अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संपन्न ब्रह्माकुमारीज मुरैना

















मुरैना/ शैलेंद्र श्रीवास, एडीटर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस होने के उपलक्ष मैं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र मुरैना पर प्रातः 7:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया गया छात्र छात्राओं ने व भाई बहनों ने एवं शहर के गणमान्य लगभग 250 लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम के प्रारंभ मैं सर्वप्रथम अतिथियों को मंचासीन किया गया जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह जी पूर्व स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.सी बांदिल जिला खाद्य अधिकारी भीम सिंह तोमर कवित्री श्रीमती संध्या सुरभि एवं अशासकीय संगठनों से जुड़े श्री प्रदीप व्यास जी तथा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखा बहन जी उपस्थित थे सभी का चंदन टीका लगा कर व पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया ब्रम्हाकुमारी रितिका बहन द्वारा विद्यालय का परिचय दिया डॉक्टर आर.सी बंदिल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में सभी लोगों को विस्तार से समझाया और ग्रामीण किसान कैसे आत्मनिर्भर बने उस पर जोर दीया तथा कैसे स्वस्थ रहें उसके लिए बताया | योगा करना शरीर के लिए जरूरी है इसी क्रम में राजयोगनी ब्रह्माकुमारी रेखा बहन जी द्वारा योग और योगा में जो अंतर होता है सरल भाषा में स्पष्ट किया और बताया योग मतलब परमात्मा से मिलन कराना योगा द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल करना होता है शांति की प्राप्ति के लिए अच्छा स्वास्थ होना जरूरी है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग करना जरूरी है है योग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा और योगा द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा तत्पश्चात पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह जी ने अपने उदबोधन में कहा कि योगा तो मैं 40 साल से कर रहा हूं जिस समय में कई विशेष जिम्मेदार पदों पर कार्य करता था ओर कहा कि विभिन्न प्रकार के योगा करना शरीर के लिए लाभदायक होते हैं आग्रह करने पर उन्होंने स्वयं सभी लोगों को किस तरह से योगा करना चाहिए स्वयं करके दिखाया उन्होंने ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा की डॉक्टर आर.सी बंदिल जी को कहा कि आप एक बहुत अच्छी संस्था से जुड़ गए हैं और मानव कल्याण का कार्य कर रहे हैं सभी लोग संस्था से और अधिक मात्रा में जुड़ें ऐसी अपील की इसी क्रम में दीपक मंगल , नितिन भाई ने सूर्य नमस्कार करना बताया अंत में बीके रेखा बहन जी द्वारा मंत्री जी को शॉल उड़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और ईश्वरीय सौगात प्रदान की इसी प्रकार अन्य सभी अतिथियों को ईश्वरी सौगात देकर विदा किया कार्यक्रम के समापन पर सभी भाई बहनों बालिकाओं और सभी गणमान्य लोगों को प्रसाद के रूप में मैंगो जूस पिलाया श्रीमती संध्या सुरभि द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर