जितेन्द्र सिंह रघुवंशी( जीतू ) बने जिला अध्यक्ष



शिवपुरी, दिलीप सेन। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष श्री राधाबल्लभ शारदा जी के द्वारा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल जी एवं संभागीय अध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी और संगठन के सदस्यों की अनुशंसा पर जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ( जीतू ) को शिवपुरी जिला इकाई का नवीन जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया । यूनियन में जिला इकाई के गठन के लिए अजय शर्मा और गुरू शरण शर्मा के साथ मिलकर जल्द ही नई इकाई का गठन करेंगे। 

नियुक्ति के बाद लगा बधाइयों का तांता , बधाई देने वालों में

अजय शर्मा,सौरभ दुबे, के.के. दुबे , बंटी धाकड़ , अभय प्रताप सिंह चौहान ,जनक सिंह रावत , हेमन्त ओझा जी ,हेमंत यादव बडौदी, दिलीप सेन पत्रकार, शुभम गर्ग (मामा ),जितेंद्र सेन ,राजीव सक्सेना ,भरत ओझा ,छोटू सेन, शुभेन्द्र ओझा, युवराज सिंह ,आकाश, श्रीवास्तव ,प्रतीक माथुर ,कुणाल ठाकुर,विशाल ठाकुर, मोहित ठाकुर,रविन्द्र गुर्जर आदि शामिल रहे । 

इनके अलावा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने भी फोन पर बधाई दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर