मतदाताओं को जागरुक करने कलेक्टर ने चलाई साइकिल
सतना 03 जून 2022/विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने शुक्रवार की प्रातः मतदाता जागरुकता अभियान (सेंस) की गतिविधियों के तहत सतना शहर में निकाली गई साईकिल रैली में स्वयं साइकिल चलाकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर सेंस की गतिविधियों के अंतर्गत निकाली गई यह साइकिल रैली शहर के नगर निगम ऑफिस मुख्त्यारंगज से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों सर्किट हाउस चौराहा, स्टेशन रोड, कोतवाली, कलेक्ट्रेट होकर धवारी चौराहे से सिविल लाईन चौराहा होते हुये चौपाटी पर समाप्त हुई। चौपाटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने अधिकारियों और उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुये कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। अभी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। इन दोनो निर्वाचन में मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर अपने क्षेत्र के विकास के लिये योग्य प्रतिनिधि चयन करने में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होने अपील करते हुये कहा है कि जो लोग अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और जिनका मतदाता सूची में नाम जुड़ चुका है, ऐसे मतदाता मतदान जरुर करें एवं अपने परिवाजनों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने अधिकारियों और आमजन को मतदाता की शपथ दिलाई कि ‘‘हम शपथ लेते हैं कि लोकतांत्रिक परंपराओं कि मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक आयुक्त भूपेन्द्र देव परमार, अतिक्रमण प्रभारी रमाकांत शुक्ला सहित शहर के आमजन, विद्यालयीन छात्रगण उपस्थित रहे।