त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये चल रहे प्रशिक्षण का प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने किया अवलोकन
मुरैना 09 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मुरैना जिले के लिये प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने गुरूवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना पहुंचकर चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा सहित समस्त मास्टर ट्रेनर्स मौजूद थे।
प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तिथियां जारी कर दी गई है। जिसके लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 7 जून से 11 जून 2022 तक पीठासीन अधिकारी और पी-1 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदान दल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान दल अपनी भूमिका निभाने के लिये प्रशिक्षण में हर बिन्दु को गंभीरता से ग्रहण करें। पता नहीं चुनाव में कोन से बिन्दु पर गंभीर समस्या का निराकरण करना पड़े।
नाम वापसी होगी आज
मुरैना 09 जून 2022/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 30 मई से 6 जून तक नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये थे, जिनकी संवीक्षा जांच 7 जून को की गई थी। संवीक्षा जांच के बाद नाम वापसी 10 जून को प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। इसके बाद शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया है कि 10 जून को अपरान्ह 3 बजे के पश्चात् सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे, जिसके लिये जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कलेक्ट्रेट भवन मुरैना, जनपद सदस्य के लिये संबंधित तहसील भवन परिसर, सरपंच व पंच के लिये यह कार्य संबंधित जनपद कार्यालयों में होगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का मतदान 25 जून को अम्बाह, पोरसा, द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई को मुरैना, जौरा एवं तृतीय चरण का मतदान 8 जुलाई को कैलारस, पहाड़गढ़ और सबलगढ़ में प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतगणना ब्लॉक स्तर पर होगी, जिसमें प्रथम चरण की मतगणना 28 जून को, द्वितीय चरण की मतगणना 4 जुलाई को और तृतीय चरण की मतगणना 11 जुलाई को खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 8 बजे से होगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से होगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को, जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे से होगी।
मतदाता जागरूकता अभियान की बनायें सुनियोजित कार्य-योजना
मुरैना 09 जून 2022/राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की सुनियोजित कार्य-योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कराई गयी गतिविधियों की जानकारी आयोग को भेजें। विस्तृत कार्य-योजना आयोग द्वारा सभी जिलों को भेजी गयी है। इसी के आधार पर जिला स्तर की कार्य-योजना बनायें।
प्रचार-प्रसार के लिए लक्ष्य
श्री सिंह ने कहा है कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाना, मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करना है। अभियान में मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना, महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित करना, जिन मतदान केन्द्रों पर विगत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के प्रयास करना, मतदाता सहायता केंद्रों की वार्ड अथवा मतदान केन्द्र स्तर पर स्थापना करना, संवदेनशील मतदान केन्द्रों में प्रशासन द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देना, मतदाताओं को मतदान के मूल्य तथा लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के प्रति जागरूक करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराना और आयोग द्वारा किये गये नवाचारों एवं नियम निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराना है।
पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों, इसके लिए सभी प्रबंध किये जायें
मुरैना 09 जून 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत आम नर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिये सभी प्रबंध समय रहते कर लिए जायें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने गत दिवस निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम नर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों, इसके लिये सभी एहतियाती प्रबंध किये जायें। उन्होंने कहा है कि समस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया करें। निरीक्षण के दौरान जिन मतदान केन्द्रों में मरम्मत कार्य अथवा सुधार कार्य की आवश्यकता है, उनमें तत्काल कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों पर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। मतदान कराने पहुँचे दल को मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ भ्रमण करें। उन्होंने कहा है कि सभी मतदान केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंधन हो और कानून व्यवस्था की दृष्टि से राजस्व व पुलिस अधिकारी संयुक्त कार्रवाई करें।