एक नेक काम रोज: कैलारस थाना पुलिस ने गुम हुए बच्चे को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा
कैलारस/ मुरैना। कैलारस थाना पुलिस के द्वारा गुम हुए 5 साल के बच्चे को ढूंढ निकाला है या घटना 9 जून को घटित हुई थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने कैलारस थाना पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को खोज निकाला है परिजनों को सकुशल सौंप दिया है। उक्त घटना की जानकारी कैलाश थाना पुलिस के द्वारा दी गई है कि आज दिनांक आज दिनांक 09.06.22 को एक 5 साल का बच्चा जिसका का नाम अनीकेश पुत्र पप्पन प्रजापति निवासी शुकुलपुरा चौखटा थाना बागचीनी था जो गुम हो गया था जो कैलारस पुलिस द्वारा आज उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। सरहनीय भुमिका में उ नि राम गुप्ता, प्रआर 99 बदन सिंह, आर 745 रोहित घनघोरिया योगदान रहा है।