प्रथम चरण की मतगणना की तैयारियां पूर्ण - कलेक्टर

  


सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे - पुलिस अधीक्षक 

मुरैना 27 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत 25 जून को हुये मतदान की मतगणना 28 जून को अम्बाह, पोरसा मुख्यालय पर की जायेगी। जिसमें पोरसा की मतगणना शिवम् कॉलेज पोरसा एवं अम्बाह की मतगणना पीजी कॉलेज अम्बाह में दो चरणों में होगी। इसके लिये विकासखण्ड वार 25-25 टेबलें लगाई जायेंगी। प्रथम चरण की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कही। उन्होंने बताया कि जनपद सदस्य पद के हिसाब से मतगणना के लिये 25-25 टेबलें लगाई जायेंगी। जिसमें राउण्ड वार मतदान केन्द्रों से गणना होगी। इसके लिये मतदान कर्मियों को मतगणना हेतु प्रातः 6 बजे उपस्थित रहना होगा। मतगणना वही पॉलिंग पार्टियां करायेगी, जिसने मतदान कराया था। मतगणना में पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। द्वितीय पाली के लिये अगली टीम दोपहर मतगणना केन्द्रों पर उपस्थित रहेगी।  

पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने कहा कि अम्बाह, पोरसा मुख्यालय पर मतगणना के लिये पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये है। मतगणना के दौरान गणना एजेन्ट की सर्चिंग की जायेगी, तभी उसे प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना के अंदर किसी भी प्रकार का मोबाइल, डिवाईस, माचिस या अन्य कोई ऐसी सामग्री अंदर नहीं ले जा सकेंगे, जिससे मतगणना में बाधा उत्पन्न हो सके। 

मनगर पालिका अम्बाह, पोरसा के लिये मतदान दल का द्वितीय हुआ रेण्डमाईजेशन 

मुरैना 27 जून 2022/अम्बाह एवं पोरसा नगर पालिकाओं के लिये मतदान 6 जुलाई को प्रथम चरण का मतदान होगा। मतदान के लिये मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन की उपस्थिति में सोमवार को एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, एनआईसी के श्री रजत रस्तोगी, मतदान दलों के ड्यूटी कार्य देख रहे श्री तिलक सिंह कुशवाह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।  

द्वितीय रेण्डमाईजेशन में कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि अम्बाह के लिये 50 मतदान दल एवं पोरसा के लिये 39 मतदान दलों के लिये रेण्डमाईजेशन किया गया है। इसके अलावा अम्बाह के लिये 5 और पोरसा के लिये 4 प्रतिशत रिर्जव मतदान दल बनाये गये है। इस प्रकार कुल मतदान दल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान दल के ड्यूटी आदेश जारी किये जायेंगे। 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने क्लस्टर वार राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश 

मुरैना एवं जौरा के लिये मतदान 1 जुलाई को 

मुरैना 27 जून 2022/ मुरैना एवं जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिये मतदान 1 जुलाई 2022 को होना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने क्लस्टर वार राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर पिछले चुनावों के अनुभवों में सुधार लाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि क्लस्टर वार पुलिस की 3, राजस्व अधिकारियों के 2 वाहन एक साथ कम से कम 30 अधिकारी कर्मचारी, फोर्स मतदान केन्द्र पर पहुंचे। मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न होना चाहिये। 

पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने कहा कि फोर्स की कमी नहीं है, अभी कुछ कंपनियां मिलने वाली है। इसके बावजूद भी क्लस्टर स्तर पर जो पुलिस फोर्स एवं राजस्व अधिकारी लगाये जा रहे है, वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करके मौका मुआयना करें, वहां की स्थिति से बाकिब हो, मतदान में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को किसी भी हालत में छोड़ना नहीं है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़े, तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लायें। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, मुरैना एवं जौरा एसडीएम, एसडीओपी तथा बानमौर, मुरैना एवं जौरा में लगाये जाने वाला पुलिस फोर्स के अधिकारी भी मौजूद थे।

[27/06, 9:31 pm] Pro Mrn Tundelkar Ji: कृपया नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गंत नगर पालिक निगम मुरैना का ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन दिनांक 28 जून 2022 को प्रातः 09:45 पर कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में किया जाएगा जिसमें नगर पालिक निगम मुरैना के अंतर्गत आने वाले सभी अभ्यर्थी या प्रस्तावक उपस्थित रहने का कष्ट करें। order by Dydeo sir morena

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर