परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग वर्जित रहेगा -प्रेक्षक



प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने नील वर्ल्ड स्कूल का किया निरीक्षण

मुरैना से शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। राज्य वन सेवा आयोग की परीक्षा के लिये प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा को नियुक्त किया है। श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने परीक्षा के एक दिन पूर्व नील वर्ल्ड स्कूल का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग वर्जित रहेगा। कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। इस अवसर नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, पुरात्तव अधिकारी श्री अशोक शर्मा उपस्थित थे। 

 प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 94251-09437 रहेगा। प्रेक्षक श्री मिश्रा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 1 में ठहरें हुये है। लोकसेवा आयोग की परीक्षा 19 जून रविवार को दो पालियां में आयोजित की जायेगी। परीक्षा के संबंध में किसी भी अभ्यर्थी को कोई समस्या हो तो मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर सूचित कर सकता है। प्रेक्षक श्री मिश्रा की ई-मेल आईडी उपेतंता13/हउंपसण्बवउ पर भी गोपनीय सूचना दे सकता है। 

महापौर पद के लिये आज 6 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त : ममता, मीना ने पुनः नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया 

मुरैना 18 जून 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिये अंतिम दिन नगर निगम मुरैना के महापौर पद के लिये 6 नाम-निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री बी.कार्तिकेयन को प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री रोशन कुमार सिंह मौजूद थे। 

 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिये आरती पत्नि संजय, रितिका पत्नि राजेन्द्र प्रसाद सोलंकी, ललिता पत्नि पवन जाटव, अनीता पत्नि हितेन्द्र चौधरी ने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये, जबकि मीना पत्नि मुकेश और ममता पत्नि रमाकांत ने पुनः नाम-निर्देशन पत्र आज दाखिल किया। इस प्रकार महापौर पद के लिये अभी तक कुल 7 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है। 

नगर निगम मुरैना के पार्षद पद पद हेतु शुक्रवार को 114 नाम-निर्देशन दाखिल हुये 

मुरैना 18 जून 2022/ नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 1 से 47 तक पार्षद पद हेतु 17 जून शुक्रवार को 114 नाम-निर्देशन प्राप्त हुये। 

 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से मिथलेश/सुभाष, वार्ड क्रमांक 2 प्रीति/विनोद, उर्मिला देवी/रामदास, श्रीमती रजनी पत्नि नीलेश, ऊषा पत्नि दीवान, शशी पत्नि मेवाराम, वार्ड क्रमांक 4 से गिर्राज/दयाकिशन, बैनीराम/हंसराज, अरविन्द सिंह/फूलसिंह, सत्यदेव/रामहेत सिंह, वार्ड क्रमांक 5 से आयशा/राजकुमार, वार्ड क्रमांक 6 से सरस्वती महान/राहुल महान, रामरती/रमेश, वार्ड क्रमांक 7 पूजा शुक्ला/पवन शुक्ला, मिथलेश/रणवीर, काजल यादव/गौरव यादव, सरोज/कल्याण, वार्ड क्रमांक 8 से वसंती/जगदीश, कलावती/रमेश, वार्ड क्रमांक 9 से चमेली/सुरेन्द्र सिंह, भारती/रंछोर, उर्मिला/धीरसिंह, वार्ड क्रमांक 10 से रेखा/वनवारी, प्रेमवती/रमेश, रिद्दी/अभिषेक, वार्ड क्रमांक 11 से नागेन्द्र/सिताव सिंह, गिर्राज/रामअवतार सिंह तोमर, वार्ड क्रमांक 12 से पिंकी/राजेन्द्र शर्मा, पूनम/पवन अग्रवाल, निशा/संजय, बबीता/उपेन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 14 से रामवीर/रामसिंह यादव, गुड्डी/दशरथ, युवराज/रमेश, दिनेश/रामौतार राठौर, वार्ड क्रमांक 15 से मुन्ना/बदूल, शिवम/महेश दुबे, दिलीप/रामभरोषी राठौर, चतुर/सुमेर सिंह, वार्ड क्रमांक 16 से रवीकांत/लक्ष्मीनारायण गुप्ता, वार्ड क्रमांक 17 से कन्हैयालाल/पूरन सिंह, कोकसिंह पुत्र सुमेर सिंह यादव, वार्ड क्रमांक 18 से खुशबू/लोकेन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 20 से कृष्णा/धर्मेन्द्र, राजकुमारी/धर्मेन्द्र, ज्योति/देवेन्द्र सिंह सोलंकी, वार्ड क्रमांक 21 से विजय/रामसेवक, मनोज/मुरारीलाल शर्मा, रविन्द्र/दर्शन सिंह, वार्ड क्रमांक 22 से आशा/अशोक, शायदा बानो/अरबाज खांन, वार्ड क्रमांक 23 से बबीता/श्रीगोपाल गुप्ता ने नाम-निर्देशन पत्र कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री रोशन कुमार सिंह को प्रस्तुत किये। 

