अंबाह तहसीलदार के वाहन पर पत्थर फेंकने वाले आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

 



मुरैना/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 का मतदान प्रथम चरण अंबाह, पोरसा विकासखंड के अंतर्गत 25 जून को संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद अंबाह विकासखंड के गूंजबंधा में पार्टियों को रवाना करते समय तहसीलदार श्री राजकुमार नागौरिया के वाहन पर पत्थर फेंके गये थे। इस संबंध में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन में अंबाह एसडीएम श्री राजीव समाधिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के नेतृत्व में गूंजबंधा के भूरा पुत्र महेन्द्र परमार और पिंकू पुत्र हीरा सिंह परमार के घरों पर बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। पूरा गांव पुलिस की छावनी बना दिया गया। 

 एसडीएम अंबाह श्री राजीव समाधिया ने बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार पिंकू पुत्र हीरा और भूरा पुत्र महेन्द्र परमार द्वारा घर अवैध भूमि में बनाये गये थे, जिन पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। विदित है कि विगत 25 जून को मतदान दल मतदान संपन्न कराने के बाद खंड मुख्यालय के लिये रवाना हो रहे थे। उस समय भूरा पुत्र महेन्द्र सिंह परमार के द्वारा भीड़ को उत्तेजित किया गया जिस कारण तहसीलदार के वाहन पर लोगों द्वारा पत्थर फेंके गये थे। जिसमें कई लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये हैं। 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की मतगणना 28 जून को 

दोनों विकासखंडों में लगेंगी 25-25 टेबिलें

मतगणना दो पालियों में होगी

मुरैना/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत अंबाह पोरसा का मतदान 25 जून को संपन्न हुआ। इसकी मतगणना 28 जून को खंड मुख्याल्य पर की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मागर्दशन में रिटर्निंग ऑफीसर श्री राजीव समाधिया ने बताया कि दोनों विकासखंडों की मतगणना खंड मुख्यालय स्तर पर अलग अलग होगी प्रत्येक विकासखंड स्तर पर मतगणना के लिये 25-25 टेबिलें लगाई जायेंगी। इन टेबिलों पर पोलिंग पार्टी के पीठासीन अधिकारी, पी-1 और पी-2 उपस्थित होकर उन्हीं मतदान केन्द्रों की मतगणना करायेंगे जिन्होंने मतदान कराया था। 

 डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव समाधिया ने बताया कि चुनाव आयोग निर्देशन में मतगणना 28 जून को अंबाह विकासखंड की पीजी कॉलेज अंबाह और पोरसा की शिवम कॉलेज पोरसा में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना जनपद सदस्य पद के हिसाब से टेबिलें 25-25 लगाई जायेंगी उसमें क्रमानुसार प्रारंभिक मतदान केन्द्र की टीम द्वार अपनी टेबिल पर पहुंचकर मतगणना करेंगे। दूसरा चरण मतगणना का दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। डिप्टी कलेक्टर श्री समाधिया ने मतगणना टीम को सूचित किया है कि प्रथम चरण वाले प्रातः 6 बजे और द्वितीय चरण वाले दोपहर के समय अपने अपने विकासखंड स्तर पर मतगणना के लिये उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि मतगणना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। मतगणना के लिये 150-150 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

निर्वाचन व्यय रजिस्टर का तीन बार अवलोकन 

मुरैना/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय 2022 के लिये व्यय का लेखा जोखा महापौर एवं पार्षद पद के लिये निर्धारित किया है इसके लिये अभ्यर्थी को तीन बार व्यय रजिस्टर का अवलोकन कराना होगा। उन्होंने बताया कि उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम के घोषणा की तारीख तक उसके मध्य उसके एजेंट द्वारा उपव्यक्त या प्राधिकृत किये गये सभी व्ययों का पृथक एवं सभी लेखा रखने, पृथक से बैंक खाता खोला जाना है। अभ्यर्थी द्वारा सभी व्यय किसी बैंक खाते के माध्यम से किये जायेंगे। व्यय का सही लेखा आपको प्रदाय निर्वाचन व्यय रजिस्टर लेखा में रखा जाना है। पार्षद पद हेतु अधिकतम व्यय सीमा महापौर पद हेतु 15 लाख रूपये, पार्षद पद हेतु 1 लाख रूपये निर्धारित है। 

 उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक के लिये प्रथम निरीक्षण की तिथी 27 जून, द्वितीय निरीक्षण की तिथी 3 जुलाई एवं तृतीय निरीक्षण की तिथी 8 जुलाई निर्धारित की है। वार्ड क्रमांक 9 से 16 तक प्रथम निरीक्षण 28 जून को द्वितीय निरीक्षण 1 जुलाई को तृतीय निरीक्षण 9 जुलाई को वार्ड क्रमांक 17 से 23 तक प्रथम निरीक्षण 29 जून को द्वितीय जून को, द्वितीय निरीक्षण 5 जुलाई को, तृतीय निरीक्षण 10 जुलाई को नगर निगम मीटिंग हॉल में अपना व्यय रजिस्टर लेखादल क्रमांक 1 को अवलोकन कराना होगा। 

 इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 24 से 31 तक का प्रथम निरीक्षण 27 जून को, द्वितीय निरीक्षण 3 जुलाई एवं तृतीय निरीक्षण 8 जुलाई को, वार्ड क्रमांक 32 से 39 तक प्रथम निरीक्षण 28 जून को, द्वितीय निरीक्षण 4 जुलाई एवं तृतीय निरीक्षण 9 जुलाई को और वार्ड क्रमांक 40 से 47 तक प्रथम निरीक्षण 29 जून को, द्वितीय निरीक्षण 5 जुलाई एवं तृतीय निरीक्षण 10 जुलाई को व्यय लेखा रजिस्टर नगर निगम के मीटिंग हॉल मुरैना में लेखादल क्रमांक 2 को प्रस्तुत करना होगा। 

महापौर पद के लिये व्यय का अवलोकन इन तिथियों में कराना होगा 

मुरैना/शैलेंद्र श्रीवास एडीटर। राज्य निर्वाचन 2022 के तहत महापौर पद के लिये व्यय का संधारण करने के निर्देश दिये हैं जिसमें महापौर पद के लिये होने वाले व्यय का अवलोकन तीन तिथियों में कराना अनिवार्य रहेगा। 

 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार माहपौर पद के प्रत्याशी को प्रथम व्यय रजिस्टर 27 जून को, 4 जुलाई को और 10 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे जिला पंचायत नवीन भवन चंबल कॉलोनी के पीछे मुरैना के कक्ष क्रमांक 6 में उक्त दिनांकों में उपस्थित होकर कराना होगा। मार्गदर्शन हेतु मोबाइल नंबर 8989416566 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। 

 महापौर पद के प्रत्याशी श्रीमती ममता मौर्य, श्रीमती मीना मुकेश जाटव, श्रीमती शारदा राजेन्द्र प्रसाद सोलंकी, श्रीमती ललिता पवन, श्रीमती अनीता चौधरी और कुमारी रितिका सोलंकी को व्यय का लेखा जोखा निर्धारित तिथियों में अवलोकन कराना अनिवार्य रहेगा। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर