प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभायें निखरती है - पुलिस अधीक्षक
खेल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
मुरैना/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर । खेल और युवा कल्याण विभाग मुरैना के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी के आतिथ्यि में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, लॉन टेनिस खिलाड़ी डॉ. पीएस तोमर की उपस्थिति में खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन संभागीय खेल अधिकारी, विभिन्न नियुक्त खेल प्रशिक्षकों एवं युवा समन्वयकों, विभागीय कर्मचारियों प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में पुलिस लाईन स्थित टेनिस कोर्ट पर किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने कहा है कि खेल प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभायें निखरती है। प्रशिक्षणार्थियों को नियमित यदि प्रशिक्षण दिया जाये एवं समय-समय पर खेलों के शिविर जैसे आयोजन किए जाये तो संभवतः खेल प्रतिभाऐं निखरेगी। जिससे मुरैना जिले के खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। खेल प्रशिक्षण प्रदान करने वाले विभिन्न प्रशिक्षकों को शील्ड, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र से पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से जिला मुख्यालय पर 664 (09 खेलों में) एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर 608 प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुये। इस प्रकार शिविर से 1272 प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुये। अंत में संभागीय खेल अधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए सहयोगी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान करने में दिये गये वहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद दिया।
नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा
मुरैना 22 जून 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि नगरीय निकायों में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि तत्संबंधी निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं।
पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए प्रचार 23 जून की शाम से होगा बंद
मुरैना 22 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहॉं पर 23 जून को अपरान्ह 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जायेगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घण्टे पूर्व से शराब की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
तंत्रिकाओं में सूजन, एक से अधिक धब्बे आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते है - सिविल सर्जन
मुरैना 22 जून 2022/जिला चिकित्सालय मुरैना के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद गुप्ता ने कहा है कि कुष्ठ एक संक्रमक रोग है, जिसकी पहचान शरीर पर चमड़ी के रंग से भिन्न हल्का दाग हो, जिसमें सुन्नपन हो एवं कोई संवेदना न होती हो जैसे तंत्रिकाओं में सूजन, एक से अधिक धब्बे आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते है। डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि ऐसे कोई लक्षण दिखाई देने पर शासकीय अस्पताल के कमरा नंबर-42 में दिखाकर जांच करायें। समय पर पहचान होने की दशा में उपचार लेने पर कुष्ठ पूरी तरह ठीक हो जाता है।
डीएचओ एवं कुष्ठ नोडल ऑफीसर डॉ. पदमेश उपाध्याय ने अपील की है कि यह जांच शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आशा, एएनएम को दिखायें, इसका उपचार सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश अब 10वीं की मेरिट पर होगा
मुरैना 22 जून 2022/शैक्षणिक सत्र 2022-23 में मध्यप्रदेश के पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश कक्षा 10$2 की 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किये जायेंगे। पूर्व में प्रवेश परीक्षा (पीपीटी) प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा की जाती थी।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 22 जून 2022/विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 132 केव्ही बानमौर से निकलने वाले 33 केव्ही इंडस्ट्रीयल फीडर पर मैसर्स स्टार रिटेकल उच्चदाव कनेक्शन का कार्य कराये जाने के कारण 23 जून को दोपहर 12 से अपरान्ह 2 बजे तक संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।