ब्रह्माकुमारी द्वारा निकाली गई नशामुक्ति रैली
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। दिनांक 26 मई 2022 अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में एवं 75आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र मुरैना के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिस रैली को केंद्र प्रभारी बीके रेखा बहन जी एवं पूर्व सीएमएचओ डॉ आर सी बंदिल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली केंद्र से निकलकर एमएस रोड होते हुए पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चलकर नैनागढ़ रोड पर पहुंचे और वहां से होते हुए वापस केंद्र पर समापन हुआ रैली द्वारा आम जनता को नारे के द्वारा बैनर के द्वारा अपील की गई किसी भी प्रकार का नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है अतः सभी लोगों से अपील की जाती है शराब, सिगरेट, तंबाकू, चरस ,गांजा इत्यादि नसों का उपयोग ना करें और अपने जीवन को सफल बनाएं रैली का सफल संचालन बीके रितिका बहन के नेतृत्व में किया गया। रैली के प्रारंभ में केंद्र के सभागार में केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके रेखा बहन जी द्वारा एवं पूर्व चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी भाई बहनों को शपथ दिलाई गई कि वह स्वयं व अपने रिश्तेदारों सहित नसे से दूर रहेंग !