 इसी प्रकार वार्ड क्रमांक बतिया/केदार सिंह, पुष्पा/नरेश यादव, वार्ड क्रमांक 25 से अशोक कुमार/भगरीदास, वार्ड क्रमांक 26 से मनीष/मोतीराम, ब्रजेश/काशीराम, रामवीर सिंह/हरीलाल, निरंजन/आशाराम, वार्ड क्रमांक 27 से सुनील उपाध्याय/देवीराम, ब्रजेश/ग्याराम सिंह डंडोतिया, पूजा/संजीव शर्मा, वार्ड क्रमांक 28 से राजू/भरोषीलाल, नरेश/अतर सिंह, मुरारी/गंगाराम, वार्ड क्रमांक 29 से नर्मदा/रामलखन, चमेली देवी/बलवीर, महादेवी/बैजनाथ सिंह, वार्ड क्रमांक 30 से मनी/नरोत्तम, सीमा/महावीर माहौर, कलावती/हीरालाल, लक्ष्मी/बैजनाथ, महादेवी/बैजनाथ सिंह, गीता/हरीसिंह, वार्ड क्रमांक 31 से दिनेश/पीतम सिंह तोमर, अनूप/रामकृष्ण, उमेश/अमृतलाल यादव, वार्ड क्रमांक 32 से रेखा/रामनरेश, वार्ड क्रमांक 34 से मीना सिंह/गर सिंह सिकरवार, गिर्राज/रामप्रसाद प्रजापति, वार्ड क्रमांक 35 से नीरज/भरोषीलाल, प्रमोद/रूपसिंह यादव, वार्ड क्रमांक 36 से नर्मदा/भूपेन्द्र सिंह, संध्या/शेलेन्द्र, मुबीना खांन/सब्बीर खांन, वार्ड क्रमांक 37 से रचना/शेलेन्द्र, सुनीता/नरोत्तम, वार्ड क्रमांक 38 से शोभा शिवहरे/अशोक शिवहरे, वार्ड क्रमांक 40 से उर्मिला/हंसराज, वार्ड क्रमांक 41 से ममता/रामपाल प्रजापति, प्राग देवी/जगदीश, मनीषा/सोनेन्द्र प्रजापति, वार्ड क्रमांक 42 से उर्मिला/गर सिंह, मालती देवी/रविन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 43 से गुड्डी/जितेन्द्र, कोमेश/जवान सिंह, नीरज/योगेन्द्र सिंह, जनकश्री/बकीला सिंह, गुड्डी बाई/बासुदेव, वार्ड क्रमांक 44 से प्रदीप सिंह/शिवसिंह जादौन, वार्ड क्रमांक 45 से राधेश्याम/केशव सिंह गुर्जर, देवेन्द्र सिंह/बद्रीसिंह, राघेवन्द्र सिंह यादव/माधव सिंह यादव, रामजीत/पवन सिंह, वार्ड क्रमांक 46 से बदन सिंह/फतेह सिंह, रबी यादव/उत्तम सिंह यादव, शिशुपाल सिंह यादव/उम्मेद सिंह, भरत सिंह/जगन्नाथ सिंह, महेन्द्र सिंह/मिश्री लाल और वार्ड क्रमांक 47 से मोतीराम/मोहनलाल, पुष्पा/उत्तम मित्तल, रामदास/श्यामलाल, संजय/हरिराम लोखरे, केशव सिंह/बद्रीप्रसाद ने नाम-निर्देशन पत्र अपर कलेक्टर न्यायालय में शुक्रवार को प्रस्तुत किये। 

राज्य सेवा एवं वन राज्य सेवा की परीक्षा आज 17 केन्द्रों पर होगी 

मुरैना 18 जून 2022/राज्य सेवा एवं वन राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 मुरैना जिले में 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा दो चरणों में की जायेगी, प्रथम चरण प्रातः 10 से 12 बजे तक द्वितीय चरण 2ः15 से 4ः15 बजे तक होगा। 

 कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मुरैना शहर में 17 परीक्षा केन्द्र बनाये है। इन परीक्षा केन्द्रों पर दो नोडल अधिकारी भ्रमण कर परीक्षा को सम्पन्न करायेंगे। जिसमें एमजी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना, ऋषि गालव महाविद्यालय जौरा खुर्द एबी रोड़ मुरैना, इम्मानुअल हायर सेकेण्डरी स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर रोड़ मुरैना, नील वर्ल्ड स्कूल टीआरपुरम मुरैना, पंडित श्यामचरण उपाध्याय विद्यालय जौरा रोड़ मुरैना, विक्टर कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल एबी रोड़ करूआ, शासकीय आईटीआई एबी रोड़ टेकरी, सेन्ट मेरी स्कूल एबी रोड़ मुरैना, एक्सीलेंस पीजी कॉलेज जौरा रोड़ मुरैना के लिये अनुविभागीय अधिकारी मुरैना श्री एसएल शाक्य को नियुक्त किया है।      

 शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल गणेशपुरा मुरैना, गंगा पब्लिक स्कूल सब्जी मंड़ी रोड़ मुरैना, शासकीय वॉयस हायर सेकेण्डरी स्कूल पानी की टंकी गणेशपुरा मुरैना, शासकीय जीडी जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना, शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना, शासकीय एमएलबी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल नंबर-1 गर्ल्स स्कूल रोड़ दत्तपुरा मुरैना, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बड़ोखर अम्बाह रोड़ मुरैना, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन परीक्षा परीक्षा केन्द्रों के लिये नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन को नियुक्त किया है। कलेक्टर ने इन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने साथ एक-एक वीडियोग्राफर लेकर प्रातः 8 बजे से परीक्षा केन्द्रों के लिये व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर