भयावह कोरोना का एक वर्ष पूर्ण ग्वालियर पुलिस कप्तान ने मनाया सोनू का जन्मदिवस दी बधाई
ग्वालियर। आज से लगभग एक वर्ष पूर्व इसी समय हम कोरोना की द्वितीय लहर की त्रासदी से हम गुजर रहे थे l
मुझे याद है ऑक्सिजन गैस सिलेंडरो की व्यवस्था करते हुए इसी दौरान मैं भी संक्रमित हो गया था संक्रमण फेफड़ों तक चला गया और कुछ समय अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती भी रहना पड़ा l
उन पाँच दिनो में सोनू ने मेडिकल अटेंडेंट के अपने दायित्व को बखूबी निभाया एवं इंजेक्शन लगाने से लेकर बॉडी के सारे पैरामीटर चेक करने का कार्य अत्यंत तन्मयता से किया।
आज पता चला सोनू का जन्मदिन है फ़ोन किया तो फूलबाग के पास ही थे जाकर शुभकामनाएँ दी l
दरअसल मन कर रहा था सोनू के जन्मदिवस के माध्यम से डॉक्टर भसीन समेत इस शहर के समस्त डाक्टर्ज़ एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ का पुनः धन्यवाद देने का जिन्होंने सैकड़ों जाने बचाई थी।