भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुरैना ने टी शर्ट एवम् कैप वितरण का आयोजन किया

कार्यक्रम में श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल वरिष्ठ उद्योगपति चेयरमैन बि बीआर इंडस्ट्रीज ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड बामोर जिला मुरैना एवं जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुरैना ने अध्यक्षता की


मुरैना। आज दिनांक 18-06-2022 को शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन मुरैना पर निः शुल्क शीतल पेय जल सेवा शिविर मे सहभागी टी शर्ट एवं कैप वितरण आर एस इंडस्ट्रीजमुरैना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल वरिष्ठ उद्योगपति चेयरमैन बि बीआर इंडस्ट्रीज ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड बामोर जिला मुरैना एवं जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुरैना ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायण हरि गुप्ता वरिष्ठ उद्योगपति चेयरमैन आर एस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ए बी रोड मुरैना श्री ओ पी गुप्ता प्रदेशउपाध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य भारत स्काउट गाइड संजीव जिंदल युवा उद्योगपति जिला अध्यक्ष मिलर्स एसोसिएशन जिला मुरैना डायरेक्टर बी आर OlLs industries private limited बानमोर जिला मुरैना गौरव गुप्ता युवा उद्योगपति जिला सचिव मुरैना जिला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं आर एस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड managing director जे पी कौशिक राष्ट्रीय लीडर ट्रेलर l&t द्वारा संघ मुरैना के कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी गयी। तथा जल सेवा शिविर की जानकारी श्री जे पी श्री मूलचंद गॉड राष्ट्रीय लीडर ट्रेलर al&t वीर सिंह यादव राज्य सहायक संगठन आयुक्त चंबल आज उपस्थित एवं मंचासीन थे मुरैना शीतल जल सेवा रेलवे स्टेशन वर्ष 2022 शिविर प्रतिवेदन शिविर संचालक श्री अमृत लाल यादव व्याख्याता द्वारा शिविर के संबंध में पूरी रूप रेखा रखते बताया गया कि इस जल सेवा में सभी साथी बराबर के भागीदार हैं।। अध्यक्ष महोदय श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल द्वारा उदबोधन देते हुए की में आपके इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर खुद को गोरबन्वित महसूस कर रहा हूँ जिला संघ के सभी पदाधिकारी इस जल सेवा में सेवा देने वाले सेवर्थि धन्यवाद के पात्र है। इस कार्यक्रम का संचालक श्री मुरारी लाल मावई द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्काउट में सर्वश्री हरिओम तिवारी रवि शर्मा मुन्ना लाल शर्मा देवेश उपाध्याय राधेश्याम शर्मा राकेश सिंघल देवेश गुप्ता कृष्णा पचोरी श्री प्रांशु पाराशर एवम् 50 सेवर्थि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला सचिव डॉ राकेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर