राज्य सेवा एवं वन राज्य सेवा की परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पन्न
प्रथम पाली में 5434 परीक्षार्थियों में से 4008, द्वितीय पाली में 3968 उपस्थित
मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास, एडीटर। राज्य सेवा एवं वन राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 शान्तिपूर्ण 17 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये 17 परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि के तौर पर जिलाधिकारी तैनात किये गये थे। इसके अलावा 17 परीक्षा केन्द्रों को दो भागों में बांटकर एक भाग के प्रभारी नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन और दूसरे भाग के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल शाक्य बनाये गये। इनके अलावा अन्य राजस्व, पुलिस अधिकारियों का उड़नदस्ता गठित किया गया, जो प्रथम एवं द्वितीय पाली में लगातार परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी बनाये रखे।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सेवा एवं वन राज्य सेवा में मुरैना जिले के कुल 5 हजार 434 छात्र उपस्थित होने थे, जिसमें प्रथम पाली में 4 हजार 8 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 1 हजार 430 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 3 हजार 968 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 1 हजार 470 छात्र अनुपस्थित रहे।
प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर मौका मुआयना किया
राज्य सेवा एवं वन राज्य सेवा के लिये तैनात किये गये प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने मुरैना शहर के अन्तर्गत अधिकतर मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को मार्गदर्शन भी दिये। उन्होंने महर्षी महाविद्यालय, पीजी कॉलेज, एमजी मेमोरियल, इमानुअल, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल एवं गर्ल्स कॉलेज में पहुंचकर चल रही परीक्षा का अवलोकन किया। इसके अलावा नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन और एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य, तहसीलदार श्री अजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी लगातार फील्ड में परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करते हुये दिखे।
प्रेक्षक ने भिण्ड जिले के परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण किया
प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने द्वितीय पाली में चंबल संभाग के भिण्ड जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षक के निर्देशन में परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पन्न पायी गई। प्रेक्षक श्री मिश्रा एमजीएस कॉलेज भिण्ड, एक्सीलेंस नंबर 1, पातीराम शिवहरे स्कूल और महाविद्यालय भिण्ड का निरीक्षण किया।
जिले की 8 नगरीय निकायों में 161 पार्षद पदों हेतु 921 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त
मुरैना 19 जून 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 18 जून तक जिले की 8 नगरीय निकायों में 161 पार्षद पदों हेतु 921 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये। जिसमें 414 पुरूष, 507 महिला उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 से 18 जून तक नगर पालिका अम्बाह के 18 वार्डो के लिये 71 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है, जिनमें 26 पुरूष, 45 महिलायें, नगर पालिका पोरसा में 15 वार्डो के लिये 77 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है, जिसमें 36 पुरूष, 41 महिलायें है। नगर पालिक निगम मुरैना के 47 वार्डो के लिये 344 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 160 पुरूष, 184 महिलायें, नगर पंचायत बानमौर के 15 वार्डो के लिये 64 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 35 पुरूष, 29 महिलायें, नगर पंचायत जौरा के 18 वार्डो के लिये 98 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 42 पुरूष, 56 महिलायें, नगर पंचायत झुण्डपुरा के 15 वार्डो के लिये 61 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 19 पुरूष, 42 महिलायें, नगर पंचायत कैलारस के 15 वार्डो के लिये 71 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 36 पुरूष, 35 महिलायें और नगर पालिका सबलगढ़ के 18 वार्डो के लिये 135 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 60 पुरूष और 75 महिलायें शामिल है। इन नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून को प्रातः 10ः30 से होगी। नाम वापसी 22 जून को प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। प्रथम चरण में अम्बाह पोरसा नगर पालिकाओं के लिये 6 जुलाई को मतदान होगा और द्वितीय चरण में मुरैना, बानमौर, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ एवं झुण्डपुरा की नगरीय निकायों के लिये 13 जुलाई को मतदान प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 से 23 तक कुल 161 नाम-निर्देशन पत्र भरे गये
मुरैना 19 जून 2022/ नगर निगम मुरैना के अन्तर्गत 11 जून से 18 जून तक नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से 23 तक कुल 161 नाम-निर्देशन पत्र भरे गये, जो इस प्रकार हैं-
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 में 5, वार्ड क्रमांक 2 में 13, वार्ड क्रमांक 3 में 5, वार्ड क्रमांक 4 में 7, वार्ड क्रमांक 5 में 9, वार्ड क्रमांक 6 में 3, वार्ड क्रमांक 7 में 8, वार्ड क्रमांक 8 में 5, वार्ड क्रमांक 9 में 8, वार्ड क्रमांक 10 में 4, वार्ड क्रमांक 11 में 8, वार्ड क्रमांक 12 में 7, वार्ड क्रमांक 13 में 7, वार्ड क्रमांक 14 में 10, वार्ड क्रमांक 15 में 14, वार्ड क्रमांक 16 में 3, वार्ड क्रमांक 17 में 7, वार्ड क्रमांक 18 में 4, वार्ड क्रमांक 19 में 9, वार्ड क्रमांक 20 में 7, वार्ड क्रमांक 21 में 6, वार्ड क्रमांक 22 में 6 और वार्ड क्रमांक 23 में 6 नाम-निर्देशन प्राप्त हुये है। जिनकी संवीक्षा जांच 20 जून को होगी।
आज ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 19 जून 2022/विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक श्री पीएस तोमर ने बताया है कि 220 केव्ही जडेरूआ उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 केव्ही फीडर पर टेकरी नूरावाद से रिठौरा, बानमौर तक रोड़ सिफि्ंटग कार्य कराये जाने के कारण 20 जून को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक पिलुआ, बिचौला, मदनबसई, गिरगौनी, लोलकपुर, खेरा गांव, कुतवार, भैंसोरा, अरदौनी बमारोली, विसेंठा क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को वटेश्वरा में
मुरैना 19 जून 2022/कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में आयुष विभाग मुरैना के सहयोग से आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को प्रातः काल वटेश्वरा महादेव मंदिर में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः काल 6.20 बजे सहभागी उपस्थित उपरांत 6.30 से 6.40 मुख्यमंत्री म.प्र. का उदबोधन एवं 6.40 से 7.00 तक प्रधानमंत्री का उद्बोधन के उपरांत 7 बजे से योग अभ्यास आयोजित प्रारम्भ होगा।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का समापन आज
मुरैना 19 जून 2022/खेल और युवा कल्याण विभाग मुरैना के तत्वाधान में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से प्रारंभ किया गया था, जिसका समापन 20 जून को पुलिस लाईन स्थित टेनिस कोर्ट पर सायं 5 बजे किया जायेगा।