मुरैना। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र मुरैना पर प्रातः 8:30 बजे आयोजित किया गया प्रारंभ में बीएस तोमर जिला खाद्य अधिकारी, संध्या सुरभि कवित्री एवं केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखाबेन जी मंचासीन हुए सभी का चंदन टीका पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया इसी क्रम में सर्वप्रथम बीएस तोमर द्वारा पर्यावरण कैसे सुरक्षित रखा जा सके के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें की वृक्षारोपण के ऊपर बहुत प्रकाश डाला वृक्ष है तो जहान है वरना दुनिया बिरान है तदुपरांत श्रीमती संध्या सुरभि द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि मानव को एक पौधा अपने जन्मदिन पर अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी प्रचुर रहेगी उन्होंने एक कविता पाठ भी किया जिसमें यही समझाइस दी धरती की है यही पुकार वृक्ष लगाओ बारंबार इसके पश्चात केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखा बहन जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के ऊपर यह भी बताया आज के दिन कल्पतरू प्रोग्राम अभी शुभारंभ करना है और उसमें अपील की गई कि हम सभी लोगों को 40 लाख पूरे देश में लगाने हैं उसके हिसाब से लगभग एक पौधा हर भाई बहन को लगाना होगा तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी और अन्य लोगों को भी वृक्ष लगाने की प्रेरणा मिलेगी।
5 जून 2022 को पूर्व से घोषित ग्राम विकास प्रभाग द्वारा गांव में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भर किसान अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें अतिथियों को आत्मनिर्भर किसान का पट्टा डाला गया कैप लगाकर तथा दीप प्रज्वलन किया गया दीप प्रज्वलन उपरांत स्वागत डांस किया गया परंपरा अनुसार केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी रेखा बहन जी द्वारा ब्रह्मा कुमारी रितिका बहन को कलस दिया गया भाई दया शंकर जी को झंडा सौंपा गया कलस जो की यात्रा का प्रतीक होता है उससे एवं बाबा के झंडे से अभियान को यात्रा स्वरूप प्रदान किया गया अंत मैं बताया कि सभी भाइ बहने अभियान निकालेंगे और गांव गांव में संदेश देंगे की किसान आत्मनिर्भर कैसे बने इसी के साथ उन्होंने आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया तथा सभागार में उपस्थित भाई बहनों का आभार प्रदर्शित किया