नगर परिषद् बानमोर के सीएमओ ने दिए सफाई के निर्देश

बानमोर/मुरैना। नगर परिषद् बानमोर के द्वारा नगर को साफ व स्वच्छ बनाऐ जानें हेतु  सफाई अभियान चलाया गया है। आज  नगर के वार्ड क्र 06 भगीता का पुरा से व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुई नाली सफाई की शिकायत को नगर परिषद बानमोर  के सीएमओ एस एस यादव के द्वारा निर्देशित किया गया। जिस पर नगर परिषद के सफाई मित्रों द्वारा नाले समस्या का समाधान किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर