प्रजातंत्र में चुनाव एक जटिल और लम्बी प्रक्रिया है






फरीदावाद। प्रजातंत्र में चुनाव एक जटिल और लम्बी प्रक्रिया है, सब लोग एक त्योहार की तैय्यारी की तरह जुट जाते हैं ! बुजुर्गों और बच्चों में वोट डालने का जोश देखते ही बनता है !चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस अवसर पर ट्रैफिक आईजी डा. राजश्री सिंह जी मौजूद थी। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि गौरवान्वित महसूस करते हैं और निर्वाचन आयोग के अधिकारी संतुष्टि से लम्बी साँस लेते हैं कि सब कुछ कुशलता से सम्पन्न हो गया ! झज्जर और बहादुरगढ़ में पुलिस पर्यवेक्षक के तौर पे मुझे बहुत अच्छा लगा ! इस से पहले बिहार , उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में पुलिस ऑबज़रवर के तौर पे काम किया है ! इस बार अनुभव कुछ अलग था !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर