कुर्था थाना पुलिस ने पकड़े बाइक चोर, मोटरसाइकिल जप्त
पोरसा/मुरैना, शैलेन्द्र श्रीवास, एडीटर। पुलिस थाना पोरसा के द्वारा एक अपचारी बालक से चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद की है। जिसकी कीमत करीबन 2.50 लाख रू० का बताई गई है उक्त आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बुधारा के सामने वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध मो०सा० के चालक को पकडकर हिकमतामली से पूछताछ की गई तो मो०सा० चोरी की होना बताया बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो थाना पोरसा के अप० क० 206 / 22 धारा 379 ताहि0 में चोरी गई मो0सा0 बरामद की गई। बाद पुनः हिकमतामली से पूछताछ की गई तो अन्य चोरी की मो०सा० अपने गांव रिदौली के मकान के बरामदे में पल्ली से छुपाकर रखना बताया। उक्त पांच मोसा0 आरोपी ने ग्वालियर भिण्ड, मुरैना से चोरी करना बताया। अपचारी बालक को हिरासत में लेकर कुल पांच मो0सा0 जप्त कर इस्त० क० 02/22 धारा 41 (1)4,102 जाफौ0,379 ताहि० का तैयार किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण योगदान थाना पोरसा से थाना प्रभारी • आरपीएस जादौन, उप निरी.धर्मेन्द्र मालवीय, उप निरी.शिवम चौहान, उनि० रविप्रताप सिंह, उनि० दुर्गेश सिंह भदौरिया, सउनि० कमलेश कुमार, सउनि० जेपी शर्मा, सउनि० उमेश शर्मा, आर0 सोनू यादव,आर0 पुष्पेन्द्र तोमर,आर० गोविन्द भदौरिया, आर0 गजेन्द्र लोधी,आर0 हरेन्द्र,आर0 संदीप सिंह, आर० रवि यादव की अहम भूमिका रही हैं।