मकल्याण को भी प्रशस्त कर सकता है। यह बात उन्होंने योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज कंषाना, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष शर्मा, आयुष विभाग सहित योग प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।              

 केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने योग दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित सज्जनों और देश के नागरिकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुये कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को स्वीकार किया और 21 जून योग दिवस के रुप में मनाना सुनिश्चित हुआ। आज हम बटेश्वरा की पावन धरती पर हैं, आज 190 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है यह हम सबके लिये गौरव की बात है कि हमारे देश में योग को बढ़ावा मिल रहा है और इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से लोग प्रेरित होकर योग को अपना रहे हैं जिसका लाभ निश्चित रूप से भविष्य में मिलेगा। योग शरीर व मन को स्वस्थ रखता है और जब शरीर मन बुद्धि और आत्मा स्वस्थ रहेंगे तब मन अच्छा विचार करेगा और जब अच्छे विचार क्रियान्वित होंगे, और मन प्रफुल्लित होगा।   

 श्री तोमर ने कहा कि मानव का मन, मानव की कमजोरियां उसे अच्छाई से दूर करती रहती है और ऐसा हमारे यहां भी हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा प्रयास करते रहते हैं कि भारत की विरासत, भारत की ताकत बने। भारत की विधा दुनिया के कल्याण की विधा बने। उनकी कोशिश यही रहती है कि भारत का झंडा दुनिया में ऊँचा रहना चाहिए और इसी दृष्टि से बाबा रामदेव ने भी योग को लेकर जागृति अभियान चलाया। जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने यह बात संयुक्त राष्ट्र संघ में रखी कि योग सभी संकीर्णताओं से ऊपर है जोकि लोक कल्याण, मानव कल्याण, आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।

 केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि दुनिया के हर राजनैतिक मंच पर भारत का रिश्ता सभी दुनिया में हो सके इसके लिये मोदी विशेष तौर पर प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की पुरातत्व धरोहर का जीर्णोद्धार भी मोदी के मार्गदर्शन में चल रहा है जिसके तहत मुरैना जिले के बटेश्वरा में पुरातत्व विरासत पूरी तरह से बिखरी हुई थी जिसे भी पुनः संजोकर निर्माण कराया जा रहा है।कार्यक्रम में योगाभ्यास के द्वारा योगासन कराये गये जिन्हें सभी उपस्थित लोगों ने योग के रूप में दोहराया और प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया।

नगर निगम के टाउनहॉल में सामूहिक रूप से योग दिवस का कार्यक्रम 

 कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन में जिला शिक्षाधिकारी द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ टाउन हॉल जीवाजीगंज मुरैना में योग दिवस का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।   

ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन आज 

मुरैना 21 जून 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित किया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिये ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन 22 जून को सायं 5 बजे होगा। रेण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष मुरैना में किया जायेगा। 

जिले में आठ नगरीय निकायों से 27 फार्म निरस्त 

मुरैना 21 जून 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन के अन्तर्गत भरे 914 नामांकन पत्रों में से संवीक्षा (जाँच) के दौरान 27 नाम-निर्देशन पत्र निरस्त हुये है। संवीक्षा (जाँच) की कार्यवाही सोमवार को कलेक्टर न्यायालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बक्की कार्तिकेयन द्वारा की गई।  

 प्राप्त 914 नाम-निर्देशन पत्रों में से 27 फार्म निरस्त हुये है और 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लेने पर अब 884 उम्मीदवार शेष है।  

 मुरैना नगर निगम में 343 नामांकन पत्र प्राप्त हुये है, उनमें से 16 फार्म निरस्त किये गये है, 327 उम्मीदवार शेष है। इसी तरह पोरसा नगर पालिक क्षेत्र में 78 नामांकन पत्र प्राप्त हुये, उनमें से एक फार्म निरस्त कर 77 उम्मीदवार शेष है। सबलगढ़ में 130 नामांकन पत्र प्राप्त हुये है, उनमें से 4 फार्म निरस्त कर 126 उम्मीदवार शेष है। अम्बाह में 71 नामांकन पत्र प्राप्त हुये, उनमें से एक भी फार्म निरस्त नहीं हुआ है। नगर पंचायत झुण्ड़पुरा में 61 नामांकन पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 2 फार्म निरस्त हुये है, 59 उम्मीदवार शेष है। नगर पंचायत बानमौर में 62 नामांकन पत्र प्राप्त हुये है, उनमें से 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लेने के बाद 59 उम्मीदवार शेष है। कैलारस नगर पंचायत में 71 नामांकन पत्र प्राप्त हुये है, 2 फार्म निरस्त हुये है, 69 उम्मीदवार शेष है और नगर पंचायत जौरा में 98 नामांकन पत्र प्राप्त हुये है, उनमें से 2 फार्म निरस्त हुये है, अब 96 अभ्यर्थी शेष है। 

ग्राम चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समझाया मतदान का महत्व 

मुरैना 21 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये ग्रामीणजनों को विशेषकर युवा, विकलांगों को जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय कलापथक दल द्वारा पहाड़गढ़ ब्लॉक के खड़रिया पुरा, मरा और मानपुर आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाई जा रही है। मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणजनों को डगर-डगर खेत की मेड़ों पर एक-एक पौधा सब लगायें। यह समझाईश श्री जाकिर हुसैन द्वारा दी जा रही है। कलापथक दल में श्री राजेंद्र कुमार राकेश श्रीवास्तव और नरेश पोसिया द्वारा भागीदारी की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जागो मतदाता, जागो मतदाता, हम भारत के मतदाता है, देश हमारी शान है, गीत प्रस्तुत किया गया, तथा मतदान लोकतंत्र की धुरी है, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये प्रचार-प्रसार मतदान के 48 घंटे पूर्व प्रतिबंधित  

मुरैना 21 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत चरण वार निम्नानुसार तिथियों में मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिये मतदान होने के दिनांक के 48 घंटे पूर्व लोक शांन्ति, लोक सुरक्षा के तहत प्रचार बंद किया जायेगा। 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के लिये जनपद पंचायत अम्बाह और पोरसा की पंचायतों के लिये 25 जून, द्वितीय चरण जनपद पंचायत मुरैना, जौरा की पंचायतों के लिये एक जुलाई एवं तृतीय चरण के लिये जनपद पंचायत कैलारस, पहाड़गढ़ और सबलगढ़ की पंचायतों में 8 जुलाई 2022 को मतदान होगा। निर्वाचन संबंधी आचार संहिता का पूर्णरूपेण पालन कराने, त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं लोकशान्ति, सुरक्षा तथा जनसाधारण के जीवन एवं सम्पत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बक्की कार्तिकेयन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। जिसमें मतदान दिनांक से 48 घंटे पहले किसी भी प्रकार का विकासखण्ड़ों में प्रचार-प्रसार, सभा, सार्वजनिक बैठके, रैली इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान दिनांक से 48 घंटे पहले संबंधित विकासखण्ड क्षेत्र के जो मतदाता नहीं है, उनको निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहना होगा। मतदान दिनांक से 48 घंटे पहले संबंधित विकासखण्ड क्षेत्र में ध्वनि विस्तारकों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित विकासखण्ड के मतदान दिवस के दिन सभी प्रकार की टेक्सियां, निजी कारें, ट्रकों, टेलरों के साथ या बिना टेलरों के ट्रेक्टर, ऑटो, रिक्शा, स्कूटर, मोटरसायकिल, मिनी बस, निजी वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा। संबंधित व्यक्ति को आदेश पारित किये जाने के पूर्व सुनवाई का अवसर दिया जाना संभव नहीं होगा। आदेश एक पक्षीय पारित किया जा रहा है, यह आदेश संबंधित विकासखण्ड स्तर के दिनांकों पर लागू रहेगा। उल्लंघन करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कार्रवाही की जायेगी। 

निगम के महापौर पद के लिये 15, पार्षद के लिये 3.75 लाख रूपये व्यय सीमा रहेगी 

नगर पालिकाओं के पार्षद को 1 लाख, नगर पंचायतों के पार्षदों को 75 हजार रूपये व्यय करने की सीमा निर्धारित 

मुरैना 21 जून 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत इस बार मुरैना नगर निगम के महापौर प्रत्याशी के लिये व्यय सीमा 15 लाख रूपये निर्धारित की गई है। जबकि नगर निगम के पार्षदों को 3 लाख 75 हजार व्यय सीमा निर्धारित की है।

 नगर पालिका पोरसा, अम्बाह, सबलगढ़ के पार्षदों को एक-एक लाख रूपये, नगर परिषद झुण्ड़पुरा, कैलारस, जौरा और बानमौर के पार्षदों को 75-75 हजार रूपये की चुनाव खर्च में व्यय सीमा निर्धारित की गई है। 

 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन में व्यय की समीक्षा हेतु अतिरिक्त प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। जिनके द्वारा नगरीय निकाय में होने वाले महापौर पार्षदों पर चुनाव खर्च की निगरानी बनाये रखेंगे। इसके अलावा जिला एमसीएमसी का गठन कर दिया गया है, प्रतिदिन पेड न्यूज और विज्ञापनों पर निगरानी की जा रही है। किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किया गया कुल खर्च उस राशि से अधिक नहीं होना चाहिए, जो विहित की गई है। नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 अंतर्गत प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा हेतु किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में पृथक खाता खोलकर राशि स्वयं की निधि या राजनैतिक दल या किसी अन्य व्यक्ति, निकाय, संस्था या कंपनी से प्राप्त नगद राशि चैक अथवा ड्राफ्ट या पे आर्डर के माध्यम से जमा की जावेगी। महापौर एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों के व्यय लेखा परीक्षण हेतु निकायवार व्यय लेखा दलों का गठन किया गया है। इन दलों की बैठक व्यवस्था संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र में स्थित नगर पालिक निगम, परिषद् कार्यालयों में की गई है। महापौर पद के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा हेतु गठित दल की बैठक व्यवस्था नवीन जिला पंचायत भवन, मुरैना में की गई है। महापौर एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों के नाम वापिसी उपरान्त संबंधित निकाय के रिर्टनिंग ऑफीसर कार्यालयों से निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित अभ्यर्थियों को दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय लेखे के संधारण हेतु रजिस्टर एवं जिला स्टैंडिंग कमेटी में अनुमोदित दर सूची उपलब्ध कराई जा रही है।

 निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित प्रत्येक अभ्यर्थी (महापौर एवं पार्षद) को स्वयं अथवा उसके द्वारा अधिकृत निर्वाचन व्यय प्रतिनिधि के माध्यम से मतदान तिथि से पूर्व कम से कम 03 बार निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर का ब्यौरा, परीक्षण संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र के व्यय लेखा दल को प्रस्तुत, परीक्षण कराया जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले समस्त भुगतान (सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एकल पार्टी को 20 हजार रूपये तक के छोटे, व्ययों को छोड़कर) केवल एकाउन्ट पेयी चैक के माध्यम से ही करना होगा तथा यदि छोटे व्ययों का कोई भी भुगतान नगद रूप से किया जाता है (वह भी तब जब सम्पूर्ण निर्वाचन प्रचार की अवधि के दौरान किसी एक व्यक्ति को नगद की राशि 5 हजार रूपये से अधिक न हो) तब नगदी निर्वाचन व्यय के लिये खोले गए उक्त खाते में से निकाली जावेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी जमानत जप्त होगी उनकी निक्षेप राशि भी निर्वाचन व्यय में जोड़ी जावेगी। इसके अतिरिक्त निर्वाचन व्यय प्रक्रिया में सम्मिलित प्रत्येक अभ्यर्थी को मतगणना उपरान्त निर्वाचन व्ययों का रजिस्टर, संबंधित वाउचर जिस पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर हों और निर्वाचन व्यय का सार विवरण, विभिन्न मदों में हुये कुल व्यय का सार विवरण (भाग- 1,2,3 एवं अनुसूचियों 1 से 9 तक) तैयार कर लेखा दल को जमा कराना अनिवार्य होगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में अपना निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने में असफल रहता है तो उसके विरूद्ध राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 05 वर्षो तक किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होने से निर्हरित घोषित किये जाने संबंधी कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।  


सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए चलाएँ अभियान - संभागीय कमिश्नर श्री सक्सेना

संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 21 जून 2022/मध्यप्रदेश सड़क सुरक्षा नीति 2015 के क्रम में संभागीय सड़क सुरक्षा नीति के समन्वय निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु संभागीय सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस समिति की पहली बैठक मंगलवार 21 जून को आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल रेन्ज श्री राजेश चावला, एडीजी ग्वालियर श्री वर्मा हित, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टर एवं अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी गूगल मीट से जुड़े।           

       संभागीय आयुक्त कार्यालय ग्वालियर के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जिलों में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित की जाएँ। बैठकों में लिए गए निर्णयों के परिपालन में विभागों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में कहा है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी पुल-पुलियाओं पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। जिन पुल-पुलियाओं पर बरसात का पानी आ जाता है, उन पर संकेतक भी लगाए जाएँ। वर्षा ऋतु में सड़कों पर होने वाले गड्डों को तत्काल भरने की कार्रवाई भी संबंधित विभाग करे। सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए स्कूल कॉलेजों में भी अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाए। बैठक में समिति के सदस्य सचिव संभागीय परिवहन अधिकारी ने मध्यप्रदेश सड़क सुरक्षा नीति 2015 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।  

वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर हर मतदान केन्द्र पर पुख्ता व्यवस्था करें - श्री सक्सेना

मुरैना 21 जून 2022/वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर हर मतदान केन्द्र पर व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएँ। मतदान केन्द्रों में पानी न टपके, इसके लिए उपयंत्रियों की जवाबदेही तय करें। साथ ही मतदाताओं एवं मतदान दलों के लिए हर मतदान केन्द्र पर पेयजल व बिजली इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था हो। इस आशय के निर्देश संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तैयारी बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।   

आईए योग करके रहें निरोग : ककनमठ पर किया योग

मुरैना 21 जून 2022/आईए योग से निरोग की यात्रा प्रारंभ करें। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाये जाने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2015 में पहली बार योग दिवस मनाया। 

 जिसके तहत जनपद पंचायत अम्बाह द्वारा ग्राम पंचायत सिहोंनिया के अन्तर्गत ककनमठ मंदिर पर विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिभागियों ने योग कर निरोगी रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अम्बाह की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सुमन चक चौहान भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने भी योग करके निरोग रहने का निर्णय लिया। 

रोजगार सहायक के रिश्तेदार पंचायत चुनाव में, 4 पंचायत सचिव किये अटैच 

मुरैना 21 जून 2022/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने 4 पंचायतों सचिवों को तत्काल प्रभाव से एसडीएम कार्यालय मुरैना में अटैच करने के आदेश जारी किये है। 

 आदेश में कहा गया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद पंचायत मुरैना के सचिव एवं रोजगार सहायक के रिश्तेदार पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थी है, तो इस कारण ग्राम पंचायत मुंगावली के सचिव श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत मदनबसई के रोजगार सहायक श्री भूरा सिंह, ग्राम पिपरसेवा के सचिव श्री बैजनाथ सिंह और ग्राम पंचायत बानमौरखुर्द के रोजगार सहायक श्री अशोक सिंह को तत्काल प्रभाव से एसडीएम कार्यालय मुरैना में अटैच कर दिया गया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर