"अग्निपथ योजना" के विरोध में किसान सभा ने राष्ट्रपति के नाम दिया तहसीलदार को ज्ञापन
कैलारस/मुरैना/शैलेंद्र श्रीवास, एडीटर। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सैन्य बलों में 4 साल की भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार श्री भरत कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों की ओर से मांग की गई है कि यह सैन्य बलों में 4 साल की भर्ती की योजना पूरी तरह अनुचित है। इसे तत्काल वापिस लेने की कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके जरिए सैन्य बलों में ठेका प्रथा लागू करने की कोशिश की जा रही है। इससे देश की सुरक्षा भी प्रभावित होगी और यह बेरोजगार युवाओं के साथ क्रूर मजाक साबित होगा। एक ओर सरकार द्वारा प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की घोषणा की गई थी दूसरी ओर कोरोना के 2 वर्षों के बाद भी रोजगार देने के बजाय सैन्य बलों में अग्निपथ योजना के नाम पर महज 25 हजार युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जा रहा है। यह युवाओं के साथ तो नाइंसाफी है ही, साथ ही देश की सुरक्षा के भी खिलवाड़ है। किसानों एवं खेत मजदूर संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया है। आगे आने वाले दिनों में 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करने का भी 500 संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया है। ज्ञापन देने की कार्यवाही का नेतृत्व मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष- अशोक तिवारी, युवा नेता महेश प्रजापति, नरहरी शर्मा आदि ने किया । आगामी दिनों में चुनावों के बाद व्यापक संघर्ष की कार्रवाई की जाएगी।