सिटी कोतवाली पुलिस ने दबोचे दो आरोपी जिनके कब्जे से एक रिवाल्वर व अवैध कट्टा बरामद



मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास, एडीटर। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के द्वारा नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जिले में संपत्ति संबंधी एवं फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों का पालन करते हुए एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अतुल सिंह के द्वारा भी दिशा निर्देश दिए गए थे। कि उक्त निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन के द्वारा अपनी टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर 21 जून 2022 को मुख्य स्थान पर दुर्गापुरी कॉलोनी शिकारपुर रोड मुरैना के पास एक आरोपी निवासी होमगार्ड कार्यालय के पास थाना सिविल लाइन मुरैना को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे बदमाश को बनखंडी मंदिर के पास मुरैना से आरोपी ग्राम दीपेरा थाना जौरा जिला मुरैना 32 बोर की रिवाल्वर व राउंड के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अपने अपने तरीके से धर दबोचा है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 -27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है एवं आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की लिए पूछताछ की जा रही है। जब्त मसरूका मे आरोपियों के कब्जे से एक 315 का कट्टा व एक जिंदा राउंड, 32 बोर की रिवाल्वर बरामद किए हैं कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली योगेंद्र सिंह जादौन एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर